Best Saraswati Puja Shayari : सरस्वती पूजा एक हिन्दू धार्मिक पर्व है जो माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है, जो कई स्थानों पर बसंत पंचमी के रूप में भी जाना जाता है। यह पूजा माता सरस्वती, ज्ञान, कला, संगीत, विद्या, और बुद्धि की देवी की पूजा है। इस पूजा के दिन विद्यार्थियों, कलाकारों, और शिक्षकों द्वारा सरस्वती माता की आराधना की जाती है ताकि उन्हें ज्ञान और कला में उत्तमता प्राप्त हो। विद्यार्थियों ने इस दिन अपनी पढ़ाई की शुरुआत करने का एक शुभ मौका माना जाता है।
अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं एक विशेष रूप में देना चाहते हैं, तो हम लेकर आए हैं आपके लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन Saraswati Puja Shayari, Saraswati puja Quotes, Saraswati puja Status, Saraswati Puja Photos जिसके माध्यम से आप अपने शुभकामनाओं को और भी बेहतरीन बना सकते हैं।
◦•●◉✿✿◉●•◦
Best Saraswati Puja Shayari
तू स्वर की दाता हैं,
तू ही वर्णों की ज्ञाता है!
तुझमे ही नवाते है हम शीश,
हे शारदा मैया दे अपना आशीष!!
हो जाओ तैयार, माँ सरस्वती आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ सरस्वती आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन…
पीले – पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीले और छाये सरसों सी उमंग,
यही दुआ करते है माँ सरस्वती से की,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं…
किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो,
कॉपियां आपके पास हो पढ़ाई दिन रात हो!
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,
माँ सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ हो!!
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
बलबुद्धि विद्या देहु मोहि !
सुनहु सरस्वती मातु!
राम सागर अधम को
आश्रय तू ही देदातु !
आप सब को बसंत पंचमी की बधाई!
फूलों की वर्षा शरद की फुहार,
सूरज की किरणे खुशियों की बहार!
चन्दन की खुशबु अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको बसंत पंचमी का त्योहार!!
हैप्पी बसंत पंचमी
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में खुशी लाएगा अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
रंगों की मस्ती फूलो की बहार
बसंत की पतंगे उड़ने को है बेकरार
थोड़ी सी गर्मी हल्की सी फुआर
बहार का मौसम आने को तैयार
मुबारक हो आपको बसंत पंचमी का त्यौहार
हैप्पी बसंत पंचमी
आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से
विद्या मिले माँ सरस्वती से
दौलत मिले माँ लक्ष्मी से
खिशिया मिले रब से
प्यार मिले सब से यही दुआ है हमारी दिल से
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
वीणा लेकर हाथ मे
सरस्वती हो आपके साथ मे
मिले माँ का आशीर्वाद हर दिन
मुबारक़ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभकामनायें
इसे भी पढ़ें : – होली की शुभकामनाएँ , शायरी, विशेज और कोट्स हिंदी में
Quotation on Saraswati Puja in hindi
सहस शील हृदय में भर दे
जीवन त्याग से भर दे
संयम सत्य स्नेह का वर दे
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी
लेके मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्योहार
आओ हम सब मिलके मनाये
दिल में भर के उमंग और प्यार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी
ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना
जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा लेना
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे
वर्ना बसंत पंचमी में एक पतंग मेरे नाम का भी उड़ा लेना
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
तुम इस कदर मुझमे समा गए हो
जैसे बसंत की रुत में रंग समाये
कहने को तो हो दूर मुझसे ऐ सनम
पर दिल में धड़कन बन रहते हरदम
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनायें
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग
बसंत पंचमी की बधाई
मां सरस्वती का वरदान हो आपको
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार
आपके जीवन में आये सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल
हर काम आपका हो जाये सफल
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनायें
गुरु हमारे जीवन का अहम हिस्सा है !
उनके बिना जिंदगी का सफर अधूरा है !!
इस साल के इस वसंत में ,
आप अनंत खुशी प्यार और उत्साह !
बसंत पंचमी अपने जीवन में रंग भरें ,
हार्दिक बधाई !!
जीवन का यह वसंत !!
आपको अनंत खुशियाँ दे !!
और भी ज्यादा प्यार !!
इसे भी पढ़ें : – गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं हिंदी में
Maa Saraswati Puja Shayari
मौसम नाजुक है !!
चाहतों ने बुलाया है !!
ये कैसे कहें !!
जीत हर मुश्किल से उबरने की ताकत
माँ सरस्वती की कृपा से सभी का कल्याण हो !
अपनी पढ़ाई के प्रति पूरे मन से समर्पित रहें
सपनों को पूरा करने के लिए बनाई ये योजना !!
ज्ञान की धारा सदैव बहती रहे !
सरस्वती माता हर दिन आपके साथ रहें !!
इस पूजा के शुभ अवसर पर !!
आपका जीवन सदैव खुशियों से भरा रहे !!
माँ सरस्वती के आशीर्वाद से सब अच्छा हो !
आपका जीवन सदैव प्रकाश और खुशियों से भरा रहे !!
शुभ सरस्वती पूजा !!
वसंत आ गया है और कोयल खुशियाँ लेकर आई है !
प्यार और पसंद के आसपास मधुर गीत गाएं !!
वसंत के अनेक सुगंधित फूल हैं !!
सरस्वती तुम्हारे साथ हो मैया तुम्हें मिलूँ
हर दिन आशीर्वाद शुभ दिन
यह सरस्वती पूजा का दिन है !!
सरस्वती माँ हमे हर वो विद्या
दे जो हमारे पास नहीं है !
और जो है उस पे चमक दे
जैसे हमारी दुनिया चमक उठे !!
सरस्वती हो आपके साथ मेमिले माँ
का आशीर्वाद हर दिनमुबारक़ हो
आपको सरस्वती पूजा का ये दिन !!
इसे भी पढ़ें : – कृष्णा जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ हिन्दी में
Basant Panchami Shayari Hindi
सरस्वती पूजा का यह मनमोहक उत्सव
जिंदगी में खुशियों का इंतजार बहुत बड़ा है
माँ सरस्वती आपके द्वार पर विराजमान हैं
शुभकामनाएं हमें स्वीकार करें !
हे माँ शारदे तेरी शरण में प्रेम है
दिव्य ज्ञान का भंडार
मन से अज्ञानता का अंधकार दूर हो जाता है
रोशनी की दुनिया अद्भुत है !!
हे माँ शारदे
हमें अज्ञानता से मुक्ति दिलाओ
जय माता दी !
मैंने हर सामान में प्रोडक्ट देखा है
कच्चे रंग की सजावट को देखो
जो माँ सरस्वती और पुस्तकों से प्रेम करते हैं
मैंने उसके चेहरे पर कभी थकान नहीं देखी !
विद्या दायिनी हंस वाहिनी माँ भगवती
हे देवी मैं आपके चरणों में अपना सिर झुकाता हूं
कृपया माँ अपना आशीर्वाद दें
आपका आशीर्वाद सदैव बना रहे !
आपका आशीर्वाद सदैव बना रहे !!
तैयार हो जाओ माँ सरस्वती आने वाली हैं
सजा लो अपना दरबार आने वाली है माँ सरस्वती
तन मन और जीवन पवित्र हो जायेगा
माँ के कदमों की आहट के साथ
आंगन गूंज उठेगा !!
किताबों के साथ रहो
कलम पर हाथ
आपके पास प्रति है
दिन रात पढ़ाई करो
आप जीवन की हर परीक्षा में उत्तीर्ण हों !!
माँ जब भी मैं तुम्हें बुलाता हूँ
बिना मांगे सब कुछ मिल गया !
हे मेरे पापों की माता
मेरा मैं स्वीकार करता हूँ
मुझे मोक्ष दो मेरी माँ
मैं बस यही उम्मीद करता हूं !!
आप वाणी के दाता हैं
आप तो अक्षरों को जानने वाले हैं
मैं केवल आपको ही सिर झुकाता हूं
हे माँ शारदा कृपया मुझे अपना आशीर्वाद दें !
विद्या दायिनी हंस वाहिनी माँ भगवती
मैं आपके चरणों में सिर झुकाता हूं
हे देवी कृपया मुझे आशीर्वाद दें
हे मां अपना आशीर्वाद सदैव देना
आपकी कृपा सदैव बनी रहे !
इसे भी पढ़ें : – Navratri Wishes in Hindi | नवरात्रि की शुभकामनाएँ
सरस्वती पूजा शायरी
माँ हम आपके चरणों में अपना प्रसाद अर्पित करते हैं
कभी नारियल चढ़ाए जाते हैं तो कभी फूल चढ़ाए जाते हैं
और हम आपके दर पर उनसे भरे बैग लाते हैं
माँ सरस्वती के आगमन के इस शुभ अवसर पर
ज्ञान का दीप जलाएं और मनोबल बढ़ाएं !
तैयार हो जाओ माँ सरस्वती आने वाली हैं
सजा लो अपना दरबार
आने वाली है माँ सरस्वती आपका शरीर
मन और जीवन ठीक रहेगा प्रिय माँ
केस्टापो की ध्वनि से गूंज उठेगा आँगन !
किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो,
कॉपियां आपके पास हो पढ़ाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,
माँ सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ हो…
सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएगा खुशी अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार…
फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार…
सरस्वती हो आपके साथ मे,
मिले माँ का आशीर्वाद हर दिन,
मुबारक़ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन…
पीले – पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीले और छाये सरसों सी उमंग,
यही दुआ करते है माँ सरस्वती से की,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग…
विद्या दायिनी, हंस वाहिनी माँ भगवती,
तेरे चरणों में झुकाते है हम शीश,
हे देवी कृपा कर, हे मैया दे अपना आशीष,
सदा रहे अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश…
कमल पुष्प पर आसीत माँ,
देती ज्ञान का सागर माँ,
कहती कीचड़ में भी कमल बनो,
अपने कर्मो से महान बनो…
बसंत पंचमी की आई बहार,
माँ सरस्वती का आशीर्वाद है प्यार।
ग्यान और बुद्धि की बूंदें बरसाएं,
आपके जीवन में सदा रौंगत लाएं।
इसे भी पढ़ें : – Happy Diwali Shayari in Hindi | दिवाली पर शायरी हिंदी
Basant Panchami Shayari
सरस्वती माँ का आशीर्वाद है साथ,
ग्यान और बुद्धि से है भरा आपका मार्ग।
बसंत पंचमी के इस पवित्र दिन पर,
मिले आपको सफलता का आनंद और भाग्य।
फूलों की रंगीनी छाई है सारी,
सरस्वती माँ की ज्यों की छाया है प्यारी।
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर,
मिले आपको ग्यान का उजाला और सफलता की बहार।
माँ सरस्वती की कृपा बनी रहे सदा,
आपके जीवन में हो खुशियों का विशेषाद।
बसंत पंचमी के पावन मौके पर,
हो आपका जीवन खुशियों से भरा और प्यारा।
विद्या की दीप्ति से जगमगाता,
मन का अंधकार को दूर कराता।
सरस्वती माँ का आशीर्वाद सदा,
जीवन को सुखी, सफलता से भर देता।
सरस्वती माँ की कृपा सदा बनी रहे,
हर कठिनाईयों को आसानी से पार करे।
शिक्षा का ज्योति सदा जलता रहे,
सभी को बुद्धि और ज्ञान का अहसास कराए।
सरस्वती पूजा के इस पावन अवसर पर,
आपके जीवन में आए खुशियों का बहार।
ग्यान और बुद्धि से सजे आपके सफर,
सरस्वती माँ का आशीर्वाद बना रहे आपका संगीत सार।
बसंत पंचमी के इस पवित्र दिन,
सरस्वती माँ का आशीर्वाद हो सदा तुम पर बना रहे।
सरस्वती माँ की कृपा से मिले सबको बुद्धि और विद्या,
शुभकामनाएँ हैं हमारी, तुम्हारे साथ हमेशा बना रहे।
पढ़ाई में हो रौंगत, दिल से हो श्रद्धा,
सरस्वती माँ की कृपा रहे सदा हमारे साथ बना रहा।
आपकी मनोकामना हों पूरी,
सरस्वती माँ के आशीर्वाद से जीवन हो सुनहरा और भरा रहे।
इसे भी पढ़ें : – हनुमान जी पर शायरी | Best Hanuman Ji Shayari 2 Line
Saraswati Puja Caption in Hindi
सरस्वती माँ के आगमन के इस पवन अवसर पर,
शुभकामनाएं हैं हमारी, तुम्हारे जीवन को सजीव बना रहे।
सरस्वती माँ की कृपा बनी रहे हमारे साथ,
जीवन में हमेशा हो सफलता का साथ।
बसंत पंचमी के इस पवित्र दिन,
सरस्वती माँ करें आपकी रक्षा और आशीर्वाद दिन-ब-दिन।
विद्या की देवी आई है आपके द्वार,
ग्यान के सागर में बढ़ें आपके प्यार।
बूँदें गिराएं पंचमी की सुबह,
मिले सरस्वती माँ का आशीर्वाद हर पल।
पुस्तकों की मल्लिका हो आपकी दुल्हन,
सरस्वती माँ की कृपा से मिले सदा गुणवत्ता का भ्रमर।
बसंत पंचमी के इस पवित्र दिन,
सरस्वती माँ करें आपका सिर ऊँचा।
ग्यान, बुद्धि, संगीत और कला का सारा ज्ञान,
हमेशा रहे आपके साथ, रूप बना रहे आपका मन।
सरस्वती माँ की कृपा हो आप पर,
आपका हर कार्य हो सर्वस्व पूर्ण।
बूझे रास्तों में मिले आपको राह,
और मिले सफलता का मीठा मेवा।
विद्या की देवी सरस्वती की कृपा बनी रहे,
आपके जीवन को सजीवन सर्ग में बदले।
आपको मिले बुद्धि, शक्ति, और योग्यता,
सदा बना रहे आपका जीवन खुशियों से भरा।
सरस्वती माँ की आराधना में,
आपका जीवन मनोहर हो जाए।
बुद्धि और विद्या से रूपी रोशनी,
हमेशा बनी रहे आपके साथ साथ।
इसे भी पढ़ें : – जय श्री राम शायरी ,कोट्स और स्टेटस हिन्दी में
Saraswati Puja Shayari 2 line
बसंत पंचमी के इस मौके पर,
आपके दिल में बसे सरस्वती माँ का प्यार।
आपके जीवन को सजाएं रंगों से,
और आप पाएं असीम खुशियों का इज़हार।
सरस्वती माँ की कृपा हम पर बनी रहे,
बुद्धि, विद्या, और कला में हमेशा हमारा साथ रहे।
ग्यान की देवी आई, विद्या की रानी बोली,
सरस्वती माँ की आशीर्वाद से हर सपना हकीकत बने।
बसंत पंचमी की सुबह, सरस्वती माँ के दर पे हैं हाथ जोड़,
बुद्धि और विद्या के स्वरूप, मिले सदा हमें उनका सन्निधान मोड़।
सरस्वती माँ की आराधना में है शक्ति अद्वितीय,
बुद्धि और विद्या की विशेष राह में है चमक अनमोल।
ज्ञान की राहों में बनी रहे चमक सरस्वती की,
हमें बुद्धि, विद्या, और कला में मिले सदा सफलता की मिठास।
सरस्वती माँ की कृपा से हो सफल हर कदम,
बुद्धि और विद्या का हो सदा साथ, यही मेरी मनोकामना।
सरस्वती माँ की कृपा से जीवन में उजाला हो,
बुद्धि और विद्या का संचार हर दिशा में फैला हो।
सरस्वती आई हैं आज, बसंत ऋतु लाई हैं आज,
बुद्धि की देवी, जगत की सवाई हैं आज।
सरस्वती आई हैं आज, बसंत ऋतु लाई हैं आज,
बुद्धि की देवी, जगत की सवाई हैं आज।
इसे भी पढ़ें : – दिल को सुकून देने वाली शायरी
Maa Saraswati par Shayari
विद्या की दीप्ति से रौंगतें बनाती,
सरस्वती माँ हमारी बुद्धि को संजीवनी दे जाती।
ग्यान की धारा में बहती चंदनी रात,
सरस्वती माँ की कृपा से है सफलता का साथ।
कलम की मिठास, गीतों की सहेली,
सरस्वती माँ के आशीर्वाद से है जीवन में मिठास की बेली।
सरस्वती पूजा का प्यारा त्योहार
जीवन में लाएगा खुशी अपार
सरस्वती विराजे आपके घर
शुभ कामना हमारी करें स्वीकार!
आनन्द-उमंग रंग भक्ति-रंग रंग रंगी
एहो अनुराग सत्य उर में जगावनी
ज्ञान वैराग्य वृक्ष लता पता चारों फल
प्रेम पुष्प वाटिका सुन्दर सजवानी!
सत्संगी समझदार देखो यह बहार बनी,
अमृत की वर्षा सरस आनन्द बरसवानी!
कहता शिवदीन बेल छाई उर छाई-छाई,
आई शुभ बसंत संत संतन मन भावनी!!
शुभ बसंत पंचमी आप पर कृपा बनी रहे!!
देवी सरस्वती आपकी सभी
मनोकामनाएं पूर्ण करें!!मां
सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त
जिंदगी में सफलता हमेशा मिले आपको।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो,!!
कॉपियां आपके पास हो पढ़ाई दिन रात हो,!
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,!!
माँ सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ हो!
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!!
हो जाओ तैयार, माँ सरस्वती आने वाली है,!
सजा लो दरबार माँ सरस्वती आने वाली हैं,!!
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,!
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन!!
बसंत पंचमी बधाई हो!
तू स्वर की देवी है,संगीत तुझसे,
हर शब्द तेरा है,हर गीत तुझसे,
हम हैं अकेले, हम हैं अधूरे,
तेरी शरण में हम, हमें प्यार दे मां,
हे शारदे माँ, अज्ञानता से हमे तार दे माँ!
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!!
इसे भी पढ़ें : – सेल्फ लव कोट्स इन हिन्दी
Happy Saraswati Puja Shayari
मां सरस्वती का वरदान हो आपको
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले
आपको!!बसंत पंचमी की बधाई!
हर कठनाई का हल निकल ही जाता हैं!
एक दिन पतझड़ भी बसंत में बदल ही जाता हैं!!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं..
उमंग दिल में और आँखों में है प्यार
खुशियाँ लेकर आया बसंत का त्योंहार!
शरद की फुहार किरणें सूरज की
हो शुभकामना आपको बसंत की!!
हे शारदे हे शारदे मां ,
कलम मेरी संस्कार दे मां ,
भाषा पर मुझको अधिकार दे मां ,
शब्दो का मुझको भंडार दे मां ,
कल्पनाओं का मुझको आधार दे मां…
अज्ञानता से मुझे तार दे मां
जगमगाता है सूरज और
टिम टिम करते सब तारे
बसंत पंचमी में सब खुश रहे यार हमारे !!
कमल पुष्प पर आसीत माँ ,
देती ज्ञान का सागर माँ,
कहती कीचड़ में भी कमल बनो ,
अपने कर्मो से महान बनो !
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ !
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है ,
पतझड बसंत में बदल ही जाता है !
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना ,
समय कैसा भी गुजर ही जाता है !!
हे शारदे दे मां हे शारदे मां !
कल्याण सबका सोची ऐसा विचार दे मां ,
बुद्धि हो निर्मल वाणी को मिठास दे मां,
हे शारदे मां ऐसा वरदान दे मां !!
जितना भी करें हम कम हो जाता है
बसंत में पतंग न उड़े तो
सबको गम ही हो जाता है
हैप्पी बसंत पंचमी !!
जीवन का यह प्यारा बसंत ,
खुशियाँ दे अनंत !
प्रेम और उत्साह से भर दे ,
जीवन में रंग बिरंगे रंग !!
इसे भी पढ़ें : – Best Kamyabi Shayari in Hindi | 150+ कामयाबी शायरी
Saraswati Puja ki Shayari
बसंत पंचमी के अवसर पर
आपको सुख सौभाग्य
सफलता शांति और प्रगति
की शुभकामनाएं !!
बहारों में बहार बसंत ,
मीठा मौसम मीठी उमंग !
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग ,
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग !!
उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली,
पीली लाल हरी नीली और काली !
आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएं ,
द्वार पे अपने रंगीली रंगोली सजाएँ !!
माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार,
आपके जीवन में आये सदा बहार !
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल,
हर काम आपका हो जाये सफल !!
सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लायेगा ख़ुशी अपार !
सरस्वती विराजे आपके दवार,
शुभकामना हमारी करे स्वीकार !!
लेके मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतू का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाये,
दिल में भर के उमंग और प्यार
सरस्वती पूजा शुभकामना…
विद्या दायिनी, हंस वाहिनी माँ भगवती
तेरे चरणों में झुकाते शीष हे देवी
कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष
सदा रहे अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ!!
वीणा लेकर हाथ मे,
सरस्वती हो आपके साथ मे,
मिले माँ का आशीर्वाद हर दिन,
मुबारक़ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन…
◦•●◉✿✿◉●•◦
इसे भी पढ़ें : –
- Happy Birthday Wishes in Hindi
- Short Captions For Instagram
- प्रोपोज़ करने वाली शायरी
- 2 Line Love Shayari in Hindi
Follow me on Instagram – arvindkrishnarjun
◦•●◉✿✿◉●•◦
Final Keyword of Best Saraswati Puja Shayari : दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा। हम ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट लाते रहते है। नया अपडेट पाने के लिए हमें फॉलो करते है साथ अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और चाहनेवालों के साथ WhatsApp, Facebook, Instagram, Snapchat, ShareChat, Telegram पर जरूर शेयर करे। यहां तक आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद……♥
सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी 14 फरवरी 2024 बुधवार को मनाई जाएगी, इस बार सरस्वती पूजा का शुभ समय 14 फरवरी 2024 बुधवार को सुबह 07:10 बजे से 12:22 बजे तक रहेगा।
सरस्वती पूजा में कौन सा फूल चढ़ाया जाता है?
ज्ञान और बुद्धि की देवी मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए सफेद या पीले फूल चढ़ाए जाते हैं। मां सरस्वती सफेद गुलाब, सफेद कनेर या पीले गेंदे के फूल से भी बहुत प्रसन्न होती हैं।
पढ़ाई के लिए कौन सा मंत्र अच्छा है?
!! ओम ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः !!
बुद्धि मंत्र क्या है?
ॐ ऐं वाग्देव्यै च विद्महे कामराजाय धीमहि!
इस मंत्र का जाप विद्यार्थियों और वयस्कों में समान रूप से बुद्धिमत्ता के लिए किया जाता है। धन और ज्ञान प्राप्ति के लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है।