199+ भाई बहन की शायरी | Best Bhai Bahan ki Shayari

Bhai Behan ki Shayari

हर भाई और बहन तेरी मेरी बनती नही !!
तेरे बिना मेरी चलती नही !!

आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी !!
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी !!

दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो !!
जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको !!

Bhai Bahan ki Shayari

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा !!
मैं अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं !!

एक बहन का छोटा भाई होना !!
सबसे प्यारी Feeling है !!

लड़ती है झगड़ती है लेकिन !!
बहन मेरी मुझसे प्यार बहुत करती है !!

Bhai Bahan ki Shayari

बचपन में शरारत करने का इरादा न होता !!
बहन तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता !!

फूलो का तारों का सबका कहना है !!
एक हज़ारो में मेरी बहना है !!

प्यार में यह भी जरूरी है !!
भाई बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी है !!

Bhai Bahan ki Shayari

जितना भाई अपनी बहन की फिक्र करता है !!
उतनी ही बहन भी अपने भाई की केयर करती है !!

वो हर बार रिश्ता मजबूत कर जाता है !!
वो मुझे मेरे नाम से नही बहन कह कर बुलाता है !!

अपनी दुआओं में जी उसका जिकर करता है !!
वो भाई है जो खुद से पहले बहन की फिकर करता है !!

Bhai Bahan ki Shayari

मेरी छोटी से लेके बड़ी हर इच्छा की पूर्ति की तूने !!
हर मुश्किल दौर में भाई साथ रहे तुम मेरे हमेशा !!

भाई की मौजूदगी बिलकुल सूरज की तरह होती है !!
गर्म जरूर होता है पर न हो तो अंधेरा छा जाता है !!

सुख में सौ मिले दुःख में मिले न एक !!
साथ कष्ट में जो रहे भाई वही है नेक !!

इसे भी पढ़ें : – Best सुविचार | Suvichar in Hindi for Life DP

Rate this post

Leave a Comment