Best Fake People Quotes In Hindi : “नकली लोग” एक शब्द है जिसका उपयोग आमतौर पर उन व्यक्तियों का वर्णन करने के लिए किया जाता है जो अपनी बातचीत और रिश्तों में जिद, बेईमानी या प्रामाणिकता की कमी का प्रदर्शन करते हैं। ये व्यक्ति अक्सर व्यक्तिगत लाभ के लिए या दूसरों को हेरफेर करने के लिए स्वयं का गलत या भ्रामक संस्करण प्रस्तुत कर सकते हैं।
दोस्तों, Best Fake People Quotes In Hindi को पढ़ें और अगर यह आपको पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Facebook, Instagram, Text Message, Snapchat, भी पर जरूर भेजें।
◦•●◉✿✿◉●•◦
Best Fake People Quotes In Hindi
अगर सोना भी है तो आँख खुली रखना नहीं
तो तुंम्हारे अपने तुम्हे मरा हुआ घोषित कर देंगे …. 😏
लोगों की जुबां पर सिर्फ तब तक ही तुम्हारा नाम रहेगा
जब तक उन्हें तुमसे कुछ कम रहेगा …😈
ये सापों की बस्ती हैं जरा देखकर चल
यहां का हर शक्श बड़े प्यार से डंसता हैं …. 😈
दिखावे के दिलासे तो यहाँ हर कोई देता है
ना जाने कब कोई हकीकत में मुझे कोई मददगार मिलेगा … 🤫
दिखावे के रिश्ते भांप की तरह होते है
मुसीबत की धुप आई नहीं की वो हवा हो जाते हैं … 😈
जब जाना मैंने की ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है
तब जाके मुझे लोगों की असलियत का अंदाजा हुआ … 😈
इंसान सिर्फ इंसानियत का दिखावा करता है
असल में उससे बड़ा जानवर तो कोई जानवर भी नहीं होता … 😏
वादे कसमें और मोहोब्बत से
ज्यादा बड़ा झूठ तो खुद झूठ भी नहीं होता … 😏
हर किसी के सगे होने का दावा किया करो ये
दिखावे की दुनिया है दिखावा किया करो … 🤫
अपनों से ज्यादा परायापन तो
कभी-कभी पराए भी नहीं दिखाते … 🤫
वो दोस्त थे मेरे ऐसा उनका कहना था असल
में दुश्मनों ने दोस्ती का नकाब पहना था … 😈
दोस्त बनकर जो धोखा दे उससे
बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता … 😏
एक असली दुश्मन एक नकली दोस्त
के मुकाबले लाख गुना ज़्यादा बेहतर है … 🤫
इसे भी पढ़ें : – Best GF Shayari in Hindi 2 Line : रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
Fake People Status in Hindi
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले .
मेरे बुरे वक्त में मेरी कमियाँ गिनाने लगे है
मतलबी दोस्त दोस्ती का मतलब समझाने लगे है .
दोस्ती का मतलब अब कुछ नहीं रह गया
क्योंकि अब दोस्त ही मतलबी हो गए हैं .
रिश्ता दोस्ती का हो या मोहब्बत का
नकली नहीं मजबूत होना चाहिए .
दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे
निभाता कोई नहीं बस दिखता है .
दोस्ती तो सब करते है लेकिन कोई दिल
से निभाता है तो कोई दिमाग से खेलता है .
बुरा भले लगे पर मैं सच कहता हूँ
अब मतलबी दोस्तों से दूर रहता हूँ .
भले ही मैं एक परफेक्ट दोस्त न बन सका
लेकिन कम से कम गद्दार तो नहीं हूँ .
विश्वास करें भी तो किसपे अब
तो दोस्त भी मतलबी होने लगे हैं .
दोस्ती एक दिखावा है जो तब तक चलता है
जब तक उनका काम तुम से चल रहा होता है .
मुझ पर एक एहसान करना
बेईमान दोस्त दूर ही रहना .
आपका बुरा वक़्त आने के बाद ही पता
चलता है के आपका सच्चा दोस्त कौन है .
अच्छा हुआ की मुसीबतें आ गई वरना पता ही
नहीं लगता की अपना कौन है और पराया कौन ?
इसे भी पढ़ें : – Best Rutba Shayari 2 lines : रुतबा शायरी इन हिंदी
Shayari on Fake People
वक़्त के साथ-साथ नकली दोस्त पीछे छूट
जाते है और असली दोस्त साथ रह जाते है .
दोस्त ढूंढ़ने हैं तो सच्चे दोस्त ढूंढो मतलबी
दोस्त तो तुम्हे अपने आप ही ढून्ढ लेते हैं .
दोस्ती में दोस्त धोखा दे जाते है
अक्सर मतलब निकाल कर भूल जाते है .
दोस्तों पर आँख बंद कर भरोसा किया था उन्होंने
ज्यादा वक़्त नहीं लगाया मेरी आँखे खोलने में .
बहुत दिनों से कोई जख्म नहीं मिला
थोड़ा पता लगाओ ये अपने हैं कहां ?
एक सच्चा दुश्मन कई गुना
बेहतर है धोखेबाज़ दोस्त से .
मेरे पास नकली दोस्तों के लिए वक़्त नहीं है
सच्ची दोस्ती निभानी हो तो रहो वरना दूर रहो .
सच्चा दोस्त वो होता है जो आपको जाने
और आपको उसी रूप में पसंद करे .
अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं .
बहुत नाज था इस नासमझ दिल को तुम्हारे प्यार पर
कमबख्त बेवफाई झेल नहीं पाया और टूट कर बिखर गया .
मुलाकात जरुरी है अगर रिश्ते निभाने हो
वरना लगाकर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं .
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले .
झूठ बोलकर Dost बनाने से बेहतर है कि
सच बोलकर दुश्मन बना लिया जाये .
तुम जैसे धोखेबाज से तो दुश्मन अच्छे
कम से कम अपना होने का दिखावा तो नहीं करते .
जो दिखता है उसपर भरोसा मत करो
इश्तेहारों की दुनिया अक्सर झूठी होती है .
इसे भी पढ़ें : – Best Ghamand Quotes In Hindi : घमंड कोट्स हिन्दी में
Two Faced Fake People Quotes
ज़िन्दगी में लाने से पहले एक बार परख लेना लोगों
को आजकल शेर की खाल में भेड़िए बहुत मिलते हैं .
नकली लोगों का असली मुखौटा तब उतरता है
जब आप उनके किसी काम के नहीं रह जाते हो .
मुश्किल हालातों से प्रेम है मुझे सारे
दिखावटी लोगों का मुखौटा उतर जो जाता है .
तुम्हारे दिखावे का नाटक कितना भी दमदार क्यों ना हो
तुम्हारी सोच की बदबू असलियत बता देती है .
असली नकली की पहचान ना चेहरे से होती है ना शब्दों
से उनकी पहचान उनके ह्रदय की गहराई से होती है .
झूठ बोलकर Dost बनाने से बेहतर है
कि सच बोलकर दुश्मन बना लिया जाये .
जब जाना मैंने की ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है
तब जाके मुझे लोगों की असलियत का अंदाजा हुआ .
इंसान सिर्फ इंसानियत का दिखावा करता है असल में
उससे बड़ा जानवर तो कोई जानवर भी नहीं होता .
किसी दोस्त के पास रात के 3 बजे फोन करना और
उसका फोन उठा लेना ही सच्ची दोस्ती की निशानी है .
वादे कसमें और मोहोब्बत से ज्यादा
बड़ा झूठ तो खुद झूठ भी नहीं होता .
वादे कसमें और मोहोब्बत से ज्यादा
बड़ा झूठ तो खुद झूठ भी नहीं होता .
अगर किसी पर कलंक लगाने की ज़माने में सजा
होती तो खुदा कसम आज सारे ज़माने को सजा होती .
हर किसी के सगे होने का दावा किया करो
ये दिखावे की दुनिया है दिखावा किया करो .
अपनों से ज्यादा परायापन तो
कभी-कभी पराए भी नहीं दिखाते .
जो भी कहता है की वो सिर्फ तुम्हे चाहता है
याद रखना ऐसा कहने वो दस जगह जाता है .
दिखावटी लोगों से बचकर रहना ये सामने तारीफों के
पुल बांधते हैं और पीछे आपके लिए खड्डे खोदते हैं .
अपने चेहरे से मुखौटा उतरने ना देना कभी
क्योंकि हमारी नज़रों से गिरे तो दोबारा उठ नहीं पाओगे .
तुम जैसे लोग जीवन भर क्या साथ निभाएंगे ज़रा
सा समय क्या बदला तुमने तो रुख ही बदल लिया .
सभी स्थितियों में केवल वास्तविक
रिश्ते ही हमारे साथ यात्रा करते हैं .
तुम्हारे अपने तब तक ही तुम्हारे अपने हैं
जब तक तुम उनके कुछ काम आ रहे हो .
बनावटी लोगों की खासियत यही होती है
की वो अच्छे होते नहीं बस अच्छे बनते हैं .
इसे भी पढ़ें : – Best Garibi Shayari in Hindi : गरीबी पर शायरी हिंदी में
Quotes on Fake People in Hindi
बहुत कुछ सोचना पड़ता है मुह खोलने से पहले क्योकि
दुनिया अब दिल से नही दिमाग से रिश्ते निभाती है .
जो नज़दीकी सिर्फ नज़दीक आते हैं
काम पड़ने पर बेहतर रहेगा की उनसे दूर रहा जाए .
बहुत सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले क्योकि
दुनिया अब दिल से नही दिमाग से रिश्ते निभाती है .
बड़े प्यार से रखना अपने पीठ को यारोंशाबासी हो
या खंजर दोनों के निशान पीठ पर ही मिलते हैं .
भरोसा और शीशा एक बार टूट जाए
तो दोबारा पहले जैसा नहीं जुड़ता .
जो भी कहता है की वो सिर्फ तुम्हे चाहता है
याद रखना ऐसा कहने वो दस जगह जाता है .
दिखावे की इस दुनिया में अच्छे बनकर जीना है
तो अकेले जीना सीख लो वरना लुट जाओगे .
सबसे ज्यादा हंसी उन लोगों पर आती है जो अपने
मुखौटे को छुपाने की कोशिश में जी जान लगा देते हैं .
तुम्हारी उपलब्धियों से जलने वालों से ज़रा दूरी बनाए
रखना इनको दूसरों की खुशियां उजाड़ना खूब आता है .
मुखौटा पहनने वालों से दूरी बनाए रखना
इनके मुखौटे के पीछे की गंदगी झेल नहीं पाओगे .
लोगों की हरकतों पे नज़र रखना सीखो
शब्दों को शक्कर में घोला जा सकता है कर्मों को नहीं .
कितने भोले होते है वो Dost जो
Yaari के उसूलों से भी अनजान होते हैं .
दिखावटी लोगों की एक ही पहचान है
जहां जाते हैं नकारात्मकता फैलाते हैं .
बेहतर है कि तुम खुद ही दूर हो जाओ
नकली लोग और चीजें मुझे पसंद नहीं हैं .
ना जाने लोग कब ढोंग की ज़िन्दगी
छोड़ ढंग की ज़िन्दगी जीना शुरू करेंगे .
दिखावे की इस दुनिया में अच्छे बनकर जीना है
तो अकेले जीना सीख लो वरना लुट जाओगे .
इसे भी पढ़ें : – जय श्री राम शायरी ,कोट्स और स्टेटस हिन्दी में
स्वार्थी लोग स्टेटस
दो मिनट का मौन उन दोस्तों के लिए जिन्हें लगता है
उनके धोखे से अनजान हैं हम .
नकली लोगों से कभी मदद मत लेना ये मदद के बदले
जीवन भर की खुशियों को जलाने का काम करते हैं .
दिखावे के दिलासे तो यहाँ हर कोई देता है ना जाने
कब कोई हकीकत में मुझे कोई मददगार मिलेगा .
अब खुद से ही नफरत हुई जा रही है
की दोस्ती कर के कोन सा मैडल हासिल कर लिया .
इंसान सिर्फ इंसानियत का दिखावा करता है असल में
उससे बड़ा जानवर तो कोई जानवर भी नहीं होता .
सबसे ज्यादा हंसी उन लोगों पर आती है जो अपने
मुखौटे को छुपाने की कोशिश में जी जान लगा देते हैं .
कुछ लोगों की हरकतें उनकी असलियत दिखाती है
उन हरकतों को नजरंदाज मत करना नहीं तो पछताओगे .
हर तरह के लोग हैं इस दुनिया में कुछ आपका अच्छे
दिल से साथ देंगे तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे .
अच्छा है कि रिश्तो का कब्रिस्तान नहीं होता
वरना जमीन कम पड़ जाती .
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई हैयहाँ अपने तो
असली में हैंपर उनका अपनापन दिखावे का है .
एक असली दुश्मन एक नकली दोस्त के
मुकाबले लाख गुना ज़्यादा बेहतर है .
हर तरह के लोग हैं इस दुनिया में कुछ आपके अच्छे
दिल से साथ देंगे तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे .
दिखावे के प्यार से अच्छा है हमे सभी से
नफरत मिले कम से कम उसमे सच्चाई तो होगी .
वादे कसमें और मोहोब्बत से ज्यादा
बड़ा झूठ तो खुद झूठ भी नहीं होता .
इसे भी पढ़ें : – 500+ सच्ची बातें हिन्दी में | कड़वी मगर सच्ची बातें
घटिया लोगों पर शायरी
तुम्हारी उपलब्धियों से जलने वालों से ज़रा दूरी बनाए
रखना इनको दूसरों की खुशियां उजाड़ना खूब आता है .
कौन सही दोस्त है और कौन गलत दोस्त है
ये तो जरुरत पड़ने पर ही पता चलता है .
हर बात का यक़ीन मत किया करो
इस दुनिया में आधे से ज्यादा वादे झूठे होते हैं .
देखी है मैंने कई दिखावे की दोस्ती
मैंने मतलब के यार भी कई देखे हैं .
मेरा कहने का मतलब ये हैं
की जितना बड़ा मतलब उतनी गहरी दोस्ती .
गद्दारियाँ चलती है दोस्ती के नाम पर
दोस्त ही दाग लगाते हैं दोस्ती के नाम पर .
कोई ज़रुरत नहीं है नकली दोस्तोंको बेनकाब करने की
वक़्त आने परवो खुद ही अपना नकाब उतार देंगे .
दुनिया में काम लोग ही ऐसे होते हैं
जो जैसे लगते हैं वो वैसे ही होते हैं .
हर किसी के सगे होने का दावा किया
करो ये दिखावे की दुनिया है दिखावा किया करो .
भले ही कितना ही कीमती लिबास पहन लो लेकिन
एक बात ध्यान रखना घटिया किरदार कभी छुपता नहीं .
एक बार मेरा यकीं तोड़ने वालों को जीवन
तो क्या अपनी यादों में भी जगह नहीं देते हम .
नकली लोगों का असली मुखौटा तब उतरता है
जब आप उनके किसी काम के नहीं रह जाते हो .
दुनिया रिश्तों में दिमाग लगाती है
तुम दिल लगाने की गलती मत करता .
मुश्किल हालातों से प्रेम है मुझे
सारे दिखावटी लोगों का मुखौटा उतर जो जाता है .
दिखावे के रिश्ते भांप की तरह होते है
मुसीबत की धुप आई नहीं की वो हवा हो जाते हैं .
इसे भी पढ़ें : – Best Acche Vichar in Hindi | अच्छे विचार हिन्दी में
चालाक लोग शायरी
हमने भी बदलें हैं हमारे ज़िन्दगी के असूल
अब जो असली होंगे वही मेरी लाइफ में होंगे .
लोगों ने बदलने में मौसम वक़्त और गिरगिट सबको पीछे छोड़ दिया है
ना जाने क्यों फिर भी गिरगिट ही क्यों बदनाम है .
कोई ज़रुरत नहीं है नकली
दोस्तों को बेनकाब करने की
वक़्त आने परवो खुद ही
अपना ‘नकाब’ उतार देंगे .
यह मज़ेदार है कि तुम
मेरे चेहरे पर कैसे अच्छे हो
यह प्रफुल्लित करने वाला है
कि आप मेरी पीठ पीछे
कैसे बकवास करते हैं
और यह सर्वथा हास्यपूर्ण है
कि आपको लगता है कि मैं अनजान हूँ .
अगर किसी पर कलंक
लगाने की ज़माने में सजा
होती तो खुदा कसम आज
सारे ज़माने को सजा होती .
हर किसी के सगे होने
का दावा किया करो
ये दिखावे की दुनिया है
दिखावा किया करो .
हमें इस्तेमाल करने से पहले
एक बात याद रखना
जिन लोगों ने ये गलती की है
उन्हें हमने कचरे की
तरह निकाल फेंका है .
जो भी कहता है
की वो सिर्फ तुम्हे चाहता है
याद रखना ऐसा कहने
वो दस जगह जाता है .
सबसे ज्यादा हंसी उन
लोगों पर आती है जो अपने
मुखौटे को छुपाने की
कोशिश में जी जान लगा देते है .
ये दुनिया दिखावे की
बनी हुई हैयहाँ अपने तो
असली में हैंपर उनका
अपनापन दिखावे का है .
हर तरह के लोग हैं
इस दुनिया में कुछ आपके अच्छे
दिल से साथ देंगे तो कुछ
बस अच्छे दिन में साथ देंगे .
तुम्हारी उपलब्धियों से
जलने वालों से ज़रा दूरी बनाए
रखना इनको दूसरों की
खुशियां उजाड़ना खूब आता है .
इसे भी पढ़ें : – Best Judai Shayari in Hindi | जुदाई शायरी हिन्दी में
Attitude Quotes for Fake People
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती
निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं .
दोस्त ही जब शामिल हों गैरों
की चाल में तब फंस जाता है
शेर भी बकरी के जाल में .
भले ही कितना ही कीमती लिबास
पहन लो लेकिन एक बात ध्यान रखना
घटिया किरदार कभी छुपता नहीं .
नकली लोग अक्सर मोहब्बत की
माला जपते रहते हैं आंखें खुली
रखना वरना कभी भी धोखा खा जाओगे .
जिस के लिए सारी दुनिया
को भूल गया वो दोस्त
आज मुझको भूल गया .
मैंने कोई दोस्त नहीं खोया
मुझे बस अहसास हो गया की
मेरा कोई दोस्त कभी था ही नहीं .
ऐ दोस्त दोस्त बन कर मुझे लूट
ना जाना दोस्ती के नाम को
ऐसे बदनाम ना कर जाना .
दोस्त पर जान दे देना इतना मुश्किल
नहीं जितना मुश्किल है ऐसे दोस्त को
ढूंढना जिस पर जान दी जा सके .
लोग भी बडे मतलबी होते है
जब हो जरूरतें तो पास आते है
वर्ना जरूरतें ख़त्म होने पर
आपको छोड़ जाते हैं .
हर बात पर हंसने का भरोसा न करें
हर किसी की हँसी के पीछे एक
हज़ार आंतरिक उद्देश्य हो सकते हैं .
आज कल लोग बस दुश्मनी का रिश्ता ही
सच्चाई से निभाते है वरना मोहोब्बत तो
बस अब दिखावे की रह गई है .
इसे भी पढ़ें : – Best Depression Quotes in Hindi | डेप्रेशन कोट्स हिन्दी में
Fake People Quotes in Hindi
दिखावे के प्यार से अच्छा है
हमे सभी से नफरत मिले कम
से कम उसमे सच्चाई तो होगी .
मुस्कुराने का दिखावा कर लीजिए साहब अगर आपने ज़माने को
अपने आंसू दिखा दिए तो आपके आंसू इस ज़माने के
हंसने की वजह बन जाएंगे .
जिन पर भी मैंने आज तक आँख बंद कर भरोसा किया है
अक्सर उन्होंने कुछ ऐसा किया है
की मेरी आँखे खोल दी .
बहुत कुछ सोचना पड़ता है
मुह खोलने से पहले क्योकि
दुनिया अब दिल से नही
दिमाग से रिश्ते निभाती है .
जो लोग आपको हर बार मुश्किलों में
अकेला छोड़ दें उन्हें Fake Friend मानने
में जरा भी देर नहीं करनी चाहिए .
इन्सान की अच्छाई पर सभी खामोश
रहते है लेकिन चर्चा यदि उसकी बुराई
पर हो रही हो तो गूगे भी बोल उठते हैं .
देखि यारों की यारी और दुनिया की दुनिया
दारी सब अपना अपना देख लेते है
वक़्त आने पे साथ छोड़ देते है .
जब दुःख के बादल जिंदगी में
आये तो पता चला की कौन दोस्त
सच्चा हैं और कौन दोस्त मतलबी .
कोई ज़रुरत नहीं है नकली दोस्तों
को बेनकाब करने की वक़्त आने पर
वो खुद ही अपना नकाब उतार देंगे .
विश्वास टूट जाएगा दोस्ती पर ज्यादा
ऐतबार न करना मुश्किल हो जाएगा
जीना दोस्तों से इतना प्यार न करना .
बड़े Pyar से रखना अपने पीठ को यारों
क्योकि शाबासी हो या खंजर
दोनों के निशान पीठ पर ही मिलते हैं .
इसे भी पढ़ें : – Best Friendship Thoughts in Hindi | फ्रैंडशिप थॉट हिन्दी में
Relationship Fake People Quotes in Hindi
बहुत कुछ सोचना पड़ता है
मुह खोलने से पहले क्योकि दुनिया
अब दिल से नही
दिमाग से रिश्ते निभाती है .
नकली दोस्त छाया की तरह होते हैं
वे धूप में आपका पीछा करते हैं
लेकिन आपको अंधेरे में छोड़ देते हैं .
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है
यहाँ अपने तो असली में हैं
पर उनका अपनापन दिखावे का है .
उन लोगों से सौ गज दूरी बनाए रखो
जो सिर्फ़ खुद की परवाह करते हैं
एक बार मेरा यकीं तोड़ने वालों को जीवन
तो क्या अपनी यादों में भी जगह नहीं देते हम .
साजिशें रचने को आज़ाद है
तू मेरे दोस्त नज़रों से तो उसी दिन तुम उतार गए थे
जब तुम्हारा मुखौटा उतरा था .
हम खामोश हैं क्योंकि दोस्ती की कसम खाई थी कभी
वरना झूठ और फरेब को अपने दिल तो क्या मोबाइल
के कॉन्टैक्ट लिस्ट में भी जगह नहीं देते हम .
वो जो तुम्हारी चिंता है
उन्हें ऐसा दिखावा करते हैं
सच कहूँ तो दिखाव करते हैं .
दिखावे की मोहोब्बत सूरज की तरह होती है
वो उगती है रोशन रौशनी के साथ पर
वक़्त के साथ वो ढल भी जाती है .
कोई ज़रुरत नहीं है नकली दोस्तों
को बेनकाब करने की वक़्त आने पर
वो खुद ही अपना नकाब उतार देंगे .
दोस्ती तो दूर की बात है
दूरियां भी अनलिमिटेड रखना ये fake friendship
करने वाले ज़िन्दगी को खोखला कर जाते हैं .
उन्होंने मोहोब्बत का दिखावा
भी कुछ इस क़दर किया की हमारा
दिल भर आया और उनका हमसे दिल भर गया .
कुछ लोगों की हरकतें
उनकी असलियत दिखाती है
उन हरकतों को नजरंदाज
मत करना नहीं तो पछताओगे .
हर तरह के लोग हैं
इस दुनिया में कुछ आपका अच्छे
दिल से साथ देंगे तो कुछ
बस अच्छे दिन में साथ देंगे .
कभी औकात तो
कभी किसी की जात देखता हैं
आज कल दोस्त बनने
से पहले दोस्त यही देखता हैं .
अब ना मैं हूं ना बाकी है ज़माने मेरे
हैं मशहूर फिर भी शहर में फसाने मेरे
हैं जिंदगी तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे
अब भी मौजूद है कई दोस्त पुराने मेरे .
बहुत कुछ सोचना पड़ता है
मुह खोलने से पहले क्योकि
दुनिया अब दिल से नही
दिमाग से रिश्ते निभाती है .
बहुत सोचना पड़ता है
मुँह खोलने से पहले क्योकि
दुनिया अब दिल से नही
दिमाग से रिश्ते निभाती है .
इसे भी पढ़ें : –
- Happy Birthday Wishes in Hindi
- Short Captions For Instagram
- सरस्वती पूजा शायरी शुभकामनाएँ
- 2 Line Love Shayari in Hindi
◦•●◉✿✿◉●•◦
Final Keyword of Best Fake People Quotes In Hindi : दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा। हम ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट लाते रहते है। नया अपडेट पाने के लिए हमें फॉलो करते है साथ अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और चाहनेवालों के साथ WhatsApp, Facebook, Instagram, Snapchat, ShareChat, Telegram पर जरूर शेयर करे। यहां तक आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद……♥
Follow me on Instagram – arvindkrishnarjun