Bhai Behan quotes
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है !!
जिस पर खुशियों का पहरा है !!
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को !!
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है !!
केवल भाई का ही रिश्ता ऐसा होता है !!
जो पिता की तरह दन्त सकता है !!
माँ की तरह दुलार कर सकता है !!
दोस्त की तरह मुश्किल में खड़ा रह सकता है !!
भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा !!
तब इस बात से जरुर घबराया होगा !!
कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का तब !!
उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा !!
Bhai Bahan ki Shayari
तुम्हे देख इस भाई की सांसे चलती है !!
हर समय हम दोनो की बाते चलती है !!
सब न्योछावर मेरा तुम्हारी एक हंसी पर !!
तुम्हारे मुस्कराने से दिन ओर राते चलती है !!
खुशकिस्मत होती हैं वो बहनें !!
जिनके सर पे भाई का हाथ होता हैं !!
हर परेशानी में उसका साथ होता हैं !!
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना !!
तभी तो रिश्ते में प्यार होता हैं !!
प्रेम से जो देती है वो बहन है !!
लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है !!
पूछ कर जो देता है वो पिता है !!
बिना मांगे जो सब कुछ दे दे, वो माँ है !!
Bhai Bahan ki Shayari
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना !!
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना !!
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना !!
भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा !!
तब इस बात से जरुर घबराया होगा !!
कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का !!
तब उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा !!
अक्सर याद आजाता है वो बीता हुआ लम्हा !!
तेरी प्यारी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना !!
वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना !!
Bhai Bahan ki Shayari
तुम सदा हँसते रहो करोड़ों के बीच में !!
फुल की तरह खिलते रहो लाखों के बीच में !!
नाम रोशन रहे आपका हजारो के बीच में !!
रहता हैं जैसे हमेशा चाँद सितारों के बीच में !!
रुलाना हर किसी को आता है !!
मना भी हर कोई लेता है !!
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई !!
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन !!
कभी माँ-बाप की याद आये !!
तो बहन-भाई मिलकर बैठा करो !!
किसी के चेहरे पर माँ मुस्कुराती नज़र आएगी !!
तो किसी के लहज़े पर बाप !!
Bhai Bahan ki Shayari
खुश नसीब हैं वो बहन जिसके !!
सर पर भाई का हाथ होता हैं !!
चाहे कुछ भी हालात हो !!
ये रिश्ता हमेशा साथ होता है !!
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना !!
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना !!
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना !!
वो बचपन की शरारते वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना वो पापा का लाड-प्यार !!
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है !!
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार !!
इसे भी पढ़ें : – Quotes on Education in Hindi | शिक्षा पर सर्वश्रेष्ठ उद्धरण