Happy Propose Day My Love : फरवरी का महीना इश्क़ वालो का महीना होता है। यह कितने नए जोड़ो को एक नया बंधन में बांधता है। प्यार का एहसास जगाता है और सच्चे दिल से प्यार करने वालो को मिलता भी है। 08 फरवरी को प्रोपोज़ डे के रूप में मानते है। यहां से शुरू होती है एक नई प्रेम कहानी।
दोस्तों अगर आप भी अपने प्यार का इजहार कुछ नए अंदाज में करना चाहते है तो हम लेकर आये है बहुत ही बेहतरीन शायरी का कलेक्शन जिससे भेज कर आप अपने प्यार का इजहार कर सकते है। हम ऐसे ही पोस्ट लाते रहते हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो, हमारे नए अपडेट को पाने के लिए हमारे इस पेज को फॉलो करें तथा दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।
◦•●◉✿✿◉●•◦
Happy Propose Day My Love
बिछाए हैं राहों में ख्वाबों की बारिश,
तुम्हारे दिल की दहलीज़ में हों खुशियाँ हज़ार।
इश्क में बढ़ते चलो, दिल से ना हो आवारा,
तुम्हारे साथ बिताए हर पल, हो सफल हर सफर।
तेरी मुस्कान में छुपा है एक खास राज़,
तू मेरी जिंदगी की सबसे हसीं किताब।
तुम्हारी बातों में बसा है मेरा दिल,
तुम्हारी मुस्कान में बसा है मेरा सफर।
तेरी बातों में है मेरी जादूगरी,
तू है मेरी जिंदगी की सबसे प्यारी कहानी।
तेरी आँखों की चमक में बसी है रातें,
तू मेरी जिंदगी की सबसे खास बातें।
बेहद है प्यार तुझसे, ये दिल कहता है,
तू मेरी जिंदगी का सबसे प्यारा तोहफा है।
रब से आप की खुशी मांगते है ,
और आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है !
मेरी सांसों पर बस नाम तुम्हारा है ,
मैं अगर खुश हूँ तो ये अहसान तुम्हारा है !
इज़हार कर देना वरना एक खामोशी ,
ज़िन्दगी भर का इंतज़ार बन जाती है !
आज ये कहना था तुमसे कि तुम्हारे ,
बिना अब नहीं रहा जाता हमसे !
इसे भी पढ़ें : – Best GF Shayari in Hindi 2 Line : रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
Propose Day Shayari
मैं दिन का उजाला तू रात के चाँद की तरह ,
चल फिर मिल जाये दोनों किसी शाम की तरह !
मेरे जीने की नई आस हो तुम ,
मेरी जिंदगी का प्यार हो तुम !
आज ये कहना था तुमसे कि तुम्हारे ,
बिना अब नहीं रहा जाता हमसे !
ना दिन कट पाता है ना रात कट पाती है ,
तुम्हारे बिन ये ज़िन्दगी मुझे बेहद सताती हैं !
तुमसे दिल लगाने की मैंने की खता है ,
कोई इशारा कर दे अगर तुझे यह पता है !
आज मैं ये इजहार करता हूँ ,
मैं सिर्फ़ तुमसे प्यार करता हूँ !
आंखो जैसे कमल और होठों पर लगी लाली है ,
सच कहूं तो जिसे मां ढूंढ रही है वही ये घरवाली है !
मुक्तसर सी जिंदगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूं ,
कुछ नही मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूं !
दिल की धड़कनों को सुना दे,
तेरी आँखों में ख्वाब बुना दे।
तेरे साथ हो जाऊं मैं हर दिन,
मेरी जिंदगी को तू सजा दे।
एक बात तुम्हें बतानी है,
तुम्हारे बिन हमें जिंदगी नहीं बितानी है ।
Love You Jaanu
इसे भी पढ़ें : – Best GF Shayari in Hindi 2 Line : रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
2 line Propose Shayari in Hindi
हाल-ए-दिल बयां करना भी नहीं आता,
पर इस दिल को तेरे बिना रहना भी नहीं आता ।
तुमसे मिलने को हर समय दिल रहता है मेरा बेकरार,
आज तू ही बता क्या कह दूँ कितना है मुझे तुमसे प्यार ।
वो खुद क्यों नहीं समझता मेरे दिल की बात को,
क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है ।
मैं इक झील हूँ तू है झरना,
मुझे तुम्हारे बिना नहीं है रहना ।
तेरी आंखें नशीली जो मुझे रोज लुभाती है,
तेरे दिल से होकर मेरी धड़कनें जाती हैं ।
इस एहसास में खुशी है पर इसे मैं दिखा नहीं सकता,
प्यार करता हूं मैं तुझसे मैं चाह भी छुपा नहीं सकता ।
जब से दिल मेरा तुम्हारे लिए धड़कने लगा है,
रोज थोड़ा थोड़ा प्यार सिर्फ तुमसे करने लगा है।
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंठो से कुछ कह नहीं सकते ।
नैनो से नैना मिलाकर मोहब्बत का इजहार करू,
बनकर ओस की बूंदे जिंदगी तेरी गुलजार करू ।
इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का,
डरते है दिल ना दुःख जाये कही यार का।
इसे भी पढ़ें : – Best Dil Shayari in Hindi | दिल को सुकून देने वाली शायरी
Propose Karne ke liye Shayari
थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें,
जन उनकी झुकी पलकें,
मोहब्बत का इजहार करती हैं!
प्यार का इजहार कर देना,
वरना एक खामोशी,
जिंदगी भर का इंतजार बन जाती है!
इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का,
डरते है दिल ना दुःख जाये प्यार का।
हमने तो तुझे उसी दिन ही जान मान लिया था,
जिस दिन मेरे दिल ने तुझे छुपके से देख लिया था।
मैं दिन का उजाला
तू रात के चांद की तरह,
चल फिर मिल जाये
दोनों किसी शाम की तरह।
तुम जब-जब हस देती हो,
मेरे मन को अपना कर लेती हो।
बिछाए हुए राहों में मोहब्बत की बातें,
एक नई कहानी लिखें, एक नया सफर तय करें।
दिल की गहराइयों से निकली एक सुरीली धड़कन,
तुम्हारे लिए हो ये प्यारी सी प्रस्तावना।
सितारों से सजीव हो रौशनी रातें,
तेरी मुस्कान में हो सारा जहां बसा।
इस मोहब्बत की दास्तान में बनें हम साथ,
मिलकर लिखें खुशियों की एक नई कहानी का सार।
इसे भी पढ़ें : – Best Romantic Kiss Shayari | किस शायरी हिन्दी में
Propose Shayari in Hindi
जरा सोच के समझ कर देख,
मेरी ये बातें बयां कर देख।
तेरे दिल में कैसे बसी हैं मोहब्बत की राहतें,
एक नजर में तो इन्हें पहचान कर देख।
तेरी मुस्कान में छुपा है एक ख्वाब,
तू मेरी जिंदगी का सबसे हसीं गुलाब।
क्या तू साथ चलेगी मेरी ये राह,
मेरी जिंदगी को सवारने का इरादा है तेरा?
दिल की धड़कन बनी है तेरी आवाज़,
मोहब्बत का रंग है सवारी में हम दोनों की राह।
तू मेरे साथ है हर मुश्किल में,
क्या तू मेरे साथ बिताएगी अपनी जिंदगी?
प्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे,
क्या बताने से मान जाओगे,
यूं बताने से फायदा भी नहीं,
कर के देखो तो जान जाओगे ।
मेरे दिल की बात सुन लो जरा,
साथी अपनी राहों का हमे चून लो जरा,
प्यार करेंगे तुम्हे हर कदम के साथ,
यकीन नहीं तो तुम आजमा लो जरा ।
तेरी जुदाई के लम्हें मुझे बेकरार करते हैं,
मेरे हालात मुझे लाचार करते हैं,
कैसे कहें कि हम तुमसे प्यार हैं,
चलो आज हम तुमसे प्यार का इजहार करते हैं ।
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो छुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा ।
रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं ,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं !
सोचते हैं आपसे क्या मांगे चलो ,
आप से उम्र भर कि मोहब्बत मांगते हैं !!
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिगल जाता है ,
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता है !
प्यार की राहों पर मिल जाए सच्चा हमसफर ,
तू कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता है !!
उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है ,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है !
वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को ,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है !!
इसे भी पढ़ें : – One Sided Love Quotes in Hindi |एक तरफा प्यार कोट्स हिंदी में
Love Propose Shayari
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता ,
तुम्हारे चेहरे को कमल कौन कहता !
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का ,
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता !!
सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूँ मैं ,
जान अपनी तुम पर निसार करता हूँ मैं !
तेरे बिना जी नहीं सकता एक पल इसलिए ,
अपनी मोहब्बत का आज इजहार करता हूँ मैं !!
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती ,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती !
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान ,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती !!
इस जिंदगी को जीने की तुम वजह हो मेरी ,
हर समय रहो आसपास ये चाहत है मेरी !
जिसे ढूंढता था मैं बेसब्री से वो तलाश हो तुम मेरी ,
क्या जिंदगी भर रहोगी तुम बनकर मेरी !!
अपने दिल का हाल तुम्हें बता नहीं सकते हैं ,
क्या करें बिन बताए रह भी नहीं सकते हैं !
प्रपोज डे के दिन हाल-ए दिल हम कहते हैं ,
अब ये जिंदगी तेरे बिन गुजार नहीं सकते हैं !!
कुछ सोचु तो तेरा ही खयाल आता है ,
कुछ बोलु तो तेरा नाम आता है !
कबतक मै छुपाऊ अपने दिल की बात ,
तेरी हर अदा पे हम प्यार आता है !!
ये गुस्ताख़ दिल न जाने क्या कर बैठा ,
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा !
इस धरती पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता ,
और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा !!
दिल में राज छिपा है दिखाऊं कैसे ,
हो गया है प्यार आपसे बताऊँ कैसे !
दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर ,
जो नाम दिल में है उसे मिटाऊं कैसे !!
मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए ,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए !
जुनून ए इश्क़ को तेरी ही सौगात चाहिए ,
मुझे जीने के लिए तेरा ही साथ चाहिए !!
आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा ,
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा !
भूल कर भी कभी भूल न जाना ,
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा !!
इसे भी पढ़ें : – Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी इन हिंदी
Heart Touching Love Propose Shayari
तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूँ ,
तुझे देखकर मुस्कुराना चाहता हूँ !
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत हैं तेरी ,
ये लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूँ !!
ना पूछो हमे के आखिर प्यार क्या है ,
यूं बताने से क्या आप मान जाओगे !
अरे प्यार को चाहते हो अगर समझना ,
तो प्यार करके देखो खुद जान जाओगे !!
बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी ,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी !
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी !!
दिलबर की दिल लगी में ,
दिल अपना खो चुके है !
कल तक तो खुद के थे ,
आज आपके हो चुके है !!
शकल हमारी कुछ ख़ास नहीं ,
पर दिल हम खूबसूरत रखते है !
इसलिए सुरत पे नहीं लोग तो ,
हमारी सीरत पे मरा करते है !!
Happy Propose Day My Love
इसे भी पढ़ें : –
- Happy Birthday Wishes in Hindi
- Short Captions For Instagram
- प्रोपोज़ करने वाली शायरी
- 2 Line Love Shayari in Hindi
Follow me on Instagram – arvindkrishnarjun
◦•●◉✿✿◉●•◦
Final Keyword of Happy Propose Day My Love : दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा। हम ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट लाते रहते है। नया अपडेट पाने के लिए हमें फॉलो करते है साथ अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और चाहनेवालों के साथ WhatsApp, Facebook, Instagram, Snapchat, ShareChat, Telegram पर जरूर शेयर करे। यहां तक आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद……♥
किसी को प्रपोज करना हो तो कैसे करें?
प्रपोज़ल करना एक बड़ा कदम हो सकता है, लेकिन यह भी बहुत ही महत्वपूर्ण है कि आप इसे सही तरीके से करें ताकि आपकी भावनाएँ सही तरीके से साझा की जा सकें और दूसरा व्यक्ति भी अपनी भावनाओं को समझ सके। यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं:
- सही समय चयन करें: सुनिश्चित करें कि आप प्रपोज़ल करने के लिए सही समय चयन कर रहे हैं। एक शांत, रोमांटिक और विशेष माहौल बनाएं।
- स्थान का चयन करें: एक सुरक्षित और आरामदायक स्थान चयन करें ताकि आप दोनों आराम से बातचीत कर सकें।
- सबसे महत्वपूर्ण – होशियार रहें: आपका अभिवादन सबसे महत्वपूर्ण है। धैर्य रखें, खुश रहें, और स्वयं को प्रकट करें।
- सबसे पहले दोस्ती बनाएं: यदि आप उनसे अच्छे से पहले दोस्ती करेंगे, तो आपका प्रपोज़ल स्वीकृत होने की संभावना बढ़ सकती है।
- होनेस्ट रहें: अपनी भावनाओं को होनेस्टली व्यक्त करें, लेकिन उनके साथ सही तरीके से करें।
- क्रिएटिव हों: अपनी प्रपोज़ल को क्रिएटिव बनाएं। यह सामान्य या आम तरीके से हटकर होना चाहिए।
- विनम्रता से बातचीत करें: अगर वह आपकी भावनाओं का समर्थन करती है या नहीं करती है, तो आपको उसका निर्णय स्वीकार करना होगा। अगर उनका उत्तर हाँ है, तो उन्हें धन्यवाद दें। अगर उनका उत्तर नहीं है, तो उनकी भावनाओं का सम्मान करें।