250+ Best Happy teachers day quotes in hindi | हैप्पी टीचर्स डे कोट्स ईन हिंदी

Happy teachers day quotes in hindi

गुरु ज्ञान की पुंज है,रौशन जग हो जाये !
जो इनके चरणों में आये,जीवन धन्य हो जाए !!

बच्चों के भविष्य निर्माण में,
जो कर देते हैं अपना जीवन अर्पण !
ऐसे हर उस शिक्षक में,
बसते हैं सर्वपल्ली राधाकृष्णन !!

हमारे बचपन को लिखना सिखलाते है,
नन्हीं उँगलियों से लिखना सिखलाते है !
भगवान से बड़ा गुरू का दर्जा होता है,
इसलिए वो हमारे शिक्षक कहलाते है !!

Happy teachers day quotes in hindi

साक्षर हमें बनाते हैं, जीवन क्या है समझाते हैं !
जब गिरते हैं हम हारकर तो साहस वही बढाते हैं !
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं !!
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम II

अज्ञानता से ज्ञान प्राप्ति तक का सफर तय करने में !
गुरु का सानिध्य, राह को आसान बनाता है !!

जिनमें गुरु का ज्ञान और संस्कार भरे रहते हैं !
उनका भविष्य और वर्तमान दोनों सुरक्षित रहते हैं !!

Happy teachers day quotes in hindi

मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद ,
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद !
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद ,
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद !!

समर्पण बिना ध्यान नहीं दे सकते हो !
गुरू के बिना ज्ञान नहीं ले सकते हो !!

जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान !
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम !!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…..

Happy teachers day quotes in hindi

गुरूदेव के श्रीचरणों में,श्रद्धा सुमन संग वंदन !
जिनके कृपा नीर से,जीवन हुआ चंदन !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best High Personality King Status in Hindi
  2. Best Smile Quotes in hindi

Teachers day quotes shayari in hindi

Happy teachers day quotes in hindi

धरती कहती,अंबर कहते,कहती यही तराना !
गुरू आप ही पावन नूर हैं,जिनसे रौशन हुआ जमाना !!

जानवर है वो रूह जो,गुरु से कभी रूबरू नहीं !
मूल जिंदगी का मतलब,उसमें अभी शुरू नहीं !!

गुरु का स्थान गोविंद से भी ऊपर है,
क्योंकि… गोविंद तक पहुंचने का रास्ता
हमें गुरु ही बताते हैं !

Happy teachers day quotes in hindi

सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता,
वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है !

गुरु हमेशा ज्ञान दे,
शिष्य हमेशा परिणाम !
गुरु ना मांगे सोना चांदी,
शिष्य करे सबका सम्मान !!

जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक !
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक !!

अपना भविष्य अंधकारमय करके हमको चमकना सिखाया है !
गुरु की क्या तारीफ करूं जैसे गुरु के रूप में खुदा पाया है !!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy teachers day quotes in hindi

मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला !
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

शिक्षक हमारी जिंदगी के अहम किरदार होते हैं !
जो हमें अच्छी शिक्षा के साथ सभी दिशा भी दिखाते हैं !!

कागज भी होता कलम भी होती, पर मुझमें यह कवायद ना होती !
मिलती नहीं मंजिल मुझे, गर आपकी इनायत ना होती !!

आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है…
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.

Heart touching teachers day quotes in hindi

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं !
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा अगर जीवन भी अपना दे दूँ !!

जीवन की हर मुश्किल में समाधान दिखाते हैं आप !
नहीं सूझता जब कुछ तब याद आते हैं आप !
धन्य हो गया जीवन मेरा बन गए मेरे गुरु जो आप !!

शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है,ये कबीर बतलाते है !
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं !!

Happy teachers day quotes in hindi

दिया ज्ञान का भण्डार मुझे,
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे !
जो किया आपने उस उपकार के लिए ,
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए !!

एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और
एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते हैं…

Happy teachers day quotes in hindi

सर्वप्रथम गुरू “माँ” होती है,
जो ज्ञान और जीवन दोनों देती हैं !
शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर माँ के चरणों में शत-शत नमन !!

गुरू तेरे उपकार का,कैसे चुकाऊं मोल !
होते है कीमत हीरे-मोती की,पर गुरू होवे है अनमोल !!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं…..

Happy teachers day quotes in hindi

सरिता- झरना, धरती -दूब,
हवा- समंदर, तितली -फूल !
चिड़िया -चींटी, बादल -रेत,
पेड़- पहाड़ और फैले खेत !
शिक्षक दिवस पर इन्हें प्रणाम,
सीखा जिनसे जीवन का ज्ञान !

गुमनामी के अंधेरे में था,पहचान बना दिया !
दुनिया के गम से मुझे,अनजान बना दिया !
गुरु की ऐसी कृपा हुई, मुझे अच्छा इंसान बना दिया !!

बनी रहे हमेशा हम पर,उनके आशीर्वादो की छत्रछाया !
जिनकी ध्वजा तले हमने,ज्ञान प्रकाश को पाया !!

Happy teachers day quotes in hindi

मोम की तरह खुद को मिटाया,दिए की तरह खुद को जलाया !
बनना तुम एक नेक इंसान,गुरु ने हमें यह पाठ पढ़ाया !!

किस्सा कभी जिंदगी का शुरू ही ना हुआ होता !
गर जिंदगी को जिंदगी बनाने वाला गुरु ही ना मिला होता !!

अपनी गलती मान कर,जो शिक्षक का सम्मान करता है !
थोड़ा परिश्रम खुद से करके,वही शिष्य इतिहास रचता है !!

मुकाम को मिली वो राह जो आपने दिखाई !
लाख करूं मैं सजदा तो भी कम है,
ऐसी शिक्षा है आपसे पाई !!

मां सरस्वती का आशीर्वाद,
हम तक पहुंचाने में गुरु का
बहुत बड़ा सहयोग रहता है !

Happy teachers day quotes in hindi

जीवन जीने का जो तरीका बताते हैं,,
लाखों बच्चों का भविष्य बनाते हैं !
वो कोई और नहीं टीचर कहलाते हैं !!

गुरु कहते हैं हम केवल,
पथ प्रदर्शित कर सकते हैं..
उस पर अग्रसर होना,
शिष्य का दायित्व होता है…

शिक्षक ही बढ़ाते हैं अपने ज्ञान से हमारी Shine !
शिक्षक के ज्ञान से बनती है जिंदगी Fine !!

शिक्षक द्वारा दी गई विद्या वह धन है,
जिससे मनुष्य कभी गरीब नहीं होता !

गुरु की दी गई शिक्षा और
किसी जरूरतमंद को दी गई भिक्षा,
कभी खाली नहीं जाती !

Teachers day shayari in Hindi

जीवन में कुछ पाना है,
तो शिक्षक का सम्मान करो।

माँ-बाप की मूरत है गुरू !
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू !!

जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान !
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम !!

आप मेरे जीवन की प्रेरणा हैं,
आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं !
आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं !!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं …

गुरू जो सीखता है उसे सीख लो,
वरना वक्त की मार खाओगे !
जो शिक्षा गुरू मुफ्त में देते है ,
उसे हाथ जोड़कर मांगने से भी न पाओगे !!

Happy teachers day quotes in hindi

शिक्षा से ही बन सकता है मेरा देश महान !
हमें शिक्षित बनाने में गुरु का होता योगदान !!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

देते हैं शिक्षा शिक्षक हमारे ,नमन चरणो में गुरु तुम्हारे !
बिना शिक्षा सूना जीवन है, शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है !!
हैप्पी टीचर्स डे..

एक अच्छा शिक्षक आशा की प्रेरणा,
कल्पना को साकार और अघ्यनन के
लिए प्रेम जगा सकता है !

सत्य और ईमानदारी के राह पर,
चलना गुरु हमें सिखाते हे !
मुश्किलों से लड़ कर जितना,
गुरु हमें सिखाते हे !!

सही ज्ञान हमें वो देते हे,
जीवन क्या हे वो समझाते हे !
जब हार जाते हे तब वही,
हमारा साहस बढ़ाते हे !
ऐसे महान इंसान ही,
शिक्षक गुरु कहलाते हे !!

Best teachers day shayari

जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता हैं वीरों का निर्माण !
जो बनाता हैं इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम !!

वक्त और टीचर में,
थोड़ा सा फर्क होता है !
टीचर सीखा कर इम्तेहान लेता है ,
और वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है !!

भूलकर भी गुरु का अपमान मत करना,
भूलकर भी शिक्षा का तिरस्कार मत करना !
उस दिन अपनी भूल पर बड़ा पछताओगे ,
जिस दिन मुसीबतों से लड़ नहीं पाओगे !!

मैं आपको बता दूँ ,
कि गुरू की क्या पहचान है !
इस जहाँ में जो भी ज्ञान दे,
वो गुरू के ही समान है !!

बन्द हो जाएँ सब दरवाजे,
नया रास्ता दिखाते हैं गुरु !!
सिर्फ किताबी ज्ञान नही,
जीवन जीना सिखाते हैं गुरू !!

Happy teachers day quotes in hindi

फूलो से मुस्कुराना सीख लो,
हर दिल में घर बसाना सीख लो !
कामयाबी की राहें आसान हो जाएँगी,
विद्वानों को गुरू बनाना सीख लो !!

मानवता का देते हमें ज्ञान,
बनाते हमको सभ्य इंसान !
जिससे करते सही राह की पहचान,
ऐसे गुरू की चरणों में शत-शत प्रणाम !!

जीवन में जो ज्ञान लेकर आता है,
बिना स्वार्थ सब देकर जाता है !
जो सच्चाई का सबक सिखलाता है,
वही तो गुरू कहलाता है !!

शिष्य पत्थर जैसा होता है,
गुरु गढ़ कर देता है आकार !
ज्ञान से मिटा देते सारे विकार ,
गुरू का हमपर है कितन उपकार !!
शिक्षक दिवस की बधाई…..

गुरु का पढ़ाना,घंटों तक समझाना,
गलती होने पर डांट फटकार लगाना !
यह शिष्य की भलाई के लिए होता है,
क्योंकि उन्हें उसे सफल है बनाना !!
गुरु के श्रीचरणों में विनम्र नमन….

Happy teachers day thank you quotes

जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से !
समझ कल्याण में जीतने माँ-बाप होते है खास,
उतने ही गुरू के कारण होती है देश की साख !!

जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की,
होती कृपा तभी हम पर महादेव की !
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी,
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी !!

जिसे देता हैं हर व्यक्ति ह्रदय से सम्मान,
जो करता हैं शिक्षित वीरों का निर्माण !
जो बनाता हैं दे कर शिक्षा इंसानों को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं हम ह्रदय से प्रणाम !!

खुशनसीब है हम जो गुरु पाया आप जैसा,
जिने हमें दिया अनमोल ज्ञान ऐसा !
जीवन की हर परीक्षा में हम उत्तम रहे,
हमें सर्वश्रेष्ठ इंसान बनाया ऐसा !!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं ….

Happy teachers day quotes in hindi

जीवन की राह दिखाई आपने,
मंजिल तक पहुंचाया आपने !
देकर आपने हमे अनमोल ज्ञान,
एक सफल इंसान बनाया आपने !!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं …

दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें !
है आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें !!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…

आपसे ही सीखा,आपसे ही जाना,
आप ही को हमने गुरु हैं माना !
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना !!

देते हैं शिक्षा,शिक्षक हमारे,
नमन चरणों में गुरू तुम्हारे !
बिना शिक्षा सूना जीवन है ,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है !!
हैप्पी टीचर्स डे….

खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया !
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया !!

गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ !
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ !!

Shikshak diwas shayari

गुरु की कोई उम्र नहीं होती,
अगर आप अपने से छोटी उम्र के
व्यक्ति से भी कुछ सीखते है,
तो वह आपका गुरु है !

गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम !
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान !!

हर काम आसान हो जाता है ,
जब सच्चे शिक्षक का सनिध्य मिलता है !
फिर चाहे कितने ही आये जीवन में उतार-चढ़ाव,
शिक्षक के चरणों में ही मिलता है ठहराव !!

अक्षर अक्षर हमे सिखाते है,
शब्द शब्द का अर्थ बताते है !
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमे सिखाते है !!

व्यार्थ जीवन के राही होते,
आप ना होते तो हम ना होते !
क्या दुनिया में हम कुछ ना होते हैं ,
अगर आपके दिए सबक ना होते !!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…

Happy teachers day quotes in hindi

ज्ञान का रूप गुरु है,
शिक्षा के भगवान का रूप गुरु है !
राह दिखें वाला गुरु है,
मंजिल तक फुचने वाला गुरु है !!
अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं ….

गुरु जी अपने हम पर ऊपर किया,
पड़ा लिखा कर हमको इतना ज्ञान दिया !
सच है ये.. की भगवान ने ही,
माता पिता के रूप में गुरु भी एक इंसान दिया !!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं…

जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही-गलत की पहचान !
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम !!

गुमनामी के अँधेरे से निकाल एक पहचान बना दिया,
दुनिया के ग़म से मुझे अनजान बना दिया !
कृपा हुई गुरु की मुझपर कुछ ऐसी,
मुझ जैसे नाकाबिल को भी इंसान बना दिया !!

तुमने सिखाया ऊंगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद संभालना !
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे हैं इस मुकाम पे,
शिक्षक दिवस के दिन करते हैं आभार सलाम से !!

Teachers day special shayari

भले ही माता – पिता अनपढ़ हो,
लेकिन शिक्षा और संस्कार देने में,
जो क्षमता उनमें हे वो दुनिया की
किसी स्कुल में नहीं हे !

ज्ञान का दीपक गुरु जलाते है,
अंघियारा अज्ञान मिटाते है !
विद्या रूपी धन देकर गुरु ,
प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते है !!

गणित के सवालों को अपने सुलझाया,
भूगोल में अटके तो रास्ता दिखाया !
विज्ञान का ज्ञान आपने समझाया,
शिक्षक होने का हर फर्ज आपने निभाया !!

ऊपर-ऊपर से वो होते कठोर,
ध्यान रहता कक्षा में चारों ओर !
कोशिश पूरी रहती गुरुजनो की,
बच्चा उनका ना रहे कमज़ोर !!

जीवन में जो सही राह दिखाए,
उस राह में जो चलना सिखाये !
माता-पिता से जो पहले आये,
वो मेरा शिक्षक कहलाये !!

कुछ भी समझाने में पूरा जोर लगाते,
जब तक ना समझे बच्चा समझाते चले जाते !
बच्चे की भविष्य की रहती है जिनको चिंता,
ऐसा ही होता है गुरु और शिष्य का रिश्ता !!

Happy teachers day quotes in hindi

आप और सुनार एक जैसे हो,
सारे जतन लगाते हो !
जैसे सुनार सोने को है निखारता,
आप हमें निखारते हो !!

हर तरह से अपना ,
वो कर्त्तव्य निभाता !
बच्चों रुपी कलि को ,
एक उपयोगी फूल बनाता !!

शांति का पढ़ाया पाठ ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार !
गुरू ने सिखाया हमें ,
नफरत पर विजय है प्यार !!

बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ !
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार !!

Teachers day best line

हमे शिक्षित करने के लिए,
अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये है,
हम उसके सदा आभारी रहेंगे !

धरती कहती अंबर कहते बस यही तराना,
गुरू आप ही वो पावन नूर है !
जिनसे रौशन हुआ जमाना !!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं …

Happy teachers day quotes in hindi

अक्षर अक्षर हमें सिखाते ,
शब्द शब्द का अर्थ बताते !
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते !!

एक बेहतरीन टीचर के साथ ,
गुजरा हुआ एक दिन !
दिल लगा के पढ़े हुए,
1000 दिनों से बेहतर है !!

Happy teachers day quotes in hindi

एक अच्छा शिक्षक,
मोमबत्ती की तरह होता है !
जो खुद को जला कर,
दूसरों के लिए प्रकाश करता है !!

हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए !
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद !!

Happy teachers day quotes in hindi

शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते है !
खुद जहां है वहीं पर रहते है मगर,
दुसरो को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते है !!

सत्य और न्याय के पथ पर चलना,
शिक्षक हमे बताते है !
संघर्षों से लड़ कर जितना,
शिक्षक हमे सिखाते है !!

Happy teachers day quotes in hindi

Parents के बाद जिनका है स्थान !!
हाथों में जिनके Future की कमान !!
जो जमाये Parents की तरह हक !!
वो है हमारे Respected अध्यापक !!

आपको हमने इतना सताया !!
फिर भी आपको कभी गुस्सा ना आया !!
अपना पूरा कर्त्तव्य निभाते हुए !!
अनुशासन का हमे पाठ पढाया !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Mafi Shayari in Hindi
  2. Facebook Status in Hindi

Best lines for teachers day

मेहनत की राह पर चलना सिखाते है !!
जुनून की आग में जलना सिखाते है !!
जिनको कितना सताले कभी नहीं रुठते !!
वो ही हम बच्चो में सफल इंसान ढूंढते !!

मात-पिता के बाद जो हमे दुआ !!
देते है खुश रहने की !!
वो है हमारे अध्यापक जिनको आदत !!
है हमारी बेतुकी बातें सहने की !!

Happy teachers day quotes in hindi

शिक्षा देना जिनका काम है !!
जो कभी ना करे आराम है !!
ये बातें है मेरे Teachers की !!
आज जिनको मेरा प्रणाम है !!

हमारी ज़िन्दगी माता-पिता !!
का दिया एक उपहार है !!
मगर अध्यापक की शिक्षा के बिना !!
ये उपहार भी बेकार है !!

Happy teachers day quotes in hindi

वो अध्यापक है जो बच्चे को सोने-सा तपाते !!
उस पर पुरजोर मेहनत कर किसी काबिल बनाते !!
उन्हें बेहद ख़ुशी का एहसास होता है तब !!
जब बच्चे उनके उनसे आगे बढ़ जाते !!

हमेशा चिंता में आप हमारे रहते !!
कुछ भी बोले आपसे ,पर आप कुछ ना कहते !!
देते है अपने Students को एकदम निखार !!
उन अध्यापकों को हमारा शत-शत नमस्कार !!

Happy teachers day quotes in hindi

हमे सिखाते अच्छी बाते !!
चाहे हम उन्हें कितना सताते !!
देते झोली भर-भर ज्ञान !!
ताकि कोई Students ना रहे अनजान !!

शिक्षा की कद्र करना सिखाते हो !!
जीवन को कैसे जीना बताते हो !!
अपने कर्तव्यों से कभी विमुख नहीं होते !!
चाहे बच्चे आपको कितना ही सताते हो !!

Happy teachers day quotes in hindi

Discipline में रहना जिन्होंने सिखाया !!
मेहनत-ईमानदारी का पाठ पढाया !!
वो है हमारे सर्वश्रेष्ठ अध्यापक !!
उन अध्यापकों का शुभदिन आज आया !!

आप हमे पढ़ाते हो,
हमे समझाते हो !
हम बच्चो का भविष्य,
आप ही तो बनाते हो !!

Heart touching lines for teachers day

ऐ जिन्दगी तुझे भी हैप्पी टीचर्स डे !
तूने मुझे बहुत कुछ सिखाया है,
और आज भी सीखा रही है !!

गुरु ईश्वर से बढ़कर है,
ये कबीर बतलाते है !
क्योंकि गुरु ही भक्तों को,
ईश्वर तक पहुंचाते हैं !!

Happy teachers day quotes in hindi

सत्य का पाठ जो पढ़ाये !!
वही सच्चा गुरु कहलाये !!
जो ज्ञान से जीवन को आसान !!
बनाये वही सच्चा गुरु कहलाये !!

गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी,अम्बर-सा विस्तार !
गुरु की गरिमा से बड़ा ,नहीं कहीं आकार !!
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार !
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े ,मूरत हो तैयार !!

Happy teachers day quotes in hindi

भगवान ने दी जिंदगी,
माँ-बाप ने दिया प्यार !
पर सीखने और पढ़ाई के लिए ,
ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार !!

शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या,
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ !
शत-शत नमन उन शिक्षकों को,
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ !!

जीवन में कभी हार न मानना !!
संघर्षों से कभी न भागना !!
मुसीबतों का करना डट कर सामना !!
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना !!
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं !!

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है !
गुरु का आशीर्वाद मिले !
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं !!

Happy teachers day quotes in hindi

सही क्या है ,गलत क्या है ,ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ,सच क्या है ,ये बात समझाते हैं आप !
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप !!

साक्षर हमें बनाते हैं ,जीवन क्या है समझाते हैं ,
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं !
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक हैं – जो गुरु कहलाते हैं !!

Happy teachers day quotes wishes in hindi

माता-पिता के बाद जिनका स्थान है,
उनका चरित्र उत्तम और महान है !
ऐसे महान गुरुओ को मेरा नमस्कार,
जिनके लिए हर बच्चा समान है !!

तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय !
करता करे न करी सके गुरु करे सो होय !!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं …

Happy teachers day quotes in hindi

गुरू ब्रम्हा ,गुरू विष्णु ,गुरू देवो महेश्वरा !
गुरू साक्षात परम्ब्रम्ह तस्मय श्री गुरूवनमः !!
हैप्पी टीचर्स डे !!

विद्यालय मेरे लिए मंदिर है,
गुरू मेरे ईश्वर है !!
हमारे दिल में नित उनके लिए सम्मान हैं !!

देते है शिक्षा शिक्षक हमारे नमन चरणों में ,
गुरु तुम्हारे बिना शिक्षा सुना ,जीवन है !
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है !!

Happy teachers day quotes in hindi

लोग कहते है के काला रंग अशुभ होता है ,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड !
लोगों की जिन्दगी बदल देता है !!

जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है !
कुछ इस तरह गुरू अपना फर्ज निभाता हैं !!

गुरु और वक्त दोनों शिक्षा देते है !!
जो गुरु के शिक्षा का !!
अपमान करते है उन्हें वक्त सिखाता है !!

Happy teachers day quotes in hindi

2 काम अपनी ज़िन्दगी में करने से बचना ,
एक अपने माँ-बाप को ना रुलाना !
दूसरा अपने अध्यापकों को मत सताना !!

हर ख़ुशी हर तरक्की मिले आपको ,
सबसे प्यार अध्यापक का इनाम !
भी जाता है आपको !!

Best teachers day shayari

अगर अध्यापक ना होते,
तो इंसान का सही सांचे !
में ढलना मुश्किल हो जाता !!

अध्यापक एक अध्यापक नहीं,
मित्र भी है मार्गदर्शक भी है !
और ज़रुरत पड़ने पर माता-पिता भी है !!

गुरु तो वो महान इंसान है,
जो बच्चे के भविष्य को !
अच्छा करने में लगा देता जान है !!

Happy teachers day quotes in hindi

सही क्या है ,गलत क्या है , ये सबक पढ़ाते हैं आप,
सच क्या है ,झूठ क्या है,ये समझाते हैं आप !
जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप !!

गुरु बिना ज्ञान नही गुरु बिना सुनी हैं जिंदगानी,
गुरु बिना न राम मिले ना मिले सत्य का राज !
जब मिले गुरु का ज्ञान तो हो जाये सत्य का ज्ञान !!

Happy teachers day quotes in hindi

मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी ही !
अच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता !!

एक बच्चा , एक शिक्षक ,एक किताब और !
एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते है !!

Happy teachers day quotes in hindi

गुरु ईश्वर से बढ़कर है !
क्योंकि गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं !!

माता देती है जीवन , पिता देते हैं सुरक्षा !
पर शिक्षक सिखाता है जीना,जीवन एक सच्चा !!

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है !
गुरू का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है !!

Thankful teacher quotes in hindi

जीवन में कुछ पाना है !
तो शिक्षक का सम्मान करो !!

गुरू गोविंद दोउ खड़े , काके लागू पाव !
बलिहारी गुरू आपने , गोविंद दियो बताय !!

जल कर भी दुनिया रौशन करना मैंने !
अपने शिक्षक से सीखा है !!

शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं !
वे खुद को जला कर हम स्टूडेंट्स की !!
ज़िन्दगी रौशन कर देते हैं !!

जीवन की असली पूँजी ज्ञान है !
शिक्षक ही इस ज्ञान की खान है !!
हैप्पी टीचर्स डे…..

Happy teachers day quotes in hindi

शिक्षा सबसे अमूल्य वस्तु है !
जिसका कोई मूल्य नहीं चुकाया जा सकता !!

ज्ञान देने वाले गुरु ना होते तो !
संसार आज भी अज्ञान में भटका होता !!

शिक्षकों का प्रभाव कक्षा से भी !
आगे तक होता है उनके भविष्य तक !!

Happy teachers day quotes in hindi

शिक्षक केवल दरवाजा खोलते हैं !!
प्रवेश आपको स्वयं करना पड़ता है !!

गुरु और छात्र का रिश्ता धरती !
के सबसे बड़े रिश्तों में से एक है !!

जीवन जीने की कला सीखाने वाले !
मेरे गुरु को शिक्षक दिवस की बधाइयां !!

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment