Emotional bhai behan quotes
भाई छोटा हो या बड़ा !!
बहन की केयर जरूर करता है !!
भाई-बहन के दरमिया लड़ाई !!
ना हो तो ज़िन्दगी अधूरी लगती है !!
मेरी बहन है मेरी शान !!
इस पर सब कुछ कुर्बान !!
Bhai Bahan ki Shayari
बहन को वो भी पता होता है !!
जो हम उनसे Share नहीं करते !!
बहन टीचर भी होती है !!
और दोस्त भी !!
तुम बहुत प्यारे हो !!
इसलिए तो भाई हमारे हो !!
Bhai Bahan ki Shayari
मां के बाद अगर कोई फिक्र करता है !!
तो बड़ी बहन होती है !!
बहने होती है प्यारी बातें करती है निराली !!
खुशियां देती है बहुत सारी !!
अपनी दुओं में जो उसका ज़िकर करता है !!
वो भाई है जो खुद से पहले बहन की फ़िकर करता है !!
Bhai Bahan ki Shayari
राखी कर देती है सारे गिले-शिकवे दूर !!
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर !!
जीने की नई अदा दी है खुश रहने की उसने दुआ दी है !!
ऐ खुदा मेरी बहन को सलामत रखना !!
जिसने अपने दिल में मुझे जगह दी है !!
आज दिन बहुत खास हैं बहन के लिए कुछ मेरे पास है !!
उसके सुकून के खातिर ओ बहना !!
तेरा भाई हमेशा तेरे आस – पास है !!
Bhai Bahan ki Shayari
कोई फर्क नहीं पड़ता कि भाई अपनी बहन के !!
साथ पूरी जिंदगी कितना लड़ता है !!
हर भाई अपनी बहन की बिदाई पर सबसे ज्यादा रोता है !!
मिल जाता है !!
और यह सुकून मेरी बहन की आंखों में नजर आता है !!
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही होता !!
रक्षा उसकी हमेशा करूँगा !!
कोई भी आंच उसे आने ना दूंगा !!
प्यारी बहन तेरे लिए तो जान भी कुर्बान कर दूंगा !!
इसे भी पढ़ें : – बारिश शायरी | Best Barish Shayari 2 Line