200+ BEST Quotes on Education in Hindi | शिक्षा पर सर्वश्रेष्ठ उद्धरण

Quotes on Education in Hindi – नेल्सन मंडेला ने कहा था“शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं।” जीवन में सफलता प्राप्त करने शिक्षा हर किसी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण साधन है। शिक्षा पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों मिलकर ही शिक्षित समाज का निर्माण कर सकते हैं।

शिक्षा का मूल उद्देश्य : –

ज्ञान का प्राप्ति: शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य ज्ञान की प्राप्ति करना होता है। यह विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में जागरूकता प्रदान करता है और उन्हें बेहतर विचारशीलता और सोचने की क्षमता प्राप्त करने में मदद करता है।

सामाजिक उन्नति: शिक्षा का उद्देश्य समाज में उन्नति और सामाजिक समानता को प्रोत्साहित करना होता है। यह समाज में लोगों के बीच समझदारी, समरसता, और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देता है।

कौशल विकास: शिक्षा उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण हिस्सा है कौशल और पूर्णता के साथ विकास करना। यह छात्रों को व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल सिखाता है।

विचारशीलता और सोचने की क्षमता: शिक्षा का उद्देश्य छात्रों को विचारशीलता और सोचने की क्षमता प्राप्त करने में मदद करना चाहिए। यह उन्हें समस्याओं का समाधान ढूँढने और स्वयं के विचारों को व्यक्त करने की क्षमता देता है।

आदर्श नागरिक बनाना: शिक्षा का एक अहम उद्देश्य छात्रों को आदर्श नागरिक बनाना है। यह उन्हें सही और उचित तरीके से समाज में योगदान करने की समझ देता है और उन्हें सामाजिक जिम्मेदारी का आभास कराता है।

इसलिए हम लेकर आये आपके लिए एक से बढ़कर एक Quotes On Education in Hindi  जो आपको बेहद पसंद आएगा | यहाँ से आप आसानी से कॉपी कर किसी को भेज सकते है तथा PHOTOS भी डाउनलोड कर सकते है |

यदि आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो इसे फॉलो कर लीजिए | हम आपके मनोभावना को देखते हुए रोज कुछ नया आप सबके बीच प्रस्तुत करते रहते है यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

Quotes On Education in Hindi

शिक्षा से हर समस्या का समाधान मिल सकता है !

वर्तमान समय में मानव जीवन शिक्षा के बिना अधूरा है !

शिक्षा को हर जगह सम्मान मिलता हैं !

ज्ञान हमेशा शांत स्थानों में पनपता है !

ज्ञान जहाँ से भी मिले वहाँ से ग्रहण करो !

धैर्य रखना यानि कि खुद का परीक्षण करना है !

शिक्षा का सबसे बेहतरीन परिणाम सहनशीलता है !

परिवर्तन ही सच्ची शिक्षा का अंतिम परिणाम है !

ज़िम्मेदारियाँ ही इंसान को शिक्षित करती हैं !

पूछा गया एक विवेकपूर्ण प्रश्न आधे ज्ञान के सामान है !

सफलता की सामग्री में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण तत्व है !

देश को है आगे बढ़ाना तो सबको पड़ेगा पढ़ना !

शिक्षा जीवन में नई ज्योति जलाती है !

शिक्षा सुंदरता और जवानी दोनों को हरा सकती है !

इसे भी पढ़ें : –  Best Sorry Shayari in Hindi | सॉरी शायरी इन हिंदी

Quotes On Education in Hindi language

ख़ुद वो बदलाव बनिए जो
आप दुनिया में देखना चाहते हैं !!

काम की अधिकता नहीं
अनियमितता आदमी को मार डालती है !!

ख़ुद वो बदलाव बनिए जो
आप दुनिया में देखना चाहते हैं !!

एक सपना किसी चमत्कार से सच नहीं बनता है
यह पसीना दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत लेता है !!

ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो
ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो !!

मैं मरने के लिए तैयार हूँ पर ऐसी कोई वजह नहीं है
जिसके लिए मैं मारने को तैयार हूँ !!

जब तक ग़लती करने की स्वतंत्रता ना
हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं हैं !!

शिक्षा तथ्यों का अध्ययन नहीं है
बल्कि सोचने के लिए मन का प्रशिक्षण है !!

सफलता एक घटिया शिक्षक हैं यह लोगों में यह सोच
विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते !!

महान कार्य को करने का एक ही तरीका है
जो आप कर रहे हैं उसे पसंद करें !!

ज्यादातर लोग अवसर गँवा देते हैं क्योंकि ये
चौग़ा पहने हुए होता है और काम जैसा दिखता है !!

मौके अक्सर कड़ी मेहनत के पीछे छुपे हुए होते हैं
इसीलिए बहुत सारे लोग इन्हें पहचान नहीं पाते !!

श्रेष्ठ कार्यकर्ता वह है जिसका
कार्य तो दिखे पर करता न दिखे !!

पुस्तकें वो साधन हैं जिनके माध्यम से हम विभिन्न
संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं !!

देश के कुछ उज्ज्वल दिमाग कक्षा के
अंतिम बेंच पर पाए जा सकते हैं !!

इसे भी पढ़ें : –  Best सुविचार | Suvichar in Hindi for Life DP

Student education quotes in hindi

जिस शिद्दत से मैंने पढ़ाई करने की कोशिश की है
पूरी कायनात ने मुझे सुलाने की साज़िश की है !!

एग्ज़ाम हॉल में बैठकर सब साथ पेपर ज़रूर देते लेकिन
बस कोई किसी का सगा नहीं होता !!

हर स्कूल टीचर का होमवर्क न करने पर फेमस डायलॉग
खाना खाना भूलते हो कभी जो होमवर्क करना भूल गए !!

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो
तो तुम्हें पहले सूरज की तरह जलना होगा !!

उस शिक्षा का क्या मोल जो हमारे अन्दर गलत को
सही करने का जुनून और निडरता पैदा न कर सके !!

ऐसा कोई भी इंसान मौजूद नहीं है जो उससे ज्यादा ना
कर सके जितना कि वो सोचता है कि वो कर सकता है !!

पढ़ाई भी हमारी शादी भी हमारी और फ्यूचर भी हमारा
लेकिन दुनिया भर की टेंशन फालतू बैठे पड़ोसियों को !!

जब तक है दम फॉर्म भरेंगे हम ना
पास होने की चिंता ना फ़ैल होने का डर !!

शिक्षा समृद्धि में एक आभूषण है
और प्रतिकूलता में शरण है !!

शिक्षा एक आंख नहीं बल्कि
एक आंख की रोशनी भर रही है !!

ज्ञान ही शक्ति हैं जानकारी स्वतंत्रता है
प्रत्येक परिवार और समाज में शिक्षा प्रगति का आधार है !!

मुझमें कोई विशिष्ट प्रतिभा नहीं है
मुझे बस जूनून की हद तक उत्सुकता है !!

बड़ा सोचो जल्दी सोचो आगे सोचो
विचारों पर किसी का अधिकार नहीं है !!

महान कार्य को करने का यही तरीका है
कि आप उसे पसंद करें जो आप करना चाहते हैं !!

सपनों को सच करने से पहले
सपनों को ध्यान से देखना होता है !!

इसे भी पढ़ें : –  Best 2 Line Status in Hindi | दो लाइन स्टेटस

Best education quotes in hindi

पहले वह आप पर ध्यान नहीं देंगे फिर वह आप पर
हसेंगे फिर वह आप से लड़ेंगे और तब आप दिख जाएंगे !!

एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा
दिल हमेशा से विजयी जोड़ी रहे है !!

एक सफल व्यक्ति वह है जो औरों द्वारा अपने
ऊपर फेंके गए ईटों से एक मजबूत नहीं बना सके !!

शिक्षा वह नींव है जिस पर हम
अपने आने वाले कल का निर्माण करते हैं !!

शिक्षा भीतर से आती है आप इसे विचार करके
प्रयास करके और संघर्ष करके प्राप्त कर सकते हैं !!

शिक्षा हम सभी को अँधेरे
से प्रकाश की ओर लें जाती है !!

शिक्षा का लक्ष्य ज्ञान की बढ़ोतरी
और सच्चाई का प्रसार करना है !!

आप एक छात्र हैं आप कोई मास्टर नहीं हैं
आपको हमेशा आगे चलते रहना होगा !!

शिक्षा केवल जीवन की तैयारी नहीं है
बल्कि शिक्षा ख़ुद ही एक जीवन है !!

जब तक शिक्षा मकसद केवल नौकरी पाना होगा
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे मालिक नहीं !!

शिक्षा का सही उद्देश्य तथ्यों का नहीं
बल्कि मूल्यों का सही ज्ञान होना है !!

वर्तमान समय में बिना शिक्षा को प्राप्त किये कोई
भी व्यक्ति आकाश की बुलंदियों तक नहीं पहुँच सकता !!

शिक्षा समृद्धि और प्रतिकूल
परिस्थितियों में एक शानदार आभूषण है !!

अपना आपा और आत्मविश्वास को खोये बिना
कुछ भी सुन सकने की योग्यता ही शिक्षा कहलाती है !!

नये ज़माने के शिक्षक का काम जंगलों
को काटना नहीं बल्कि रेगिस्तान को सींचना है !!

इसे भी पढ़ें : – सफर सुहाना शायरी | Best Safar Quotes in Hindi

Education Thought in Hindi

सच्ची शिक्षा के दो लक्ष्य हैं
एक बुद्धिमत्ता और दूसरा चरित्र !!

केवल एक चीज़ जो मुझे सीखने
में हस्तक्षेप करती है वो है मेरी शिक्षा !!

जीवन में केवल वही वास्तविक असफलता है
जिससे आपने कोई सीख नहीं ली !!

पहले भगवान ने बेवकूफ़ लोग बनाए !
वो अभ्यास के लिए था फिर उन्होंने स्कूल बोर्ड्स बनाए !!

शिक्षा का उद्देश्य है, युवाओं को ख़ुद को
जीवन भर शिक्षित करने के लिए तैयार करना है !!

सीखने से कभी भी आपका दिमाग़ नहीं भरेगा
इसलिए रोज़ कुछ ना कुछ नया सीखिये !!

शिक्षा स्वतंत्रता के सुनहरे
द्वार को खोलने की कुंजी है !!

शिक्षा एक ऐसा हथियार है जो आपको
हर तरह की कठिनाइयों से लड़ना सिखाता है !!

शिक्षा के द्वारा ही एक बेहतर
सामाज की रचना की जा सकती हैं !!

शिक्षा का उद्देश्य केवल और
केवल मानव कल्याण होना चाहिए !!

शिक्षा ग्रहण करने में किया गया
व्यय धन सबसे ज्यादा मुनाफा देता हैं !!

शिक्षा एक ऐसा खज़ाना है
जो अपने मालिक को कभी नहीं छोड़ सकता !!

अगर आप ध्यान दें तो आप पल
प्रतिपल कुछ ना कुछ नया सीख सकते हैं !!

शिक्षा इंसान को ईश्वर से जोड़ता हैं और शिक्षा
से व्यक्ति को परमआनन्द की अनुभूति होती हैं !!

ज्ञान ही सबसे बड़ी अच्छाई हैं !
और अज्ञानता ही सबसे बड़ी बुराई हैं !!

इसे भी पढ़ें : – Motivational Status in Hindi – बेस्ट मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में

शिक्षा पर सुविचार

जरूरी नही रौशनी चरागों से ही हो
शिक्षा से भी घर रौशन होते हैं !!

अशिक्षित को शिक्षा दो अज्ञानी को ज्ञान !
शिक्षा से ही बन सकता हैं भारत देश महान !!

एक शिक्षित व्यक्ति को बहुत ही
आसानी से शाषित किया जा सकता है !!

वास्तविक जीवन में अनुभव के
धागों से बुना गया ज्ञान ही वास्तविक ज्ञान है !!

शिक्षा ज़िन्दगी की तैयारी नहीं है
बल्कि शिक्षा ख़ुद ज़िन्दगी है !!

शिक्षा का मूल उद्देश्य दर्पण को
अवसर की खिड़कियों में बदलना है !!

किसी सेना की तुलना में शिक्षा
स्वतंत्रता के लिए एक बेहतर सुरक्षा है !!

शिक्षा में सबसे ज्यादा ताकत होती है
जिससे पूरी दुनिया को बदला जा सकता हैं !!

शिक्षा आपके जीवन के उद्देश्य का निर्धारण करती है
कि आप अपने जीवन में कितना सफल होंगे !!

हम कुछ न कुछ हर उम्र में सीख और समझ रहे होते हैं
चाहे स्कूल जाए या न जाए !!

वह शिक्षा अनमोल है
जो मानवीय मूल्यों को महत्व दें !!

वो जो स्कूल के दरवाजे खोलता है
जेल के दरवाजे बंद करता है !!

ज्योति से ज्योति जगाते चलो !
ज्ञान की गंगा बहाते चलो !!

दिमाग भगवान के द्वारा दिया गया
सबसे अच्छा उपहार हैं इसे शिक्षित जरूर करे !!

वो जो स्कूल के दरवाज़े खोलता है
जेल के दरवाज़े बंद करता है !!

इसे भी पढ़ें : – Karwa Chauth Wishes : Best Massage, Quotes and Shayari

शिक्षा पर दो लाइन

शिक्षा का मकसद है एक खाली
दिमाग़ को खुले दिमाग़ में परिवर्तित करना !!

एक अनपढ़ व्यक्ति के लिए A
का मतलब सिर्फ तीन डंडे होता हैं !!

शिक्षा भविष्य के लिए पासपोर्ट है
लेकिन उन लोगों के लिए जो आज
इसकी तैयारी करते हैं !!

भविष्य में वो अनपढ़ नहीं होगा जो पढ़ ना पाए
बल्कि अनपढ़ वो होगा जो ये जान पाए
कि सीखा कैसे जाता है !!

बिना शिक्षा के कॉमन सेंस होना
शिक्षा प्राप्त करके भी कॉमन सेंस
ना होने से हज़ार गुना बेहतर है !!

साधारण लिखने वाले लोग यह
दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं यही वजह है
कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं !!

शिक्षा सज्जनता को शुरू करती है
लेकिन पढ़ाई अच्छी कंपनी और
दिखावा उसे ख़त्म कर देता है !!

अगर कुछ करना व बनना चाहते हो
तो सर्वप्रथम लक्ष्य को निर्धारित करें
वरना जीवन में उचित उपलब्धि नहीं कर पाएँगे !!

शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है
और शिक्षक अपने छात्रों के जीवन पर स्थायी प्रभाव
डालते हैं जिससे वह अपने जीवन में सफल होते हैं !!

सीखने के लियी जूनून पैदा कीजिये
अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको जीवन में
आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है !!

शिक्षा की जड़े काफी कड़वी होती हैं
लेकिन इसके द्वारा प्राप्त किया हुआ
फ़ल बहुत ही मीठा होता है !!

एक शिक्षक केवल दरवाज़ा ही खोल सकता है
लेकिन उस दरवाज़े के अन्दर प्रवेश
आपको ख़ुद ही करना होगा !!

सच है अल्प ज्ञान ख़तरनाक है
लेकिन फिर भी ये पूर्ण रूप से
अज्ञानी होने से बेहतर है !!

अमेरिका इतना ज़्यादा शिक्षित होता जा रहा है
कि अज्ञानता एक नयी बात होगी
मैं कुछ गिने चुने लोगों में रहना चाहूँगा !!

बच्चों को शिक्षित किया जाना चाहिए
लेकिन उन्हें ख़ुद को शिक्षित होने
के लिए भी छोड़ देना चाहिए !!

इसे भी पढ़ें : – Best Good Morning Status Hindi | गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी

शिक्षा पर दोहे

सीखने के लिए एक जूनून पैदा कीजिये
यदि आप ऐसा कर लेंगे तो आपका
विकास कभी नहीं रुकेगा !!

शिक्षा ने एक ऐसी बहुत बड़ी आबादी पैदा की है
जो पढ़ तो सकती है लेकिन ये नहीं पहचान
सकती कि क्या पढ़ने लायक है !!

औपचारिक शिक्षा आपके
जीवन गुज़ारने के लिए काफी है
लेकिन आत्म शिक्षा आपको भाग्यवान बनाती है !!

एक विशेषज्ञ वह है
जो ज़्यादा से ज़्यादा जानता है
कम से कम के बारे में !!

जो पूछने से डरता है वह कभी
भी कुछ भी नहीं सीख सकता शिक्षा
जीवन की तैयारी नहीं बल्कि जीवन के सामान है !!

माँ भले ही पढ़ी लिखी हो या नहीं
लेकिन संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण
ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता है !!

शिक्षा की ताकत का हर इंसान को हो एहसास
एक गुरू, छात्र, कलम, किताब ही काफी हैं
बदलने को इतिहास !!

यदि आप चाहते है कि आपके बच्चे एक
आदर्श व्यक्ति बने और अपने जीवन बड़ा कार्य
करें तो उन्हें रामायण को दिखाए पढ़ायें और समझायें !!

शिक्षा आपको अंदर से ताकतवर बनाता है
जिसकी वजह से आप बड़ी से बड़ी मुसीबतों
का सामना आसनी से कर पाते हैं !!

जिन्दगी को ख़ूबसूरत बनाने के लिए ज्ञान जरूरी है
डिग्री नहीं परन्तु आज के समय में हम ज्ञान कम
और डिग्री ज्यादा ही अर्जित कर रहे हैं !!

शिक्षा और समय के महत्व को
जो विद्यार्थी समझ लेता है उसे दुनिया
की कोई ताकत सफल होने से नहीं रोक पाती हैं !!

जब व्यक्ति स्कूल या कॉलेज जाना बंद कर देता है
और जिंदगी की कठिनाईयों का सामना करता हैं
तो उसे शिक्षा के महत्व का असली ज्ञान होता हैं !!

कुछ हो या न हो, ये जरूर होना चाहिए
भारत के हर बच्चे को शिक्षित किया जाना चाहिए !!

मनुष्य के अंदर मानवीय गुणों का
विकास करना ही शिक्षा का मुख्य उद्देश्य हैं !!

जिसके माता पिता शिक्षित होते है
उस बच्चे की किस्मत सबसे अच्छी होती है !!

इसे भी पढ़ें : –   बारिश शायरी | Best Barish Shayari 2 Line

Shiksha par kavita

इस संसार को अगर जीतना है
तो आप केवल शिक्षा से ही जीत सकते है !!

दुनिया की खूबसूरती आँखों से
नहीं ज्ञान से देखी जा सकती हैं !!

बिना स्कूल के आप किसी भी
देश को सबसे आगे नहीं ले जा सकते है !!

जो शिक्षा से दूर रहता है
वो तरक्की से दूर रहता है !!

हर चेहरे पर मुस्कान लाओ
देश को आगे बढ़ाओ !!

शिक्षा का सही उद्देश्य तथ्यों का नहीं
बल्कि मूल्यों का ज्ञान होना चाहिए !!

आधुनिक शिक्षक का कार्य जंगलों की कटौती
करना नहीं बल्कि रेगिस्तान की सिंचाई करना है !!

शिक्षा के बिना हम पर शिक्षित लोगों को गंभीरता
से लेने का एक भयानक और घातक खतरा रहता है !!

जिस घर में एक बच्चा पढ़ लेता है
वो घर ही नहीं आस पास के बच्चे भी पड़ने लगते है !!

अनदेखी करना अज्ञानता के समान नहीं है
आपको इस पर काम करना होता है !!

बिना शिक्षा के मनुष्य
बिना नीव के घर की तरह होता हैं !!

इसे भी पढ़ें : – दिवाली पर शायरी, कोट्स, विशेष इन हिंदी 

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

Follow me on Instagram – arvindkrishnarjun [Arvind Krishnarjun]

Note :- दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Quotes On Education in Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Quotes On Education in Hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया Facebook, Instagram, Snapchat & WhatsApp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे ।

Rate this post

Leave a Comment