199+ भाई बहन की शायरी | Best Bhai Bahan ki Shayari

Bhai Behan ka rishta quotes

सबसे अलग है भाई मेरा सबसे प्यारा है भाई मेरा !!
कौन कहता है खुशियां ही सब कुछ होती है जहां में !!
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भाई मेरा !!

ना देखी ऐसी यारी ना देखा ऐसा यार !!
धागे से जुड़ा अटूट बन्धन !!
ये भाई बहन का प्यार !!

भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है !!
कि रुला कर जो मना ले वो भाई है !!
और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन !!

Bhai Bahan ki Shayari

आज दिन बहुत खास हैं बहन के लिए कुछ मेरे पास है !!
उसके सुकून के खातिर ओ बहना !!
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं !!

बहन ने भाई को बांधा है प्यार !!
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के !!
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे !!

मेरा भाई दुनिया का अच्छा भाई है !!
जो कभी भी अपनी बहन को रोने नही देत !!
चाहे खुद रुला दे !!

Bhai Bahan ki Shayari

आज दिन बहुत खास हैं !!
बहन के लिए कुछ मेरे पास है !!
उसके सुकून के खातिर ओ बहना !!
तेरा भाई हमेशा तेरे आस पास है !!

जिस बहन का नहीं है कोई भाई !!
हाजिर है उसके लिए मेरी कलाई !!
और इज्जत कर हर बहन की !!
क्या फर्क पड़ता है अपनी हो या पराई !!

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है !!
जिस पे बस खुशियों का पहरा है !!
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को !!
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा हैं !!

Bhai Bahan ki Shayari

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना !!
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ !!
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ !!
आज मैं सर को झुकाऊ !!

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा !!
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा !!
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को !!
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है !!

मांगी थी दुआ हमने रब से !!
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे !!
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन और कहा !!
सम्भालो ये अनमोल है सबसे !!

Bhai Bahan ki Shayari

ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना !!
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाजुक है मेरी बहना !!
आसमान से उतरी कोई राजकुमारी हैं !!
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी हैं मेरी बहना !!

बड़े होकर भाई बहन कितने दूर हो जाते हैं !!
इतने व्यस्त है सभी कि मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं !!
जैसे नीद आँखे एक साथ होते है !!
वैसे भाई बहन के रिश्ते भी खास होते है !!

अक्सर याद आ जाता है वो बीता हुआ लम्हा !!
तेरी प्यारी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना !!
वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना !!

इसे भी पढ़ें : – Sorry Shayari in Hindi | सॉरी शायरी 

Rate this post

Leave a Comment