Deep Silence Quotes In Hindi : साइलेंस एक ऐसा शब्द है जो बिना बोले किसी भी व्यक्ति के मन में सकारात्मक भावना उत्पन्न करता है। हम जब किसी को कुछ नहीं बोलते तो उस व्यक्त को गहन अध्यन्न करते है। उसके विचारों को आपके प्रति कैसा है उसे जानते है। मौन ऐसा हथियार होता है जो किसी भी व्यक्ति को प्रभावित करता है।
दोस्तों, Deep Silence Quotes In Hindi को पढ़ें और अगर यह आपको पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Facebook, Instagram, Text Message, Snapchat, भी पर जरूर भेजें।
◦•●◉✿✿◉●•◦
Deep Silence Quotes In Hindi
मैं एक तन्हा मुसाफ़िर हूँ ,
जो न बात किसी की करता है ,
और न बात किसी से करता है ..🤫
कभी कभी इन्सान थक जाता है ,
तो ना सफाई देता है जो
सफाई माँगता है अक्सर
वो खामोश होकर चला जाता है ..🤫
हार तो हम दोनों की ही हुई है ,
फर्क बस इतना है ,
कि वो ख़ामोश है ,
और मैं लिख रही हूँ ..🤫
सुना है कि सच को चिल्लाने
की जरूरत ही नहींप ड़ती
चलो अच्छा हुआ आज मेरी
खामोशी की वजह मिल गई ..🤫
मन तो बहुत करता है ,
अपने सारे जज़्बात तुझे बता दू,
मगर तूने कभी खामोशी को ही नही समझा
तो अल्फाजो को कैसे समझेगी ..🤫
अगर आप “फ़िजूल की बातें करना
अपनी दिनचर्या से हटा दे तो ,
आप सकारात्मक और
ऊर्जावान महसूस करेंगे ..🤫
बोल कर सारा संदेह ख़तम
कर देने से अच्छा है ,
चुप रह कर बेवकूफ समझा जाना ..🤫
अज्ञान की सबसे बड़ी सम्पति है ,
मौन और जब वह इस रहस्य को
जान जाता हैं तब अज्ञान नहीं रहता ..🤫
मौन नींद की तरह है ,
वह विवेक को
ताजा रखता हैं ..🤫
अपनी सफलता के सफर में निकलने से
पहले अपने बस्ते में शान्ति
और धैर्य को ज़रूर रख लेना ..🤫
सवाल का जवाब
शान्ति से मिलता है ,
बहस करने से जवाब खो जाता है ..🤫
मौन रहना कोई आसान
कार्य नहीं है इसके लिए भी
साहस और धैर्य की बड़ी
आवश्यकता होती है ..🤫
इसे भी पढ़ें : – Best Fake People Quotes In Hindi : नकली एवं बनावटी लोगों के लिए शायरी और कोट्स
Silence Quotes in Hindi
जो अपनी जिह्वा को वश में रखता है,
वह जीवन-भर नियन्त्रण रखता है ,
किन्तु जिसका जिह्वा पर वश नहीं
वह नाश को प्राप्त होता हैं ..🤫
मौन क्रोध का दमन करने में व्यक्ति की
जितनी सहायता करता है उतना अन्य कोई
नहीं सहायता करता हैं ..🤫
मुझे कभी इसका खेद नहीं हुआ कि
मैं मौन क्यों रहा परन्तु इसका खेद
अनेक बार हुआ कि मैं बोल क्यों पड़ा ..🤫
मौन रहकर मैं अन्य लोगों की कमियों
को सुन लेता हूँ और
अपनी कमियों को छिपा लेता हूँ ..🤫
जब कुछ कहने को हो तभी कहिए
अगर कुछ कहना चाहते
हो तब मत कहिए ..🤫
मुख शांत हो पर मन अशांत
हो यह मौन काल्पनिक मौन है
वास्तविक मौन नहीं ..🤫
चीटीं से अच्छा उपदेश कोई
नहीं देता क्योकि
वह मौन रहती है ..🤫
सही जगह और सही वजह
पर बोलना ज़रूरी है
वरना चुप रहना ही बेहतर है ..🤫
अत्यचार उसी पर ज्यादा होते हैं
जो चोटों को छुपाए फिरते हैं ..🤫
शरीर का शोर सुनाई दे जाता है
कभी आराम से बैठ कर आत्मा की भी सुनो ..🤫
अब मेरे सभी शिक्षक
मौन को छोड़कर मर चुके हैं ..🤫
समय और मौन आज
सबसे शानदार चीजें हैं ..🤫
इसे भी पढ़ें : – Happy Teddy Day Shayari | Teddy Day Shayari 2 line : हैप्पी टेड्डी डे शायरी, कोट्स हिन्दी में
Silent Status in Hindi
मौन और दृढ़ विश्वास यहीं
तुम्हारी सबसे बड़ी शक्ति हैं ..🤫
चीटीं से अच्छा उपदेश कोई
नहीं देता क्योकि वह मौन रहती है ..🤫
आपकी वाणी आपकी विजय सुनिश्चित नहीं करती
अपितु आपके कर्म करते हैं ..🤫
अत्यचारों को शान्ति से बैठ कर देखने से अच्छा है
उनके खिलाफ आवाज़ उठाई जाए ..🤫
गलत फेहमी है गांव वालों को की ऐशो-आराम है
शहर में यहाँ लोगों को आँखे बंद करने की फुर्सत तक नहीं है ..🤫
दौलत के गद्दे बिछा दिए सुकून से सोने के लिए
रात भर नींद न आ सकी चोरी के डर से ..🤫
अगर लग रहा है सब कुछ ख़त्म हो गया
तो नई शुरुवात करो अभी ज़िन्दगी बाकी है ..🤫
लगातार बोलते रहने से ज्ञान सीमित होता है
परन्तु लगातार सुनते रहने से ज्ञान में वृद्धि भी होती है ..🤫
एक बेवकूफ व्यक्ति अपने भाषण से जाना जाता है
और एक समझदार व्यक्ति अपने मौन के कारण ..🤫
क़ीमत का अंदाजा इसी बात से लगा लेना
की वक़्त और शान्ति आज के इस दौर में
किसी के पास नहीं है ..🤫
ऐसा नहीं है की बुद्धिमान व्यक्ति
बोलना नहीं जानते वह चुप रहता है क्यूंकि
वह जानते है की उन्हें कहाँ बोलना है ..🤫
जब कुछ कहने को हो तभी कहिए
अगर कुछ कहना चाहते हो तब मत कहिए ..🤫
इसे भी पढ़ें : – Happy Chocolate Day Quotes In Hindi | Chocolate Shayari 2 Line
Maun Quotes in Hindi
वहां पर शांत रहना ही समझदारी है
जहाँ पर सब खुद को समझदार समझ रहे हों ..🤫
बेतुकी बातों का सबसे बेहतर जवाब ,
जवाब न देना है ..🤫
मौन ज़रूरी नहीं है,
अपितु ज़रुरत है ..🤫
सवाल का जवाब शान्ति से मिलता है
बहस करने से जवाब खो जाता है ..🤫
संतुष्टि और मन को शान्ति तब मिल जाती है,
जब हृदय और मस्तिष्क एक ही दिशा में
एक ही कार्य में कार्यरत हों ..🤫
शान्ति से विषय को समझ कर काम बोलना बेहतर है,
मुक़ाबले बिना समझे बस बोल देने के ..🤫
महान एकांत के बिना कोई
भी गंभीर काम संभव नहीं है ..🤫
अपनी सफलता के सफर में निकलने से पहले
अपने बस्ते में शान्ति और धैर्य को ज़रूर रख लेना ..🤫
एक बार सुन कर हर बार बोलने से बेहतर है,
की हम काफी बार सुन कर बस एक बार बोलें ..🤫
अपने दिमाग को ज्यादा चलाने की आदत को शुरू कीजिए,
और अपनी जुबां को ज्यादा चलाने की आदत को बंद कीजिए ..🤫
दावा करना अलग बात होती है
और कर दिखाना अलग बात ..🤫
चुप रहना कमज़ोरी नहीं है,
अपितु बेवजह बोलना कमज़ोरी है ..🤫
ज्ञानी कम बोलते हैं
और मूर्ख कम सुनते हैं ..🤫
गलत को गलत कह देने में
कोई गलत बात नहीं है ..🤫
इसे भी पढ़ें : – Best Saraswati Puja Shayari : सरस्वती पूजा शायरी शुभकामनाएँ
My Silence Quotes in Hindi
अत्याचार के खिलाफ चुप रहना
सबसे बड़ा अत्याचार है ..🤫
दूसरों पर हो रहे अत्यचारों को
चुपचाप देखने वालों याद रखना वक़्त सब का आता है ..🤫
रईस गलती भी कर दे कोई कुछ नहीं कहता
और गरीब कुछ सही भी कर दे तो सब को गलत लग जाता है ..🤫
समाज चुप क्यों है समझ नहीं आता,
ऐसा लगता है इन्हे सही गलत में फ़र्क़ समझ नहीं आता ..🤫
मौन खाली नहीं है
यह उत्तरों से भरा है ..🤫
सभी पीड़ा इस तथ्य से आती है कि
वे एक शांत कमरे में अकेले नहीं बैठ सकते ..🤫
जब मौन झूठ हो तो चुप
रहना आसान नहीं है ..🤫
मैंने लंबे समय से माना है
कि चुप्पी नुकसान का उपाय है ..🤫
मौन रहकर आप कई
समस्याओं से दूर रह सकते हैं ..🤫
किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश ..🤫
शब्द तो हर कोई समझ जाता है
तलाश सिर्फ उसकी जो खामोशी समझ ले ..🤫
जब आपकी आवान किसी को चुभने लगे
तो तोहफे में उन्हें खामोशी दे दीनिए ..🤫
इसे भी पढ़ें : – Happy Propose Day My Love : प्रोपोज़ करने वाली बेहतरीन शायरी
Pain Silence Quotes in Hindi
तेरी ख़ामोशी में है कुछ बात ऐसी
तेरा सोता हुआ चेहरा भी मुझे सुकून देता है ..🤫
ख़ामोशी की राहें इतनी आसानी से नही बुनती हैं
लफ़्ज़ और अहसास की चीख निकल जाने से सजती हैं ..🤫
खामोशी की भी अपनी जुबाँ होती हैं
जो हाले दिल चुप होकर बयाँ करती हैं ..🤫
हर बात का जवाब देने बैठ जाएंगे
तो कभी ला जवाब नहीं बन पाएंगे ..🤫
हजारों किए तेरे वादों में कोई एक तो सच्चा होता
मिले ही ना होते तुझसे कभी यही अच्छा होता ..🤫
ख़ामोशी का अपना ही मज़ा है
पेड़ों की जड़ें फड़फड़ाया नहीं करती ..🤫
अक्सर यह सोचता था की खामोश क्यों हो तुम ,
मुझे क्या पता था मेरी बातों से परेशान हो तुम ..🤫
वक्त लगा हैं इस चेहरे को फिर से हंसने में ,
लोगो को पास से देखा है हमने ..🤫
ईश्वर भी हमे अत्यधिक सुनने की सलाह देते है ,
इसी कारण उन्होंने हमे एक मुख और दो कान दिए हैं ..🤫
एक समझदार व्यक्ति खुद को अपनी ,
बातों की बजाय अपने कार्यों से साबित करता है ..🤫
शांत रहना अच्छी आदत है ,
और अच्छी आदत में खुद को ढालना कोई बुरी आदत नहीं है ..🤫
पानी सा शांत व्यक्ति अपने भीतर ज्ञान ,
और अच्छे विचारों की सुनामी लिए बैठा होता है ..🤫
सलाह चुप चाप सुन लेनी चाहिए ,
पर सोच समझ कर माननी चाहिए ..🤫
इसे भी पढ़ें : – Best GF Shayari in Hindi 2 Line : रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
Feeling Silent Quotes in Hindi
दिल की बातें केवल दिल से ,
सुनी जा सकती है शब्दों से नहीं ..🤫
दुआ वही क़बूल होती है ,
जो जुबां से नहीं दिल से की जाए ..🤫
बिना कहे ही जो सब कुछ कह दे ,
वही सच्ची मोहब्बत होती है ..🤫
अपने राज़ को राज़ ही रहने देना ,
जब तक आप राज़ जानने वाले के
सारे राज़ नहीं जान जाते ..🤫
खामोशी वो सब कुछ बयां कर सकती ,
जो शब्द कहने से भी डरते हैं ..🤫
लोग सुकून को दौलत से खरीदने की सोचते है ,
और दौलत के चक्कर में ही उनका सुकून छीन जाता है ..🤫
कोई अचानक शांत हो जाए तुम्हारी गलतियों से ,
तो समझ लेना तूफ़ान से पहले की शान्ति है ..
मन में एक हलचल तेरे नाम की है ,
रात को आँख तो बंद होती है पर नींद नहीं आती ..
दुनिया यूँ तो सभी शान्ति चाहते है ,
बस ये दुनिया किसी को शान्ति से जीने नहीं देती ..
इस रंगीन दुनिया से थक हार कर ,
जीने का मज़ा सफेदी के अकेलेपन में आया ..
ऐसा भी क्या खरीदना है कल तुम्हे ,
जो आज का जीना यूँ हराम कर रखा है ..
शांत हूँ गूंगा नहीं बस बहस ,
करना मुझे ठीक नहीं लगता ..
मेरी आंखों में कुछ हादसे है ,
जो वजह है मेरी खामोशी की ..
इसे भी पढ़ें : – Best Rutba Shayari 2 lines : रुतबा शायरी इन हिंदी
Power of Silence Quotes in Hindi
ये याद रखना कि
ये याद रखा जाएगा ..
खुशी कहा हम तो गम चाहते है ,
खुशी उन्हें दी जिन्हे हम चाहते हैं ..
मौन निराकार हैं परन्तु
इसकी छवि बेहद खूबसूरत है ..
अधिक बोलना हमारे सोचने के दायरे को सीमित कर देता है ,
परन्तु कम बोलना हमारे सोचने के दायरे को विस्तृत कर देता है ..
एक शांत व्यक्ति को सुनने की इच्छा ,
वह व्यक्ति भी रखता है जो सबसे अधिक बोलता है ..
मौन एक व्यक्ति का सच्चा मित्र है ,
जो उसकी हर अवांछित मुसीबतों में उसकी रक्षा करता है ..
एक शांत शत्रु 100 बोलने वाले शत्रुओं से ज्यादा घातक है ,
क्यूंकि उसके बारे में कोई कुछ नहीं जानता ..
एक सफल व्यक्ति के जीवन का सार यही होता है ,
की वह हर मुश्किल में शांत रहता है ..
शांत नदी एक गिरती शोर मचाती चट्टान से ,
दूर तक का सफर तय कर पाती है ..
एक मछली जाल में केवल चारे में तब फंस जाती है ,
जब वह अपना मुँह खोल देती है ..
एक मौन व्यक्ति को कभी वेवकूफ मत समझ लेना ,
वह शांत है क्यूंकि वह समझदार है ..
शांत रह कर लोगों की नज़रों में बेवकूफ दिखना सही है ,
मुक़ाबले इसके की हम कुछ भी बोल दें और बेवकूफ कहलाएं ..
मुख शांत हो पर मन अशांत हो ,
यह मौन काल्पनिक मौन है वास्तविक मौन नहीं ..
बोलते वक़्त शब्दों से ज्यादा समझदारी से काम लेना ,
इस से आप का वक्तव्य उल्लेखनीय हो जाएगा ..
जो घड़ा आधा भरा होता है वह ज्यादा बजता है ,
और जो पूर्णता भरा होता है वह मौन रहता है ..
इसे भी पढ़ें : – Best Ghamand Quotes In Hindi : घमंड कोट्स हिन्दी में
Silence Hurts Quotes in Hindi
सही जगह और सही वजह पर बोलना ज़रूरी है ,
वरना चुप रहना ही बेहतर है ..
वहां पर शांत रहना ही समझदारी है ,
जहाँ पर सब खुद को समझदार समझ रहे हों ..
सवाल का जवाब शान्ति से मिलता है ,
बहस करने से जवाब खो जाता है ..
हर बात का जवाब देने बैठ जाएंगे तो ,
कभी ला जवाब नहीं बन पाएंगे ..
ईश्वर भी हमे अत्यधिक सुनने की सलाह देते है ,
इसी कारण उन्होंने हमे एक मुख और दो कान दिए हैं ..
शांत रह कर लोगों की नज़रों में बेवकूफ दिखना सही है ,
मुक़ाबले इसके की हम कुछ भी बोल दें और बेवकूफ कहलाएं ..
मुख शांत हो पर मन अशांत हो ,
यह मौन काल्पनिक मौन है वास्तविक मौन नहीं ..
अगर बहस करने वालों में एक व्यक्ति ,
शांत रहे तो बहस कभी नहीं हो सकती ..
बोलते वक़्त शब्दों से ज्यादा समझदारी से काम लेना ,
इस से आप का वक्तव्य उल्लेखनीय हो जाएगा ..
मेरी आंखों में कुछ हादसे है ,
जो वजह है मेरी खामोशी की ..
ये याद रखना कि
ये याद रखा जाएगा ..
इससे पहले कि खामोशियां बढ़े दर्मियान ,
आओ हम एक बार फिर से झगड लें ..
बोलने से तो सब समझ जाएंगे ,
जो मेरी ख़ामोशी को समझे मुझे उसकी तलाश है ..
हर खामोशी अना नही होती ,
कुछ खामोशियाँ सब्र भी होती है ..
चुप रहने से बड़ा कोई हथियार नहीं ,
माफ़ कर देने से बड़ी कोई सज़ा नही ..
बक-बक करने वाला इंसान किसी की ,
खामोशी की वजह जल्दी समझ लेता है ..
तन्हाई का भी अपना अलग मजा है ,
के खुद से ही खुद बारे में लिख देती है ..
इसे भी पढ़ें : – Best Garibi Shayari in Hindi : गरीबी पर शायरी हिंदी में
Best Silence Quotes in Hindi
वाणी का वर्चस्व रजत है ,
किन्तु मौन कंचन है ..
बेतुकी बातों का सबसे बेहतर,
जवाब जवाब न देना है ..
महान एकांत के बिना कोई ,
भी गंभीर काम संभव नहीं है ..
समय और मौन आज,
सबसे शानदार चीजें हैं ..
मौन और दृढ़ विश्वास यहीं ,
तुम्हारी सबसे बड़ी शक्ति हैं ..
यदि कहने के लिए कुछ अच्छा नहीं ,
हैतो चुप रहना ही एक अच्छा विकल्प है ..
शोर और जल्दबाजी के बीच खुशी से जाओ ,
और याद करो कि मौन में क्या शांति हो सकती है ..
मौन एक ऐसी आदत है जो कठिन परिश्रम है ,
लेकिन आत्मा के लिए अच्छा है ..
कम बोलिए और अपने कार्य पर ज्यादा ध्यान दीजिये ,
कुछ ही दिनों में आप मौन की शक्ति को पहचान लेंगे ..
कुछ लोग मौन रहकर भी सब कह देते है ,
कुछ लोग सब बोलकर भी कुछ नहीं कह पाते है ..
यदि कहने के लिए कुछ अच्छा नहीं ,
है तो चुप रहना ही एक अच्छा विकल्प है ..
हम चुप रहे तो ही अच्छा है ,
कुछ बोलते हैं तो लोग बुरा मान जाते हैं ..
बोल कर सारा संदेह ख़तम कर देने से अच्छा है ,
चुप रह कर बेवकूफ समझा जाना ..
चुप रहकर इजहार कैसे करें ,
बता इतने दूर रहकर प्यार कैसे करें ..
जब आपके पास कहने के लिए कुछ न हो ,
तो कुछ न कहें ..
वहां पर शांत रहना ही समझदारी है ,
जहाँ पर सब खुद को समझदार समझ रहे हों ..
इसे भी पढ़ें : – Best Propose Shayari in Hindi | प्रोपोज़ करने वाली शायरी
Lovers Silence Quotes in Hindi
जहाँ नदी गहरी होती है ,
वहाँ जलप्रवाह अत्यंत शांत व गंभीर होता हैं ..
तेरी खामोशी अगर तेरी मजबूरी हैं ,
तो रहने दे इश्क कौन सा जरूरी हैं ..
यदि कहने के लिए कुछ अच्छा नहीं है ,
तो चुप रहना ही एक अच्छा विकल्प है ..
सवाल का जवाब शान्ति से मिलता है ,
बहस करने से जवाब खो जाता है ..
मौन मुख से नहीं
मन से होना ज़रूरी है ..
जहाँ विचारों का सम्मान न हो और
सत्य अप्रिय लगे वहाँ मौन साध लो ..
दोस्त वहाँ पर मौन रहना ही सही है ,
जहाँ बात-बात पर बात का बतंगड़ बन जाता हो ..
ये याद रखना कि
ये याद रखा जाएगा ..
इससे पहले कि खामोशियां बढ़े दर्मियान
आओ हम एक बार फिर से झगड लें ..
बोलने से तो सब समझ जाएंगे,
जो मेरी ख़ामोशी को समझे मुझे उसकी तलाश है ..
हर खामोशी अना नही होती ,
कुछ खामोशियाँ सब्र भी होती है ..
चुप रहने से बड़ा कोई हथियार नहीं ,
माफ़ कर देने से बड़ी कोई सज़ा नही ..
बक-बक करने वाला इंसान किसी की
खामोशी की वजह जल्दी समझ लेता है ..
तन्हाई का भी अपना अलग मजा है ,
के खुद से ही खुद बारे में लिख देती है ..
हजारों किए तेरे वादों में कोई एक तो सच्चा होता ,
मिले ही ना होते तुझसे कभी यही अच्छा होता ..
सफलता तभी शोर मचायेगी ,
जब मेहनत खामोशी से करनी पड़ेगी ..
इसे भी पढ़ें : – Best Chand Shayari In Hindi | चाँद पर शायरी
Quotes on Silence Attitude in Hindi
लफ़्ज़ जिन्हें बयाँ न कर पाएँ ,
वह गुफ़्तगू आप नज़रों से कर लीजिएगा ..
किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं ,
भरपूर मगर खामोश ..
जब आपकी आवान किसी को चुभने लगे ,
तो तोहफे में उन्हें खामोशी दे दीनिए ..
शब्द तो हर कोई समझ जाता है ,
तलाश सिर्फ उसकी जो खामोशी समझ ले ..
अपने शब्दों के चयन को लेकर हमेशा चौकन्ना रहे ,
क्यूंकि आपको बोलने का अधिकार है ..
परन्तु इसका अर्थ यह नहीं की हम कुछ भी बोल दें ..!
ऐसा नहीं है की बुद्धिमान व्यक्ति बोलना नहीं जानते ,
वह चुप रहता है क्यूंकि वह जानते है ,
की उन्हें कहाँ बोलना है ..
अपने कार्य को मौन रह कर करते रहे ,
क्योंकि खिलाड़ी खेल पर ध्यान देते है ,
बहार बैठे दर्शकों की टिप्पणियों पर नहीं ..
अधूरे ज्ञान से भरा मष्तिष्क मुख से,
अधिक शब्द कहने पर मजबूर करता है ,
परन्तु अधिक ज्ञान से भरा मस्तिष्क मुख से कम ही ,
सही पर मूलयवान शब्द कहलवाता है ..
खुशी कहा हम तो गम चाहते है ,
खुशी उन्हें दी
जिन्हे हम चाहते हैं ..
इस दुनिया में वो इंसान सबसे
ज्यादा सुखी और समृद्धि होता है ,
जो क्रोध आने पर खुद को मौन रख सके ..
मुझे कभी इसका खेद नहीं हुआ कि
मैं मौन क्यों रहा परन्तु इसका खेद
अनेक बार हुआ कि मैं बोल क्यों पड़ा ..
मौन रहना कोई आसान
कार्य नहीं है इसके लिए भी
साहस और धैर्य की बड़ी
आवश्यकता होती है ..
जितना जरूरी हो उतना ही बोले इससे
आपके अंदर सीखने या ग्रहण
करने की क्षमता बढ़ती हैं
और बुद्धि भी तीव्र होता हैं ..
अगर आप फ़िजूल की बातें करना
अपनी दिनचर्या से हटा दे ,
तो आप सकारात्मक और
ऊर्जावान महसूस करेंगे ..
अज्ञान की सबसे बड़ी सम्पति है ,
मौन और जब वह इस रहस्य को
जान जाता हैं तब अज्ञान नहीं रहता ..
इसे भी पढ़ें : – Best Jai Shree Ram Shayari | जय श्री राम शायरी ,कोट्स और स्टेटस हिन्दी में
Buddha Quotes on Silence in Hindi
अगर बहस करने वालों में एक
व्यक्ति शांत रहे तो
बहस कभी नहीं हो सकत ..
यदि तुम चाहते हो कि लोग तुम्हें
तुम्हारी वास्तविक योग्यता से अधिक
योग्य व्यक्ति समझें तो कम बोलो
बुद्धिमानी की बात कहने की अपेक्षा
बुद्धिमान प्रतीत होना अधिक आसान हैं ..
कब और कहाँ मौन रहना है ,
अगर इंसान यह सीख ले तो
उसके जीवन की आधी समस्याएं
अपने आप खत्म हो जाएँगी ..
बहुत से लोग जिंदगी से
परेशान होकर मौन का चादर ओढ़
लेते है लेकिन उनके अंदर
बहुत ज्यादा शोर होता है ..
तुम अच्छे मैं अच्छा
तो यहाँ बुरा कौन है ,
दूसरों की गलती पर खुदा
और अपनी गलती पर
सारा जहाँ मौन है ..
मौन रहकर मैं अन्य लोगों की
कमियों को सुन लेता हूँ और
अपनी कमियों को छिपा लेता हूँ ..
मौन रहना कोई आसान
कार्य नहीं है इसके लिए भी
साहस और धैर्य की बड़ी
आवश्यकता होती है ..
जो अपनी जिह्वा को वश में रखता है
वह जीवन-भर नियन्त्रण रखता है ,
किन्तु जिसका जिह्वा पर वश नहीं
वह नाश को प्राप्त होता हैं ..
मौन क्रोध का दमन करने में व्यक्ति की
जितनी सहायता करता है ,
उतना अन्य कोई नहीं सहायता करता हैं ..
मुझे कभी इसका खेद नहीं हुआ कि
मैं मौन क्यों रहा परन्तु इसका खेद
अनेक बार हुआ कि मैं बोल क्यों पड़ा ..
मुख शांत हो पर मन अशांत
हो यह मौन काल्पनिक मौन है ,
वास्तविक मौन नहीं ..
कोई फर्क नहीं पड़ता कि कैसे बेतुका है ,
लोग अपनी आत्मा का सामना करने से
बचने के लिए कुछ भी करेंगे ..
विधाता ने मौन को अज्ञानता
का आवरण बनाया है ,
यह ज्ञानियों की सभा में
अज्ञानियों का आभूषण है ..
शोर आँखों को अच्छा लगता है ,
पर आत्मा को चुभता है ,
वही शान्ति आँखों को भी भाति है ,
और आत्मा को भी ..
एक बेवकूफ खुद को
समझदार कहने में वक़्त खराब करता है ,
वहीँ एक समझदार व्यक्ति कभी खुद को
समझदार कहने में वक़्त जाया नहीं करता ..
जो घड़ा आधा भरा होता है ,
वह ज्यादा बजता है ,
और जो पूर्णता भरा होता है ,
वह मौन रहता है ..
इसे भी पढ़ें : – Best Sachi Bate | 500+ सच्ची बातें हिन्दी में | कड़वी मगर सच्ची बातें
Silence Quotes in Hindi Images
अधूरे ज्ञान से भरा मष्तिष्क मुख से अधिक
शब्द कहने पर मजबूर करता है ,
परन्तु अधिक ज्ञान से भरा मस्तिष्क
मुख से कम ही सही पर मूलयवान शब्द कहलवाता है ..
ऐसा नहीं है की बुद्धिमान व्यक्ति बोलना नहीं जानते
वह चुप रहता है क्यूंकि वह जानते है ,
की उन्हें कहाँ बोलना है ..
जो घड़ा आधा भरा होता है ,
वह ज्यादा बजता है ,
और जो पूर्णता भरा होता है ,
वह मौन रहता है ..
अपने कार्य को मौन रह कर करते रहे ,
क्योंकि खिलाड़ी खेल पर ध्यान देते है ,
बाहर बैठे दर्शकों की टिप्पणियों पर नहीं ..
खुशी कहा हम तो गम चाहते है ,
खुशी उन्हें दी
जिन्हे हम चाहते हैं ..
मैं एक तन्हा मुसाफ़िर हूँ ,
जो न बात किसी की करता हूँ ,
और न बात किसी से करता है ..
कभी कभी इन्सान थक जाता है ,
तो ना सफाई देता है जो ,
सफाई माँगता है अक्सर
वो खामोश होकर चला जाता है ..
हार तो हम दोनों की ही हुई है ,
फर्क बस इतना है कि वो ख़ामोश है,
और मैं लिख रही हूँ ..
सुना है कि सच को चिल्लाने
की जरूरत ही नहींप ड़ती
चलो अच्छा हुआ आज मेरी
खामोशी की वजह मिल गई ..
मन तो बहुत करता है ,
अपने सारे जज़्बात तुझे बता दू
मगर तूने कभी खामोशी को ही नही समझा
तो अल्फाजो को कैसे समझेगी ..
जब भी कभी इस दिलं को
उसकी याद आती है ,
तो ये अपनी खामोशिया भी
खामोश हो जाती है ..
खामोशींयोकी भी अपनी
एक जूबा होती है ,
बस ओ हर किसी को
समझ नही आती है ..
खामोशींयोकी भी अपनी
एक जूबा होती है ,,
बस ओ हर किसी को
समझ नही आती है ..
अपने कार्य को मौन रह कर करते रहे
क्योंकि खिलाड़ी खेल पर ध्यान देते है ,
बहार बैठे दर्शकों की टिप्पणियों पर नहीं ..
इसे भी पढ़ें : – Best Acche Vichar in Hindi | अच्छे विचार हिन्दी में
Break the Silence Quotes in Hindi
अगर बहस करने वालों में
एक व्यक्ति शांत रहे ,
तो बहस कभी नहीं हो सकती ..
अपने शब्दों के चयन को लेकर हमेशा चौकन्ना रहे ,
क्यूंकि आपको बोलने का अधिकार है ,
परन्तु इसका अर्थ यह नहीं की हम कुछ भी बोल दें ..
जब बयान करता रहा
अपने हालातों को तब सब चुप थे ,
आज चुप क्या हुआ सब को
मेरे हालातों को जानना है ..
कभी कभी इन्सान थक जाता है ,
तो ना सफाई देता है जो
सफाई माँगता है अक्सर
वो खामोश होकर चला जाता है ..
सुना है कि सच को चिल्लाने
की जरूरत ही नहींप ड़ती
चलो अच्छा हुआ आज मेरी
खामोशी की वजह मिल गई ..
मन तो बहुत करता है
अपने सारे जज़्बात तुझे बता दू ,
मगर तूने कभी खामोशी को ही नही समझा
तो अल्फाजो को कैसे समझेगी ..
जब भी कभी इस दिलं को
उसकी याद आती है ,
तो ये अपनी खामोशिया भी
खामोश हो जाती है ..
जीवन की भाग दौड़ के दौरान
जब आप को लगने लगे की मैं कहीं खो गया हूँ ,
उस वक़्त कुछ देर शान्ति से बैठ जाने से
आप फिर से सही रास्ते की ओर चलना शुरू कर सकते हैं ..
आत्मा निरंतर बहुत धीमी आवाज़ में
आप से कुछ कहना चाहती है ,
जिसे मौन रह कर सुनने से
आप परम सुख प्राप्त कर सकते हो ..
अब तो समझो मेरी खामोशी का कारण
ये सिर्फ़ मेरी जुबान की खामोशी नहीं ,
ये मेरे दिल की बात है ..
ना पूछो हजारों के शोर में ,
हमारी खामोशी का राज ,
अकेलेपन में जो सुकून है ,
भरी महफिल में कहा ..
अगर आप फ़िजूल की बातें करना ,
अपनी दिनचर्या से हटा दे तो
आप सकारात्मक और
ऊर्जावान महसूस करेंगे ..
बोल कर सारा संदेह ख़तम
कर देने से अच्छा है ,
चुप रह कर बेवकूफ समझा जाना ..
इसे भी पढ़ें : –
- Happy Birthday Wishes in Hindi
- Short Captions For Instagram
- सरस्वती पूजा शायरी शुभकामनाएँ
- 2 Line Love Shayari in Hindi
◦•●◉✿✿◉●•◦
Final Keyword of Best Deep Silence Quotes In Hindi : दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा। हम ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट लाते रहते है। नया अपडेट पाने के लिए हमें फॉलो करते है साथ अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और चाहनेवालों के साथ WhatsApp, Facebook, Instagram, Snapchat, ShareChat, Telegram पर जरूर शेयर करे। यहां तक आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद……♥
Follow me on Instagram – arvindkrishnarjun