Bhai Behan hindi shayari
मांगी थी दुआ हमने रब से !!
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे !!
उस ख़ुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन’
और कहा सम्भालों ये अनमोल हैं सबसे !!
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है !!
जिस पे बस खुशियों का पहरा है !!
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को !!
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी बहना मेरी हैं !!
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना !!
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ !!
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ !!
आज मैं सर को झुकाऊ !!
Bhai Bahan ki Shayari
वक्त के साथ रिश्तों में प्यार कम हो जाता है !!
लेकिन भाई बहन का प्यार ऐसा होता है !!
जो वक़्त के साथ और भी गहरा होता जाता है !!
सभी रिश्तो में सबसे प्यारा !!
भाई-बहन का रिश्ता हमारा !!
अँधेरे में जैसे जलता उजाला !!
सबसे निराला है रिश्ता हमारा !!
बहन चाहे कितने भी नखरे वाली हो !!
पर एक भाई से ज्यादा उसके
नखरे कोई नहीं उठा सकता !!
Bhai Bahan ki Shayari
वक़्त बदलते ही बदल जाता है !! दुनिया का हर रिश्ता !!
जरूरतें ख़त्म होने पर ख़त्म हो जाता है !! हर रिश्ता !!
लेकिन लड़ने झगड़ने के बावजूद भी प्यार बढ़ता रहे !!
दुनिया में ऐसा रिश्ता है !! केवल भाई बहन का रिश्ता !!
हर मुश्किल आसान हो जाती है !!
जब भाई कंधे पर हाथ रखकर कहता है !!
बहन तू फिकर मत कर मैं तेरे साथ हूँ !!
जो बचपन में कभी लड़ते झगड़ते थे !!
आज बड़े होकर वो हर सुख दुख
में एक दूसरे का साथ निभाते है !!
Bhai Bahan ki Shayari
वक्त के साथ रिश्तों में प्यार कम हो जाता है !!
लेकिन भाई बहन का प्यार ऐसा होता है !!
जो वक़्त के साथ और भी गहरा होता जाता है !!
बचपन हमारा कितना खास होता है !!
जब दो भाई बहन का साथ होता है !!
जिंदगी में कोई कमी नहीं रह जाती
जब भाई अपनी बहन के पास होता है !!
ओस की बूंदों से भी प्यारी है !! मेरी बहना !!
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाजुक है मेरी बहना !!
आसमान से उतरी कोई राजकुमारी हैं !!
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी हैं !! मेरी बहना
Bhai Bahan ki Shayari
आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो !!
तू जो चाहे वो मेरी राहो में हो !!
हर ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में !!
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें !!
इनको तू बेकार न कर
मेरे हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई !!
घर के आँगन में दीवार न कर !!
बहन भाई की लड़ाई में तब तक मजा नहीं आता !!
जब तक बहन अपने उधार दिये हुए !!
पैसे वापस ना माँग ले !!
इसे भी पढ़ें : – Dussehra Quotes in Hindi | दशहरा कोट्स इन हिन्दी