49+ Vishwakarma Puja Best Quotes in Hindi – विश्वकर्मा पूजा बेस्ट कोट्स इन हिंदी

Vishwakarma Puja best Quotes in Hindi: हर साल विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा ही ऐसे देवता हैं, जो हर काल में सृजन के देवता रहे हैं। संपूर्ण सृष्टि में जो भी चीजें सृजनात्मक हैं, जिनसे जीवन संचालित होता है वह सब भगवान विश्कर्मा की देन है। यानी भगवान विश्वकर्मा ही दुनिया के पहले शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर थे।

मान्यता है कि जब ब्रम्हा जी ने सृष्टि की रचना की तो उसे सजाने-संवारने का काम विश्वकर्मा भगवान ने किया था। इसी श्रद्धा भाव से किसी कार्य के निर्माण और सृजन से जुड़े हुए लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करते हैं। इस दिन सभी कारखानों और औद्योगिक संस्थानों में विश्वकर्मा जी की पूजा की जाती है। सोशल मीडिया के जमाने में लोग अपने-अपने अंदाज में एक-दूसरे को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं भी देते हैं। इस साल हम आपके लिए लेकर आए हैं एक से एक मजेदार मैसेज, कोट्स, शायरी, दोहा, श्लोक, वॉलपेपर जिन्हें भेजकर आप दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

Vishwakarma Puja Best Quotes in Hindi

Vishwakarma Puja Best Quotes in Hindi

Vishwakarma Puja Best Quotes in Hindi

जिन्हें कर्म में विश्वास है,
विश्वकर्मा जी उनके पास हैं !
सदकर्म करते रहते हैं वो पावनधरा पर;
शरीर में उनके जब तक अंतिम सांस है !!
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं…

धन,वैभव,सुख–शान्ति देना,
भय,जन–जंजाल से मुक्ति देना।
संकट से लड़ने की शक्ति देना !!
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा…

मिले सहारा आपका जब हमें,
हर गम ज़िंदगी से हो जाएं दूर,
हमेशा रहे हम आपके भक्त !
चमके आपके चेहरे पर नूर !!
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं…

इस दुनिया में छाई है,आपकी ही सुंदर रचना !
सुख और दुख में नाम आपका हरदम जपना !!
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…

तुम हो विश्व के पालन करता,
हमारे हो तुम दुख हरता;
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम !
हर मुश्किल को दूर करते तुम !!

Vishwakarma Puja Best Quotes in Hindi

इसे भी पढ़ें : –

Vishwakarma Puja Quotes

Vishwakarma Puja Best Quotes in Hindi

Vishwakarma Puja Best Quotes in Hindi

हर दुखियारे की विपदा दूर करो,
संकट-मोचन तुम सबके दुख हर !
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले,
मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले !!

करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की,
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की,
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद !
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद !!

विश्वकर्मा की करो जयकार,
करते सदा सबपर उपकार;
इनकी महिमा सबसे है न्यारी !
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी !!
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा…

Vishwakarma Puja Shayari

Vishwakarma Puja Best Quotes in Hindi

Vishwakarma Puja Best Quotes in Hindi

विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है !
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा जी का,
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है !!

धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना !
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा !!

अद्भुत सकल सृष्टि कर्ता,
सत्य ज्ञान सृष्टि हित कर्ता !
अतुल तेज तुम्हरो जगमाही,
कोई विश्वमही जानत नही !!

ओम आधार शक्तपे नम:!
ओम कूमयि नम:!
ओम अनन्तम नम:!
पृथिव्यै नम:!
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई..

ॐ विश्वकर्मणे नमः !
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं !
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं !!
हैप्पी विश्वकर्मा जयंती….

Vishwakarma Puja Wishes

Vishwakarma Puja Best Quotes in Hindi

Vishwakarma Puja Best Quotes in Hindi

विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा,
हो प्रसन्न हम बालक तेरा !
तू सदा इष्ट देव हमारा,
सदा वशो प्रभु मन में हमारा !!
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं….

विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है !
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा जी का,
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है !!
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं…..

मिले सहारा आपका जब हमें,
हर गम ज़िंदगी से हो जाएं दूर !
हमेशा रहे हम आपके भक्त,
चमके आपके चेहरे पर नूर !!
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं…

इस दुनिया में छाई है,आपकी ही सुंदर रचना !
सुख और दुख में नाम आपका हरदम जपना !!
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं….

Vishwakarma Puja Greeting Card

Vishwakarma Puja Best Quotes in Hindi

जिन्हें कर्म में विश्वास है,
विश्वकर्मा जी उनके पास हैं !
सदकर्म करते रहते हैं वो पावनधरा पर,
शरीर में उनके जब तक अंतिम सांस है !!
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा…

विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरा,
हो प्रसन्न हम बालक तेरा !
तू सदा इष्टदेव हमारा,
सदा बसो प्रभु मन में हमारे !!
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

मिले सहारा आपका जब हमें,
हर गम जिन्दगी से हो जाये दूर !
हमेशा रहें हम आपके भक्त,
चमके आपके चेहरे पर नूर !!
विश्वकर्मा जयंती की शुभकानाएं…

निर्बल हैं तुम से बल मांगते,
करुणा के प्रयास से जल मांगते !
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते,
आप से प्रभु हम उन्नति और
तरक्की का आशीष मांगते !!

Happy Vishwakarma Pooja

ॐ विश्वकर्मणे नमः !
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं,
करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं !
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं !!
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं….

भगवान विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है !
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का,
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है !!
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं….

जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा,
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा !
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि,
विज्ञानी कहे अंतर नाहि !!

विश्वकर्मा पूजा के इस पावन अवसर
पर आपको और आपके पूरे परिवार को
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
आपको हर काम पूरा हो,बिजनेस में तरक्की हो,
पूरी हो हर मनोकामना,बनी रहे भगवान विश्वकर्मा की कृपा !!

श्री विश्वकर्मा प्रभु वंदु,
चरण कमल धरी ध्यान !
श्री शंभू बल अरु श्रीप गुण,
दीजे दया निधान !!
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा..!

Rate this post

Leave a Comment