Bhai Bahan ka rishta
जिंदगी में सब कुछ आसान लगने लग जाता है !!
जब भाई कह देता है की तू डर मत मै हूँ ना !!
जिंदगी में सब कुछ आसान लगने लग जाता है !!
जब भाई कह देता है की तू डर मत मै हूँ ना !!
बहनों से ही घर की रौनक भाई से घर की शान !!
इन के बिना घर आंगन सुना ये दोनों ही घर की आन !!
Bhai Bahan ki Shayari
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिंदगी हो तेरी !!
किसी की नजर ना लग दुनिया की हर खुशी हो तेरी !!
दुनिया का हर रिश्ता किसी न किसी स्वार्थ पर टिका है !!
सिर्फ भाई बहन का रिश्ता ही सच्चे प्यार पर टिका है !!
एक भाई की नज़रो में बहन से ज़्यादा
खूबसूरत और कोई लड़की नहीं होती !!
Bhai Bahan ki Shayari
माना कि भाई बहन एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार नहीं करते !!
लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वे एक दूसरे से प्यार नहीं करते !!
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं !!
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं !!
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा !!
मैं अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं !!
Bhai Bahan ki Shayari
कहाँ नसीब होते हैं ये रिश्ते सबको !!
खुशनसीब होता है वह बहन मिलती जिसको !!
ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें !!
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें !!
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे !!
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे !!
Bhai Bahan ki Shayari
वो तेरा मुझे सुबह स्कूल के लिए जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है जिन्दगी का तराना !!
एक बहन का छोटा भाई होना !!
सबसे प्यारी Feeling है !!
मेरे बुरे हालात से लड़ने के लिए !!
मेरे पास मेरा भाई है ना !!
इसे भी पढ़ें : – Good Morning Status Hindi | गुड मॉर्निंग स्टेटस