199+ भाई बहन की शायरी | Best Bhai Bahan ki Shayari

Judai bhai behan sad shayari

अक्सर याद आजाता है वो बीता हुआ लम्हा !!
तेरी प्यारी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना !!
वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना !!

लड़कियों की इज्जत किया करो !!
क्यूंकि बेज्ज़ती करने के लिये !!
उनके भाई ही काफी हैं !!

खुशनसीब होते है वो भाई जिनकी बहन होती है !!
और किस्मत वाली होती है !!
वो बहनें जिनके भाई होते है !!

Bhai Bahan ki Shayari

याद आती है बचपन की वो बातें !!
भाई बहन की खट्टी मीठी शरारतें !!
कभी लड़ना तो कभी झगड़ना
पर एक दूसरे के हमेशा साथ रहना !!

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता !!
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता !!
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है !!
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !!

किसी के ज़ख़्म पर
चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा !!
अगर बहनें नहीं होंगी !!
तो राखी कौन बाँधेगा !!

Bhai Bahan ki Shayari

आज दिन बहुत खास हैं !!
बहन के लिए कुछ मेरे पास है !!
उसके सुकून के खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं !!

बात बात पर टांग खिंचाई करती है !!
तो कभी किसी बात पर सताती है !!
वो बहन होती है !! जो अपने भाई को
परेशान करती है !!

रावण में चाहे लाख बुराई थी !!
पर एक काम तो अच्छा किया था !!
अपनी बहन के ख़ातिर वो !!
भगवन से भी लड़ बैठा था !!

Bhai Bahan ki Shayari

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता !!
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता !!
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं !!
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही होता !!

आज दिन बहुत खास हैं !!
बहन के लिए कुछ मेरे पास है !!
उसके सुकून के खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं !!

7 साल के भाई से ५ साल की बहन पूछती है !!
प्यार क्या होता है !!
भाई ने प्यारा सा उत्तर दिया और कहा !!
तुम हर रोज़ मेरे बैग में से चॉकलेट खा जाती हो !!
लेकिन में फिर भी वही रखता हूँ यह प्यार है !!

Bhai Bahan ki Shayari

मांगी थी दुआ मेने खुदा से !!
देना मुझे प्यारी सी बहन जो हो लाखो में एक !!
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन !!
और कहा ल संभल ले ये है करोड़ो में एक !!

अपने भाई पर रख पूरा विश्वास !!
भगवान् और खुदा पर आस्था !!
मुश्किलें चाहे जैसी भी हो निकाल !!
लेंगे कोई आसान रास्ता !!

बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार !!
नहीं माँगती बड़े उपहार !!
रिश्ता बने रहे सदियों तक !!
मिले भाई को खुशियां हज़ार !!

इसे भी पढ़ें : –  विजयदशमी की शुभकामनाएँ | Vijayadashmi Wishes in Hindi

Rate this post

Leave a Comment