Jai Shree Ram Shayari – श्री राम, हिन्दू धर्म के एक प्रमुख देवता हैं और उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है। श्री राम जी को भगवान श्री विष्णु का अवतार माना जाता है | इनसे जुड़ा ग्रंथ रामायण हमें जीवन जीने की कला में परांगत बनाता है |
यदि आप प्रभु श्रीराम के भक्त हैं तो इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं आपके लिए तेजस्वी प्रभु श्रीराम पर आधारित शायरी, कोट्स और स्टेटस जो आप अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं साथ ही फोटो भी डाउनलोड कर सकते हैं | यदि हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें |
◦•●◉✿✿◉●•◦
Jai Shree Ram Shayari

श्रीराम का वंशज हूँ मैं, गीता ही मेरी गाथा हैं,
छाती ठोक के कहता हूँ, भारत ही मेरी माता हैं…
राम हमारे गौरव के प्रतिमान हैं,
राम हमारे भारत की पहचान हैं।
ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
राम-राम बोलिये, बड़ा अच्छा लगता हैं..

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है…
गूंजता रहेगा सदियो तक एक ऐसा अंजाम लिख देगे,
लहू के हर एक कतरे से जय श्री राम लिख देंगे…
दुनियादारी की बात हम ना करते है,
श्री राम के भक्त है,जय श्री राम जपते है।

किसी और की जरूरत नहीं जब सहारा तू है,
क्या करू ज़माने का, श्री राम जब हमारा तू है।
माया-मोह को छोड़ दिया,
मैंने श्री राम से नाता जोड़ लिया।
जिनके पास श्री राम है,
उनके पास कुछ ना होते हुए भी सब कुछ है।
श्री राम, तेरा चेला अलग है
गलत नही…..X
इसे भी पढ़ें – भगवत गीता के अनमोल विचार | Best Bhagavad Gita Quotes in Hindi
Ram Shayari

हे राम आप के भरोसे ही मेरा सफर जारी हैं !
मैं भटकू ना कहीं , यह आपकी जिम्मेदारी हैं !!
सुन मेरे श्री राम वो एक तेरा नाम है ,
जो बनाता हम सब भक्तो के बिगड़े काम है।
श्री राम का दरबार लगाता,
हम सब भक्तों की बेड़ा पार…!

मैं इस संसार में सिर्फ एक हीरो को जानता हूं !
मैं श्री राम को अपना हीरो मानता हूं !!
श्री राम के दरबार का दर्शन कर लो,
मिल जायेंगे राम, बस जय श्री राम भज लो।
जब भी दुखी हो तू नाम ले श्री राम का
श्री राम का नाम देगा, तुझे बहुत आराम।
भटके के सहारे ,
श्री राम हमारे !!

जिंदगी मौत तक जाती है,और मौत भी
मेरे श्री राम के, चरणों में आकर झुक जाती है !
महक उठेगा मेरा चमन श्री राम के दर्शन से !
लौट आएगी खुशबू श्री राम के दर्शन से !!
आज भी ठहरा हूं उसके क़रार में ,
गिरवी रखी हैं रातें श्री राम के इंतजार में …!!
इसे भी पढ़ें – Happy Diwali Shayari in Hindi | दिवाली पर शायरी हिंदी
Shree Ram Shayari

ना हार की फिक्र है ना जीत की ख़्वाहिश है !
माता सीता को लेकर मेरे दिल में बस जाओ ,
प्रभु श्रीराम आपसे बस इतनी फरमाइश है !!
श्री राम की भक्ति में वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई ,
दुनियाँ में प्रकाश लाया जा सकता हैं !
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी, उस श्री राम से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी।

अयोध्या नगरी जब पराई बन गई थी !
तो सीता राम की परछाई बन गई थी !!
मैं इस संसार में सिर्फ एक हीरो को जानता हूं !
हे श्री राम मैं आपको अपना हीरो मानता हूं !!

कर्ता करे न कर सके ,
मेरे श्री राम करे सो होय !
तीन लोग नौ खंड में ,
श्री राम से बड़ा न कोय !!
मृत्यु का भय तो उनको होगा ,
जिनके कर्मो में दाग है।
हम तो श्री राम के भक्त है,
हमारे खून में भी आग है।।

मन उदास हो तो एक काम किया करो,
जय श्री राम का नाम ले लिया करो !!
हे श्री राम तेरे दर पर जो आया,
खाली हाथ कोई ना जा पाया ,
तूने सब को दिया अपार,
जो करे श्री राम की भक्ति,
उस का बेड़ा पार !

माया को चाहने वाला अक्शर बिखर जाता है !
और श्री राम की भक्ति को चाहने वाला निखर जाता है !!
माँ का हाथ और श्री राम
का साथ हे तो फिर दुःख में भी
सुख का एहसास है ..!
जिसके मन का भाव सच्चा होता हैं,
उसका हर काम अच्छा होता हैं श्री राम की कृपा से !
इसे भी पढ़ें – Best Sai Baba Status In Hindi | साईं बाबा स्टेटस हिन्दी में
Jay Shri Ram Shayari

ना जीने की है ख़ुशी
और ना है हमें मौत का गम !
जब तक है दम
जय श्री राम के भक्त रहेंगे हम !!
प्रेम से जय श्री राम का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी !
राम जी की आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी !!
हानि लाभ तो चलता रहेगा ,
हौसला और श्री राम पे भरोसा कम मत होने देना!

उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है
मंजिल की फिक्र में नही करता
क्योंकी श्री राम का आशीर्वाद मेरे साथ में है !
हे भगवन करता हु आपसे गुजारिश की
तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जन्म हिन्दु जैसे पावन धर्म में
या फिर जिंदगी ना मिले…!
श्रीराम के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है!
लेता है जो भी दिल से श्रीराम का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है!!

श्री राम दिल में है याद तेरी, होठों पे नाम तेरा !
मेरे दिल में बसने वाले, तेरे चरणों में प्रणाम मेरा !!
हाथ में तलवार हैं, वाणी की भी धार हैं,
फिर भी रहते शांत हैं, क्योंकि श्रीराम के संस्कार हैं।
अगर करनी है…..
तो श्री राम की भक्ति कर ,
बुराई करने से कुछ नही मिलता हैं !!
इसे भी पढ़ें – Best Mahadev Shayari | महादेव शायरी
Ram Shayari 2 Line

चल रहा है धूप में तो श्री राम तेरी छाया है !
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है !!
अगर मुझे समझना चाहते हो,
तो बस श्री राम का भक्त समझो !
लोग अब मोहब्बत नहीं,
श्री राम जी की भक्तिकरने लगे हैं….!!
मैं जानता हूँ अपनें श्री राम को
मुसीबत में हमेशा मेरा साथ देते है।

बसा कर तुम्हे अपने दिल मैं श्री राम
हम सांस भी एहतराम से लेते है
हम ना कहते थे,जान लुटा देंगे,
श्री राम की भक्ति में, मतलबी दुनिया को बुला देंगे .!
चिंता नहीं हमे किसी बात की क्योकि
भक्ति करते हम श्री राम की।

श्री राम का नाम जो जपते हैं,
पल पल वो यहाँ हँसते हैं,
इस धरती के कण कण में मेरे श्री श्री राम जी बसते हैं।
एक दिन श्री राम की भक्ति में खो जाऊँगा मैं,
एक दिन श्री राम की भक्ति में मग्न हो जाऊंगा मैं..
श्री राम जी की भक्ति में मग्न हो जाना ,
मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत लम्हा है!
इसे भी पढ़ें – Best Ram Navami Shayari In Hindi | राम नवमी शायरी ईन हिंदी
जय श्री राम स्टेटस हिंदी

श्री राम हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है,
विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों में नमी है।
श्री राम की भक्ति को उस मुकाम पर पहुंचा दूँ,
आखरी सांस तक श्री राम, मैं तेरा ही नाम लू!
हमें ना चांद की चाहत है ,
ना तारों की फरमाइश है !
हर जन्म मैं जय श्री राम का भक्त बनू
बस यही ख्वाहिश है !!

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को श्री राम कहते हैं।
में तो सिर्फ श्री राम की भक्ति से जिन्दा हूं,
पीछे मेरे सौ शिकारी,और मैं परिंदा हूं…
कुछ लोग इश्क करते होगे।
हम श्री राम की भक्ति करते है।
वह लोग इश्क में मरते होगे।
हम श्री राम की भक्ति के लिए मरते है।

जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाना मेरे श्री राम की मस्ती में।
इस मतलबी दुनियां में,
सुकून श्री राम जी की भक्ति में मिलता है।।
आज जय श्री राम की बात होने दो,
मुझे श्री राम की भक्ति में खो जाने दो…
सुबह शाम एक नाम बोल,
जय जय जय श्री राम बोल !
इसे भी पढ़ें – Best Republic Day Shayari | गणतंत्र दिवस पर शायरी
Shree Ram Quotes in Hindi

गंगा बड़ी गोदावरी, तीरथ बड़ा प्रयाग !
सबसे बड़ी अयोध्या नगरी, जहां राम लिये अवतार !!
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर श्री राम का हाथ हो
तिलक धारी सब पे भारी,
जय श्री राम के भक्त यह पहचान हमारी !

मैं इस देश का हनुमान हूँ, ये देश मेरा राम है !
सीना चीर के दिखा दूँगा, अंदर बैठा हिंदुस्तान है !!
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
श्री राम ही मेरी मँजिल हैं और श्री राम का दर ही मेरा ठिकाना हैं
झुकता नही श्री राम के भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा श्री राम के आगे

ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
श्री राम आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ
चप्पा चप्पा भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से,
सारा देश गूंज उठेगा, जय सियाराम के जयकारों से..
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा श्री राम के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं

गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे श्री राम का नारा..
लोग तो निकाह के बाद भी छोड़ देते हैं,
मेरे श्री राम जी,कष्ट दुखों को आधे रास्ते से ही मोड़ देते है।
नींद आए तो सो जाया करो….
ना आए तो श्री राम की भक्ति में खो जाया करो!
इसे भी पढ़ें – चाणक्य नीति | चाणक्य नीति जीवन जीने की
Jai Shri Ram Shayari

दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में श्री राम का वास होता हैं।
मुंह मैं जुबान व कलम हमेशा साथ रखते है।
हम श्री राम की भक्ति जो करते हैं।
जिंदगी नहीं तुमसे जान है मेरी
श्री राम का भक्त यहीं पहचान है मेरी

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल श्री राम का वंदन करते हैं..।
तुम बजरंग बली की तरह श्री राम जी की भक्ति तो करो।
जिंदगी में खुशियां न आए तो कहना।
वो कहने लगे हमसे
समझदार हो तुम
हमने कहा हम तो श्री राम के भक्त हैं
समझदारी अपने आप निकल आती हैं

आज जय श्री राम की बात होने दो,
मुझे श्री राम की भक्ति में खो जाने दो…
मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब
कोई दिल से हो मेरा,
तो एक श्री राम ही काफ़ी हैं।
संसार के कण-कण में है
वो,जीवन के क्षण-क्षण में है
वो,मैं श्री राम का भक्त हूँ
मेरे रोम-रोम रग-रग में है वो।

जिसके मन का भाव सच्चा होता हैं !
श्री राम की कृपा से, उसका हर काम अच्छा होता हैं !!
श्री राम तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है,
दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है।
किसी भी शहर का वासी बनू,
हर जन्म में श्री राम का भक्त ही बनूं।
क्या फर्क पड़ता है कि जिंदगी कैसी होगी,
विश्वास श्री राम पर है तो,
सब ठीक ही होगा जय श्री श्री राम ।
इसे भी पढ़ें – Best Attitude Caption in Hindi | 599+ ऐटिटूड कैप्शन हिन्दी में
जय श्री राम शायरी

श्रीराम के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है !
लेता है जो भी दिल से श्रीराम का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है !!
संसार में सुंदर है एक नाम – श्री राम
इन के सहयोग से ही बनते है ,
भक्तो के बिगड़े काम।
भजन मंडली साथ हो श्री राम का नाम हो
डरने की कोई बात नही, जब श्री राम पास हो।

जिंदगी नहीं तुमसे जान है मेरी !
श्री राम का भक्त यहीं पहचान है मेरी !!
सुबह-सुबह ले श्री राम का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।
खामोश लबों को पढ़ लेते है मेरे श्री राम ,
मेरे एहसासों को समझ लेते है मेरे बाबा !
आंखे जब भी मैं बंद करू श्री राम तेरा ही ख्याल आता है !
लब्ज़ जब भी कुछ बोलूं, बाबा बाबा तेरा ही नाम आता है !!
जब जब हर दुआ मेरी खाली लौट आई,
तब तब मुझे अपने श्री राम की याद आई,
एक ही नारा – एक ही नाम,
जय श्री जय श्री राम – जय श्री जय श्री राम !
आता हूँ श्री राम तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
1000 जन्म भी कम है बाबा, अहेसान तेरा चुकाने को।
यहां वहा की बात छोड़ो,
श्री राम भक्ति से नाता जोड़ो !!
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
राम का नाम याद आता है।
खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है जय श्री राम का !
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे श्री राम की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ
हम श्री राम के दिवाने है, तान के सीना चलते है !
ये बाबा का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है !!
नाम जब भी श्री राम का लेता ,
मुझे खुशियां वही देते।
बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही,
मेरे श्री राम की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है !!
बेइंतेहा दर्द से दूर, अब मुस्कुराने लगे हैं हम,
क्योंकि श्री राम की भक्ति करने लगे है हम !
इसे भी पढ़ें – माँ पापा कोट्स इन हिन्दी | माता-पिता के लिए दो शब्द
◦•●◉✿✿◉●•◦
Follow me on Instagram – arvindkrishnarjun
Note :- दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Jai Shree Ram Shayari वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Jai Shree Ram Shayari वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया Facebook, Instagram, Snapchat & WhatsApp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे ।
THANKS FOR VISITING
◦•●◉✿✿◉●•◦