Best Jalane Wali Shayari in Hindi : ईर्ष्या या जलन एक सामान्य मानवीय भावना है लेकिन स्वस्थ संबंधों के लिए इसे प्रबंधित करने की आवश्यकता है। कभी-कभी लोग आपके उन्नति को देखकर जब आपकी बराबरी नहीं कर पाते है तो आपसे जलने या ईर्ष्या करने लगते है। आपसे जलने या ईर्ष्या करने वाले लोगों के लिए लेकर आये है Best Jealous Quotes In Hindi, Dushman Jalan Shayari जिसे आप शेयर कर अपने जलने वालों को और जला सकते है।
दोस्तों, Best Jealous Quotes In Hindi को पढ़ें और अगर यह आपको पसंद आये तो इसे WhatsApp, Facebook, Instagram, Text Message, Snapchat, भी पर जरूर शेयर करें।
◦•●◉✿✿◉●•◦
Jalane Wali Shayari in Hindi
ईर्ष्या एक बीमारी की तरह हैं ,
जिसे जल्द से जल्द ठीक करना चाहिये ..
घर पहुँच कर फोन कर देना ,
ये कहने वालों को कभी खोना मत ..
ईर्ष्या अपनी हीनता के बोध से जन्म लेती हैं ,
वह उसे दूर नही करती सिर्फ दबाती हैं ..
अच्छा लगता हैं ,
लेकिन जलके राख मत हो जाना ..
मेरे दुश्मनों तुम हजार साल जियों जिससे ,
तुम मेरी सफलताओं से हर पल जल सकों ..
ईर्ष्या तब जन्म लेकर मन मे पलती हैं ,
जब अंहकार किसी बेबस पर हँसती हैं ..
रहते हैं आस पास ही लेकिन साथ नही होते ,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नही होते ..
आप थोड़े से कामयाब हो ,
जाओ वे खैरात में मिलेंगे ..
बहूत दिनों से नजर में थी पता नही किसकी ,
नजर लगी आज कल नजर नही आती ..
कुछ तो वो लोग भी बुरे होंगे,
जिन्हे हम अच्छे नही लगते..
आगर जेड खोल हैं तो तूफानों से
डरने की कोई जरूरत नही..
पहले जैसा रंग नही हैं जीवन की रंगोली में,
जाने कितना जहर भरा हैं अब लोंगो की बोली में..
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई हैं यहाँ अपने तो
असली में हैं पर उनका अपनापन दिखावे का हैं..
ना किसी से जलन ना किसी से कोई होड़,
मेरी अपनी मंजिले मेरी अपनी दौड़..
खुशियां मेरी
मेरे अपनों को ही रास नहीं आती..
जैसे कुत्तों की पूंछ कभी सीधी नही हो सकती वैसे ही
घटिया इंसान की घटिया सोच कभी सही नही हो सकती..
ईष्ष्या की आग में बहुत ताकत होती है जनाब,
कईयो के घर की युं ही तबाह कर देती है..
इतना जलते क्यों हो?
खुद की काबिलियत पर शक़ है तुम्हें ..
करते रहो जिसका जो काम हैं,
जलने वालों को मेरा प्रणाम हैं…
प्रेम से बड़ी न कोई महिमा हैं,
न ही ईर्ष्या से बड़ी कोई सजा..
मनुष्य अपने अभाव से इतना दुःखी नही हैं,
जितना दूसरों के प्रभाव से दुःखी होता हैं..
किसी से ईर्ष्या करके मनुष्य उसका कुछ नही बिगाड़,
सकता हैं पर अपनी नींद और सुख चैन अवश्य खो देता हैं..
वह व्यक्ति जो बलशाली बनने में असमर्थ
हो जाता हैं वह फिर ईर्ष्यालु बन जाता हैं..
हर किसी को सफाई मत दिया करो तुम
इंसान हो कोई Detergent Powder नही…
जब आप फिक्र में होते हैं तो आप जलते हैं,
जब आप बेफिक्र होते हैं तो दुनिया जलती हैं…
मुझे जलन होती है उस किल से भी
जो तुम्हारी ‘तस्वीर अपनी गोढ़ में संभाले…
इर्ष्या कब्र की भांति निर्दय होती हैं,
इसमें कोयले अग्नि के कोयले होते हैं…
एक बुद्धिमान व्यक्ति हमेशा दूसरों के गुणों व अच्छाइयों
को देखकर उनसे सीखता है न कि इर्ष्या करता हैं…
हीनता से जलन का जन्म होता है,
यह इसे दूर करने की बजाय और दबाती हैं…
एक बुद्धिमान व्यक्ति किसी से ईर्ष्या
करने की बेवकूफी कभी नही करेगा…
चलो फिर से होले से मुस्कुराते हैं,
बिना माचिस के ही लोगों को जलाते हैं…
तुम जलते रहोगे आग की तरह और
हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह…
इर्ष्या कब्र की भांति निर्दय होती हैं,
इसमें कोयले अग्नि के कोयले होते हैं…
आग तो है ये इश्क़ मगर एहसास होता नहीं,
जलन का बस दर्द होता है मीठा-मीठा..
अगर आप अपने प्रतिस्पर्धियों से भी नहीं जलते हैं,
तो आप किसी भी लक्ष्य को पा सकते हैं…
हमारी ईर्ष्या हमेशा उन लोगों की खुशी से,
अधिक समय तक चलती है जिन्हें हम ईर्ष्या देते हैं…
अपने घर के अंधकार में
दूसरे का प्रकाश असहाय हो उठता है…
खुद की गलतिया जब हम दुसरों में देखते है,
तो हमें बड़ी जलन होती है…
लोग मुझसे जलते है,
जब मैं और मेरी Bestie साथ चलते हैं..
ईर्ष्या पर समय बर्बाद मत करो ,
कभी आप आगे हैं तो कभी पीछे …
ज़िन्दगी के इस दौर में कुछ ऐसा करना है ,
अपने भी जले मेरी कामयाबी से ..
क्या शर्म करें हम यह कहने में
कि जो खुश है उससे हम जलते हैं…
रहते है आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते है हमसे बस सामने नहीं होते…
इसे भी पढ़ें : –
जलन शायरी हिंदी में
यह जो मेरे अलावा तुमपे मरेंगे,
मरेंगे सारे के सारे मरेंगे..
फिलहाल तो तुम जलते रहो,,
मै जलाता रहूंगा…
क्या आप से लोग जल रहे है,
इसका मतलब कि आप आगे बढ़ रहें है..
अपनी नज़रों का ख्याल रखना,
मै नजर आता रहूंगा..
इतनी चाहत है तुम्हारी कि
अब किसी का तेरे पास होना भी सहन नही होता
ईर्ष्या उस विष के सामान है जो
आपको और आपके आदर्शों को नाश कर देता है..
इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता
कुछ लोग तो हमारे अंदाज से जल जाते हैं..
ईर्ष्या मुस्कुराते हुए दुश्मनों के खिलाफ
अकेला महसूस करने से ज्यादा नहीं है..
इर्षा जीते हुए व्यक्ति का गुण नहीं
अपितु हार माने हुए व्यक्ति का गुण है..
केवल गूंगे ही बातूनों से
ईर्ष्या करते हैं..
ईर्ष्या पर समय बर्बाद मत करो,
कभी आप आगे हैं तो कभी पीछे..
प्यार अंधा नहीं होता
बल्कि ईर्ष्या होती है..
इर्षा निर्गुणो मेँ भी
सर्वथा सबसे खराब निर्गुण है..
ईर्ष्या कब्र के समान क्रूर है,
उसके अंगारे जलन के अंगारे हैं..
ईर्ष्या के लिए
हंसी से ज्यादा डरावना नहीं है..
कैंसर की तुलना में ईर्ष्या से
अधिक लोग मारे जाते हैं..
किसी भी व्यक्ति में,
ईर्ष्या सबसे बुरी विशेषता है..
आग तो है ये इश्क़ मगर एहसास होता नहीं
जलन का बस दर्द होता है..
इर्षा का मार्ग आपको अपनी
सफलता के मार्ग से भटका देगा..
ईर्ष्या कुत्ते की भौंक है,
जो चोरों को आकृष्ट करती है..
अगर आप अपने प्रतिस्पर्धियों से भी नहीं जलते हैं,
तो आप किसी भी लक्ष्य को पा सकते हैं…
इर्षा का एक बीज आपके
भीतर निर्गुणों के वृक्ष ऊगा देता है…
ईर्ष्या कमजोर है क्योंकि यह
काटती है लेकिन कभी नहीं खाती है…
एक बुद्धिमान व्यक्ति किसी से
ईर्षा करने की बेवकूफी कभी नहीं करेगा…
अपने घर के अंधकार में दूसरे
का प्रकाश असहाय हो उठता है…
ईर्षालु व्यक्ति कभी एक अच्छा
समाज सुधारक नहीं बन सकता है…
ईर्ष्यालु एक बार नहीं बल्कि उतनी बार
मरता है जितनी बार ईर्ष्या की सराहना होती है…
ईर्षालु व्यक्ति ऊपर उठने के लिए हमेशा
दूसरों को नीचा दिखाने का प्रयास करता है..
ईर्षालु सोच अच्छे दिमाग की दुश्मन होती है,
जो उसे गलत कार्य करने के लिए प्रेरित करती है…
द्वेष का वेश पहन कर व्यक्ति
अपना असली चेहरा भूल जाता है…
हमेशा हसँते रहिये और ख़ुश रहिये यह काफी है,
आपसे जलने वालों को और भी जलाने के लिए…
ईर्ष्या किसी भी व्यक्ति
में सबसे खराब गुण है….
व्यक्ति अपने दुखों से अधिक दुखी नही होता
जितना वह दूसरों के सुख से दुखी होता हैं…
ईर्ष्यालु व्यक्ति का कभी
कोई पड़ोसी नही हो सकता हैं…
उन इंसानों के समक्ष खुश रहिये जो आपसे इर्ष्या करते है
उन्हें जलाने के लिए चेहरे की झूठी ख़ुशी ही पर्याप्त हैं…
अगर आपका मित्र आपकी सफ़लता से ईर्ष्या करता है तो
समझ ले कि वह कभी आपका सच्चा मित्र नहीं हो सकता…
जब आप फ़िक्र में होते है तो आप जलते है,
जब आप बेफिक्र होते है तो दुनिया जलती हैं…
जब आपको किसी दुसरे व्यक्ति का सुख बर्दाश्त न हो तो
समझ लीजिये कि आप उस व्यक्ति से ईर्ष्या करने लगे हैं…
इसे भी पढ़ें : –
Attitude Jalan Shayari
पड़ोसी की तरक्की से ईर्ष्या न करें
उससे सीख ले और उससे आगे बढ़ने की कोशिश करें..
खुद की गलतियां जब हम दूसरों में
देखते हैं तो हमें बड़ी जलन होती हैं…
उसने मेरा हाथ क्या थामा
नजारे हीं बदल गए
दूसरे हीं पल कुछ लोग हमसे बुरी तरह से जल गए
आज के समय में इंसान अपने दुख से दुखी नहीं दूसरों
के सुख से ज्यादा दुखी है
इर्षा आपकी स्वच्छ आत्मा और
सफ़ेद मन को दूषित कर देता है..
जो ईर्ष्या करता है,
वह प्रेम में नहीं है..
प्रेम से बड़ी न कोई महिमा है,
न ही ईर्ष्या से बड़ी कोई सजा..
ईर्ष्या दूसरों के लिए परेशान है,
लेकिन खुद को पीड़ा है..
अपने प्रेमी के मित्र से
इर्षा करना प्रेम नहीं है…
कैंसर की तुलना में अधिक
आदमी ईर्ष्या से मर जाते हैं…
इर्ष्या कब्र की भांति निर्दय होती हैं,
इसमें कोयले अग्नि के कोयले होते हैं..
इर्षा और क्रोध जब एक साथ मिल जाते हैं,
तो इसका परिणाम कुकर्म होता है…
कुत्ते हमारे लिए स्वर्ग की कड़ी हैं,
वे बुराई या ईर्ष्या या असंतोष को नहीं जानते..
प्रेमी धोखा और ईर्ष्या
सभी एक जैसे गंध…
खुद की गलतिया जब हम दुसरों में
देखते है तो हमें बड़ी जलन होती है..
ईर्ष्या वह ड्रैगन है जो प्रेम को
जीवित रखने के ढोंग
में उसे मार डालता है..
जिस प्रकार लोहा जंग द्वारा क्षय हो जाता है
उसी प्रकार ईर्ष्या करने वाला अपने
जूनून द्वारा नष्ट हो जाता है…
बर्बादी के लिए कभी भी ईर्ष्या की शक्ति
और जलन की शक्ति को कमतर
मत समझो कभी भी कमतर मत समझो..
ईश्वर ने मनुष्य की उत्पत्ति समाज की
भलाई करने के लिए की है
और इर्षा समाज की सबसे बड़ी बुराई है…
बिल्कुल मैं थोड़ा बहुत जल सकता हूँ,
जलन का अच्छा पहलू ये है कि यह जुनून से आता है,
इसका खतरनाक पहलू भी है,
और यह एक दुर्भावना है जो तकलीफ़ देती है..
हमे अपनी सफलता ढूंढ लेने के बाद अपने
आप में खुश रहना चाहिए परन्तु हम यह ढूंढने
में लग जाते हैं की मेरी ख़ुशी से कौन खुश है..
वक्त-वक्त की बात है,
कोई हमें बेइंतहा मोहब्बत करता है,
तो कोई बिना किसी कारण के कभी हमसे जलता है…
जिसके पास कुछ नहीं है,
उसपर दुनियाँ हसती है,
जिसके पास सबकुछ है,
उनसे duniya जलती है..
आप किसी से प्रेम न करें इसमें
कोई परेशानी नहीं है,
पर आप किसी से इर्षा न करें…
ईर्ष्या पर समय बर्बाद मत करो,
कभी-कभी आप आगे बढ़ते हैं,
कभी-कभी आप पीछे रहते हैं..
एक योद्धा दूसरे योद्धा से इर्षा तब करता है,
जब वह युद्ध लड़ने से पहले ही सामने आए,
योद्धा को खुद से ताक़तवर मान लेता है…
ईर्ष्या अपने क्रोध को ज़ाहिर करने का
सबसे गलत तरीक़ा है इसके परिणाम
काफी नुकसानदेह हो सकते हैं…
जो व्यक्ति किसी से इर्षा नहीं करता
उस व्यक्ति का अपने मष्तिष्क
और अपने मन पर पूरा नियंत्रण है..
आप चंद्रमा हो सकते हैं,
और फिर भी सितारों से
ईर्ष्या कर सकते हैं…
वो तो खामखा इतने जले जा रहें हैं,
पर उनको क्या पता हाले दिल
हम भी कितना मरे जा रहे हैं…
इर्षा उस विष के सामान है,
जो आपको और आपके
आदर्शों को नाश कर देता है..
ईर्षालु व्यक्ति इतना मूर्ख होता है,
की वह अपनी परेशानियों का हल खोजने
के बजाय दूसरे व्यक्ति को भी उसी
मुसीबत मेँ धकेलने का प्रयास करता है..
इर्ष्या और द्वेष उस अग्नि की तरह होते है,
जिसे जंगल स्वयं उत्पन्न करता है..
और फिर उसमें जलकर भी ख़ाक हो जाता हैं,
ऐसे आत्म विनाश का दोष
दूसरों पर मढ़ना उचित नही होता हैं…
सब लोग हमे खुद नसीब समझते हैं,
कोई उन्हें बताए कि जिससे हम गुजरते हैं..
अगर वो गुज़रे है तो गुजर जाए..
मुझसे जलने लगे हैं लोग
मेरी कामयाबी देखकर
मरने लगे हैं लोग..
जिन्दा रहो तो जलते हैं,
और मर जाओ तो जलाते
हैं ऐसी है ये दुनिया…
बर्बादी का सिलसिला कुछ यूँ चल रहा है
आग के करीब वो बैठी है,
यहाँ तन हमारा जल रहा है…
एक सक्षम और आत्मविश्वासी व्यक्ति किसी भी
चीज़ से ईर्ष्या करने में असमर्थ होता है,
ईर्ष्या निरपवाद रूप से एक
विक्षिप्त असुरक्षा की भावना का लक्षण है…
हमारी ईर्ष्या हमेशा उन लोगों की
खुशी से अधिक समय तक
चलती है जिन्हें हम ईर्ष्या देते हैं…
ईर्ष्या नफरत का डरावना पक्ष है,
और उसके सभी तरीके
अंधकारमय और उजाड़ हैं..
प्रेम वह मुख्य कुंजी है जो आनंद घृणा
ईर्ष्या और सबमें सबसे आसान
भय के द्वार खोल देती है…
इसे भी पढ़ें : –
Love is Jealous Quotes
ईर्ष्या आत्मा की एक लापरवाही है,
जो एक निश्चित बिंदु से परे नहीं देख सकती है..
और यदि यह पूरी जगह पर कब्जा नहीं करती है,
तो खुद को बाहर रखा जाता है..
दूसरों से जलने वाले
तो जल-जल कर मिट जाते हैं,
आगे वे बढ़ते हैं जो दूसरों
की खुशियों पर खुश हो जाते हैं..
सावधान रहें कि आपने ईर्ष्या को नहीं बुलाया
न कि किसी और की खुशी तुम्हारी पीड़ा हो,
और भगवान का आशीर्वाद आपका अभिशाप बन जाए..
जलने का अर्थ यही है कि ईर्ष्या करने वाला
व्यक्ति जिस से ईर्ष्या करता है,
उसे वह स्वयं बड़ा मानता है..
जो कुछ आपने प्राप्त किया है,
उसे न दबाएं न ही दूसरों को ईर्ष्या दें…
जो दूसरों को ईर्ष्या देता है,
वह मन की शांति प्राप्त नहीं करता है..
दो प्रेम से भरे व्यक्ति मिल कर सम्पूर्ण विश्व का
वातावरण स्वर्ग के सामान शांत कर देते हैं,
वही दो ईर्षालु व्यक्ति सम्पूर्ण
वातावरण को नर्क बना देते हैं..
माचिस की तिलमों की अब
जररत ही कहां
आग लगाने को इंसान और
उसकी जुबान ही काफी हैं..
इतनी चाहत है तुम्हारी कि
अब किसी का तेरे पास होना भी
सहन नही होता,..
आरे भाई जलना है तो
आग में जाके जालों यह
क्यों जल रही हूं..
तुम जलते रहो मैं जलाता रहूँगा
अपनी नजर का ख्याल रखना
मैं नजर आता रहूँगा…
जलते रहो तुम
हम पर आंच तक ना आएगी
तुम खाक हो जाओगे
हम पर राख तक ना आयेगी…
जले जमाना हमसे
हम जमाने से जलते नही
अगर राख बन कही बिखर जो जावो
तो मत कहना पहले हमने बताया नही
आज के समय में इंसान
अपने दुख से दुखी नहीं दूसरों
के सुख से ज्यादा दुखी है..
आखिर में जीत उसकी ही होती हैं
जिसको दूसरो की जीत देखके
Jealousy नही खुशी होती हैं..
तुम्हें कोई और देखे ती जलता है दिल
बड़ी मुश्किलीं से फिर संभलता है दिल
से प्यार कितना ये हम नहीं जानते
हमें तुम मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
सब लोग हमे खुद नसीब समझते हैं
कोई उन्हें बताए कि जिससे हम गुजरते हैं
अगर वो गुज़रे है तो गुजर जाए..
मुझसे जलने लगे हैं लोग
मेरी कामयाबी देखकर
मरने लगे हैं लोग..
जिन्दा रहो तो जलते हैं
और मर जाओ तो जलात हैं
ऐसी है ये दुनिया..
घमंडी इंसान के लिए कोई ईश्वर नही हैं
ईर्ष्यालु कोई कोई भी पड़ोसी नहीं और क्रोध
के मद में डूबे व्यक्ति का कोई मित्र नहीं होता हैं
एक समझदार व्यक्ति वहीं है
जो दूसरों को देखकर उनकी
विशेषताओं से सीखता है
उनसे तुलना और ईर्ष्या नहीं करता
बुद्धिहीन लोग बुद्धिमानों से
गलत मार्ग पर चलने वाली
स्त्री पवित्र स्त्री से ईर्ष्या करती हैं..
लोग ख़ुशी में साथ चलते हैं
वह मेरे ग़म में साथ चलने लगे
मेरी ख़ुशियों से जलने वाले
अब मेरे ग़म से भी जलने लगे…
दुनिया जलती है मुझे आगे बढ़ता देख
तुम्हे क्या बताऊं तुम्हें ऐसे देखना
अब मुझे आच्छा लगने लगा है..
हमारी अफ़वाह
के धुंए वहीं से उठते हैं,
जहां हमारे नाम से आग लग जाती है..
सब लोग हमे खुद नसीब समझते हैं,
कोई उन्हें बताए कि जिससे हम गुजरते हैं,
अगर वो गुज़रे है तो गुजर जाए..
मुझसे जलने लगे हैं लोग
मेरी कामयाबी देखकर
मरने लगे हैं लोग..
जिन्दा रहो तो जलते हैं,
और मर जाओ तो जलाते हैं,
ऐसी है ये दुनिया..
बर्बादी का सिलसिला कुछ यूँ चल रहा है,
आग के करीब वो बैठी है,
और यहाँ तन हमारा जल रहा है..
आज के समय में इंसान
अपने दुख से दुखी नहीं दूसरों
के सुख से ज्यादा दुखी है..
जलने वालों के लिए
कि जलना है जलते रहो,
अच्छा लगता है
लेकिन जलके राख मत हो जाना..
माचिस की तिलमों की अब
जररत ही कहां
आग लगाने को इंसान और
उसकी जुबान ही काफी हैं..
तुम जलते रहो मैं जलाता रहूँगा
अपनी नजर का ख्याल रखना
मैं नजर आता रहूँगा..
हमारी तो आदत है
यूही मुस्कुराने की
कोई जलकर मरता है
तो उसे खुदा बचाए…
जलते रहो तुम
हम पर आंच तक ना आएगी
तुम खाक हो जाओगे
हम पर राख तक ना आयेगी..
तुम किसी और से बात करो
वो मुझे मंजूर नहीं,
तुम्हें किसी और के साथ देखें
वो मुझे पसंद नहीं..
इसे भी पढ़ें : –
Jealousy Quotes in Hindi
यूँ बेवजह ही जलते हैं लोग
इस जमाने में,
के कोई कसर नहीं छोड़ते हैं
एक दूसरे को नीचा दिखाने मे..
लोग मुझसे जलते है
जब मैं और मेरी Bestie साथ चलते हैं
तुम जी मैरे हुए
ती दुनिया हमसे जलने लगी..
जलन महामारी है,
जिसे जल्द से जल्द नही रोका जाता है,
तो संक्रमन का खतरा उत्पन्न हो जाता हैं..
यदि आपका मित्र आपकी कामयाबी से जलता है
तो वह आपका कभी मित्र नही हो सकता हैं
उसे अपना प्रतिद्वंद्वी ही समझे
बर्बादी का सिलसिला कुछ यूँ चल रहा है,
आग के करीब वो बैठी है और
यहाँ तन हमारा जल रहा है..
जिसके पास कुछ नहीं है,
उसपर दुनियाँ हसती है..
जिसके पास सबकुछ है,
उनसे duniya जलती है..
आज के समय में इंसान
अपने दुख से दुखी नहीं दूसरों
के सुख से ज्यादा दुखी है..
जलने वालों के लिए
कि जलना है जलते रहो,
अच्छा लगता है
लेकिन जलके राख मत हो जाना..
मैंने चाँद से तेरी तारीफ़ की
चाँद इतना जला
सुबह तक सूरज हो गया..
जलन कि भावना भी अजीब है
प्यार के लिए हो,
तो प्यारी लगती है पर
किसी और से हो तो
विनाशकारी लगती है..
जाओ बेशक
पर दो बात कर लो,
हमद़दी नहीं चाहिए
बस मेरी खामोशी समझ लो..
कितना दूसरो की खुशी से जलते रहोगे
जीते जी तो हंस लो यारो
मरते वक्त तो आखिर जलना ही है ना..
क्यों पुछते हैं आसमां के चंदा और तारे
झुकता हूँ क्यों आ कर मैं आगे तुम्हारे
मेरे सजदे से आखिर है इनका क्या लेना
क्यों चुभते हैं इनको ये खुशियाँ हमारी
तुम गैरों के साथ रहकर हमें जलाते रहना
हम जलते रहेंगे,,
वो एक तरफा इश्क़ में परे है
ना साहब तो मरते रहेंगे..
जमाना भी अजीब हैं दोस्तों
नाकामयाब लोगों का
मजाक उड़ाता हैं और
कामयाब लोगों से ईर्ष्या करता हैं..
जो लोग आपसे जलते हैं उनसे घृणा कभी
ना करे क्योंकि यही वो लोग हैं जो यह जानते
हैं कि आप उनसे बेहतर हैं…
जो लोग आपसे जलते है,
उनसे घृणा कभी न करें क्योंकि यही वो लोग है,
जो यह जानते है कि आप उनसे बेहतर हैं..
अगर आप अपने मित्र को आपकी सफलता
से ईर्ष्या करता हुआ पाते हैं तो समझ ले कि वह
कभी आपका सच्चा मित्र नही रहा
कौन क्या कर रहा हैं,
कैसे कर रहा हैं..
क्यों कर रहा हैं,
इन सब से आप जितना दूर रहेंगे
आप उतना ही खुश रहेंगे…
इसे भी पढ़ें : –
◦•●◉✿✿◉●•◦
Final Keyword of Best Jalane Wali Shayari in Hindi : दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा। हम ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट लाते रहते है। नया अपडेट पाने के लिए हमें फॉलो करते है साथ अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और चाहनेवालों के साथ WhatsApp, Facebook, Instagram, Snapchat, ShareChat, Telegram पर जरूर शेयर करे। यहां तक आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद……♥
Follow me on Instagram – Arvind Krishnarjun