125+ Best Happy Teej Wishes in Hindi

भारत एक ऐसा देश है जहाँ सुहागन माता-बहनें अपने पति के दीर्घायु एवं उनकी तरक्की की कामना करते हुए अनेक व्रत और उपवास करती है | उन सभी त्योहारों में एक त्यौहार हरितालिका तीज भी आता है | जिसमे सुहागन महिलाएं अपने पति के लम्बे उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है | इस दिन व्रत का अनुष्ठान कर माता पार्वती एवं भगवान शिव की पूजा-अर्चना करती है | इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए आप अपने प्रियजनों को Happy Teej Wishes in hindi, Quotes, Shayari, Photos भेजकर बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दें |

Happy Teej Wishes in Hindi

Happy Teej Wishes in Hindi

माँ पार्वती आप पर,
अपनी कृपा हमेशा,
बनाए रखें!
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई!

अखंड सौभाग्य का व्रत है हरतालिका तीज
मां पार्वती और भगवान शिव पूरी करें मनोकामनाएं अनेक
मनचाहा वर दें, पति को दें लंबी उम्र, सुख, सौभाग्य और संतति दें
हर लें सारे दुख और क्लेश
हरतालिका तीज की बहुत-बहुत बधाई!

तीज का त्यौहार है उमंगों का त्यौहार
फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहारदिल से,
आप सब को मुबारक़ हो प्यारा ये तीज का त्यौहार !

Happy Teej Wishes in Hindi

तीज व्रत रखती हूँ!
सजती हूँ पिया के लिए!
आज पिया साथ रहे मेरे
और क्या चाहिए जिन्दगी के लिए!

अपने हाथों पर मैंने मेहँदी रचाई है!
तेरे सूरत को अपने दिल में बसाई है!
तू जब आता है तो लगता है जैसे खुशियाँ
खुद चलाकर मेरे दरवाजे पर आई है!

कठोर तीज का व्रत रखती हूँ
हृदय लगाकर करती हूँ पूजा
पिया को हर जन्म में मैं मिलू!
और मिले न कोई दूजा!

Happy Teej Wishes in Hindi

बारिश की बूँदे इस सावन में
फैलायें चारो ओर हरियाली!
हरतालिका तीज का त्यौहारले जाये
हरके आपकी सारी परेशानी!

सावन के बाद भादो आता है!
हृदय में प्रेम को बढ़ाता है!
संग अपने खुशियाँ और
तीज का त्यौहार लाता है!

प्रेम! त्याग! व्रत और साधना का मार्ग ही जीवन
के महत्व को बढ़ता है और आनन्द देता है!
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Teej Wishes in Hindi

तीज व्रत में गला जितना सूखता है!
हृदय प्रेम रुपी पानी से उतना ही भरता है!

पत्नी अपने पति से प्रेम का
इजहार कर नही पाती है!
मगर पति की लम्बी उम्र के लिए
पूरा दिन बिना पानी पिए रह जाती है!

सावन की घटा बीत गई!
अब भादों की है बारी!
आओ बाँहों गीत गाओ
और करो तीज की तैयारी

Happy Teej Wishes in Hindi

तीज का व्रत है! पावन पवित्र प्यार का!
हृदय की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का!

तीज का त्यौहार,
बुला रही है आपको,
खुशियों की बहार,
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!

मेहंदी से सजे हाथ,
सुहागनों की खनकती,
चूड़ियों और घेवर की मिठास,
ये है हरियाली तीज का त्‍योहार…

Happy Teej Wishes in Hindi

चंदन की खुशबू, बारिश की फुहार,
आप सभी को बहुत शुभ हो
हरियाली तीज का ये त्‍योहार

फूलों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलों में सब के प्यार है,

विष्णु जी की कृपा होगी,
मिलेगा उनका आशीर्वाद,
जब मनायेंगे मिलकर तीज,
मिल जाए खुशियों की सौगात!

Happy Teej Wishes in Hindi

तीज है उमंगो का त्यौहार,
फूल खिले है बागों में बारिश की है फुहार,
दिल से आप सब को हो मुबारक,
प्यारा ये तीज का त्यौहार!

हृदय गाये मंगल गीत,
आज पिया संग मनायेंगे,
पावन-पवित्र हरतालिका तीज!

मदहोश कर देती है,
हरियाली तीज की बहार,
गाता है ये दिल झूम कर,
जब मैं झुलूं सखियों के साथ!

Happy Teej Wishes in Hindi

सावन आता है, प्रेम बरसाता है,
तीज आता है, रिश्तों को अटूट बनाता है,

पति-पत्नी के बीच हमेशा बढ़ता रहे प्यार,
आपको मुबारक हो हरतालिका तीज का त्यौहार!

आया है तीज का त्यौहार,
मेहँदी रचानी है हाथों में
करना है सोलह श्रृंगार!
Happy Haritalika Teej

अपने हाथों पर मैंने मेहँदी रचाई है,
तेरे सूरत को अपने दिल में बसाई है.
तू जब आता है तो लगता है जैसे खुशियाँ
खुद चलाकर मेरे दरवाजे पर आई है.

Happy Teej Wishes in Hindi

सावन के बाद भादो आता है,
हृदय में प्रेम को बढ़ाता है,
संग अपने खुशियाँ और
तीज का त्यौहार लाता है.
आपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

पत्नी अपने पति से प्रेम का,
इजहार कर नही पाती है,
मगर पति की लम्बी उम्र के लिए,
पूरा दिन बिना पानी पिए रह जाती है!

गुणवान पति मिलेगा,
ऐसा दादी-अम्मा कहती है,
हरतालिका तीज का व्रत तो
कुमारी कन्या भी रखती है.

आसान नही होता है
प्रेम में किया कोई तप या साधना,
हर पति अपने पत्नी के प्रेम को समझ जाएगा
कभी एक दिन बिना पानी पिए उसके लिए व्रत रहना.
Happy Haritalika Teej

Happy Teej Wishes in Hindi

इसे भी पढ़ें –

Teej shayari in hindi

पति-पत्नी के बीच हमेशा बढ़ता रहे प्यार,
आपको मुबारक हो हरतालिका तीज का त्यौहार.
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

ईश्वर आप दोनों की जिन्दगी में प्रेम बरसायें,
इस हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं.

झूम-झूमकर मन नाचे,
हृदय गाये मंगल गीत,
आज पिया संग मनायेंगे
पावन-पवित्र हरतालिका तीज.

Happy Teej Wishes in Hindi

सखियों हो जाओ तैयार
आया है तीज का त्यौहार,
मेहँदी रचानी है हाथों में
करना है सोलह श्रृंगार.

जिस तीज व्रत के बारे में
सोचकर ही दिल डर जाता है,
यह पत्नी का प्रेम ही होता है
जो बिना डरे आसानी से कर जाता है.

सभी प्रदेशवासियों को
हरतालिका जीत की
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

Happy Teej Wishes in Hindi

आपको और आपके परिवार को
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं.

तीज व्रत रखती हूँ,
सजती हूँ पिया के लिए,
आज पिया साथ रहे मेरे
और क्या चाहिए जिन्दगी के लिए.
Happy Haritalika Teej

सूखे हृदय में फूल खिला दे,
तीज का व्रत बिछड़े दिलों को मिला दे.

Happy Teej Wishes in Hindi

अपने हाथों पर मैंने मेहँदी रचाई है,
तेरे सूरत को अपने दिल में बसाई है.
तू जब आता है तो लगता है जैसे खुशियाँ
खुद चलाकर मेरे दरवाजे पर आई है.

कठोर तीज का व्रत रखती हूँ
हृदय लगाकर करती हूँ पूजा,
पिया को हर जन्म में मैं मिलू,
और मिले न कोई दूजा.
Happy Haritalika Teej

तेरे प्रेम में डूब जाऊं मैं इस कदर,
जहाँ भी मैं देखूँ तू ही तू आये नजर.
Happy Haritalika Teej

Happy Teej Wishes in Hindi

बारिश की बूँदे इस सावन में
फैलायें चारो ओर हरियाली,
हरतालिका तीज का त्यौहार ले जाये
हरके आपकी सारी परेशानी.

सावन के बाद भादो आता है,
हृदय में प्रेम को बढ़ाता है,
संग अपने खुशियाँ और
तीज का त्यौहार लाता है.
आपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

सज-संवर कर हो जाओ तैयार,
खुशियों को है आपका इन्तजार,
स्त्री के दिल में है समन्दर भर कर प्यार
मुबारक हो आपको यह तीज का त्यौहार.
हैप्पी तीज

Happy Teej Wishes in Hindi

प्रेम, त्याग, व्रत और साधना का मार्ग ही जीवन
के महत्व को बढ़ता है और आनन्द देता है.
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

स्त्री के प्रेम और त्याग का मूल्य
पुरूष कभी नही चूका सकते है.
Happy Haritalika Teej

तीज व्रत में गला जितना सूखता है,
हृदय प्रेम रुपी पानी से उतना ही भरता है.

तीज का त्यौहार है, वादियों में बहार है
हाथों में मेहँदी और दिलो में प्यार है.
Happy Haritalika Teej

Happy Teej Wishes in Hindi

पत्नी अपने पति से प्रेम का
इजहार कर नही पाती है,
मगर पति की लम्बी उम्र के लिए
पूरा दिन बिना पानी पिए रह जाती है.

सावन की घटा बीत गई,
अब भादों की है बारी,
आओ बाँहों गीत गाओ
और करो तीज की तैयारी.
Happy Haritalika Teej

ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे,
आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि हो.
Happy Haritalika Teej

Happy Teej Wishes in Hindi

Happy Teej Wishes in Hindi

तीज का व्रत है, पावन पवित्र प्यार का,
हृदय की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का.

मेरे दिल से तेरा प्रेम कभी नही मिटेगा,
तू चाहे जितना दूर रहे ये कभी नही घटेगा.

हम दोनों के प्रेम का बंधन ना टूटे,
तीज का व्रत रहती हूँ ताकि इस जन्म में साथ ना झूटे.
Happy Teej

मेहनत करने से इंसान को फल मिलता है,
त्याग करने से से प्रेम को बल मिलता है.

Happy Teej Wishes in Hindi

लड़के भी रख सकते है तीज का व्रत,
आपको पता है प्यार में होती नही है कोई शर्त.
Happy Teej

आया तीज का त्यौहार, सखियां हो जाओ तैयार !
मेहंदी हाथो में रचा के, कर लो सोलह श्रृंगार !!

रिमझिम फुहारों की बरखा लाई, सावन की हरियाली,
भादो लाया तीज त्यौहार, बढ़ी सुहागन की खुशहाली !
लाल चुनर होंठो की लाली, हांथो में रची हैं मेहंदी लाल,
लाल जोड़े में बंधी सुहागन, माथे पे सजे है बिंदी लाल !!

Teej quotes in hindi

हाथों में मेहदी और
मेहदी में कोई अपना है,
देखो इस हरियाली तीज
की कितनी सुंदर कल्पना है.

मेहंदी से सजे हाथ
नव-विवाहितों की खनकती
चूड़ियों और घेवर की मिठास
हरियाली तीज की मुबारकबाद

फूल खिले हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आप सबको मुबारक
यह प्यारा तीज का त्योहार

Happy Teej Wishes in Hindi

आया रे आया
हरियाली तीज का त्योहार है आया
संग में खुशियां और ढेर सारा प्यार है लाया

तीज का त्यौहार है उमंगो का त्यौहार
फूल खिले है बागो मै बारिश की फुवार
दिल से आप सब को मुबारक हो तीज का एव त्यौहार

हरियाली तीज है उमंग भरा त्यौहार
बरसे अंगना मेरे बारिश की फुहार
दिल से हमारी तरफ से हो आपको
मुबारक ये हरा-भरा तीज का त्यौहार

Happy Teej Wishes in Hindi

सावन का महिना है पवन का शोर
रिम-झिम बरसे बादलकी घटा घनघोर
जिया मेरा ऐसे झूमे होकर मतवाला
जैसे मदमस्त मन में नाचे मोर

मदहोश कर देती है हरियाली तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर
जब झुलु मैं सखियों के साथ

व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया

Happy Teej Wishes in Hindi

हरियाली तीज का त्यौहार है
गुंजियों की बहार है
पेड़ों पर पड़े है झूले
दिलो में सबके प्यार है
हरियाली तीज की हार्दिक मुबारकबाद

पेड़ों पर झूले सावन की फुहार
मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार

हल्की-हल्की फुहार है,
यह सावन की बहार है
संग यारो के झूलें, आओ
आज तीज का त्यौहार है।

Happy Teej Wishes in Hindi

आया रे आया हरियाली तीज का त्योहार
संग लाया अपने खुशियां और ढेर सारा प्यार।
हरियाली तीज की मुबारक आपको

तीज है उमंग का त्योहार,
फूल खिले हैं बागों में,
बारिश की है फुहार,
दिल से आपको हो मुबारक,
प्यारा ये तीज का त्यौहार।
से दें हरियाली तीज की शुभकामनाएं

बारिश की बूंदें इस सावन में,
फैलाए चारों ओर हरियाली,
ये हरियाली का त्यौहार ले जाए,
हर कर आपकी सब परेशानी

Happy Teej Wishes in Hindi

मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाली गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज!

मदहोश कर देती है,
हरियाली तीज की बहार,
गाता है ये दिल झूम कर,
जब झूलूं मैं सखियों के साथ!

व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा साथिया

Happy Teej Wishes in Hindi

सावन के बाद भादो की तीज है सबसे बड़ी तीज
शिव से मांग लो अपने लिए सुहाग की ख़ुशी

हरतालिका तीज का त्यौहार है
गुझियों की बहार है, पेड़ों पर पड़े हैं झूले
दिलों में सबके प्यार है.
हरतालिका तीज की हार्दिक बधाई

चंदन की ख़ुशबू बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक़ हो तीज का त्यौहार.
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं!

Happy Teej Wishes in Hindi

आपके व्रत का तप रंग लाए
मां पार्वती आप पर आशीर्वाद बरसाएं
आपके घर पर ख़ुशहाली आए
आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं.
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

तीज है उमंग का त्यौहार
फूल खिले हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आपको हो मुबारक़
प्यारा ये हरतालिका तीज का त्यौहार

चुनरी रहे हमेशा लाल, होंठों पर मुस्कान हो
आप पर मां पार्वती और भगवान शिव का सदा अशीर्वाद हो.
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं!

Happy Teej Wishes in Hindi

मदहोश कर देती है हरियाली तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर जब झूलूं मैं सखियों के साथ.
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

पिया प्रेम का त्यौहार आया
आओ सखी मंगलगीत गाएं
पिया का संग बना रहें हरदम
आओ सखी तीज मनाएं

मेरा मन झूम-झूम नाचे गाये तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे संग में मनाएंगे हरतालिका तीज.
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

Happy Teej Wishes in Hindi

आज आया तीज का त्यौहार
सखी सहेली हो जाओ तैयार
हाथों में रचा के पिया के नाम की मेहंदी
कर लो सोलह श्रृंगार.

मां पार्वती आपको सुख, शांति और समृद्धि दें
ख़ुशियां अपार, सेहत और धन का वरदान दें
आप पर हो शिव जी की विशेष कृपा
जीवन से दूर हो दुख और दरिद्रता
हरतालिका तीज की हार्दिक बधाई

तीज का त्यौहार आपकी जीवन में ख़ुशियां लेकर आए !
जीवनसाथी संग, बच्चों के लिए भी सेहत का वरदान लाए !!
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हरतालिका तीज की बहुत-बहुत शुभकामनाएं…

पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार !
मुबारक हो आपको तीज का त्योहार !!

Follow me on Instagram – arvindkrishnarjun [Arvind Krishnarjun]

Note :- दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Happy Teej Wishes in Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Happy Teej Wishes in Hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया Facebook, Instagram, Snapchat & WhatsApp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे ।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment