Bahan ke liye Shayari
भाई और बहन के प्यार में बस !!
इतना अंतर है कि रुला कर जो मना ले !!
वो भाई है और रुला कर खुद !!
रो पड़े वो है बहन !!
भाई बहन कितना भी क्यु ना !!
लड़े पर एक दुजे के बिना रह नही पाते है !!
एक बहन के लिए भाई बहुत important होती है !!
भाई अपना हो या मुबोला रिश्ता बहुत प्यारा होता है !!
Bhai Bahan ki Shayari
खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा !!
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा !!
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को !!
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है !!
मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे !!
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे !!
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन !!
और कहा सम्भालों ये ‘ अनमोल है सबसे !!
मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू, !!
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू, !!
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है !!
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू !!
Bhai Bahan ki Shayari
लड़ते भी है हम, झगड़ते भी है हम रूठते भी है हम !!
एक दूसरे को मनाते भी है हम !!
करते रहते है एक दूसरे की शिकायते !!
बस यूंही चलती रहती हैं ये नोक झोंक !!
आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि आज फिर मुझे इस !!
फैमिली में एक बहन ने मुझे भाई का दर्जा दिया !!
और मैं बेहद खुश हूं !!
और मैं उस फर्ज को तहे दिल से और एक !!
इमानदारी से बगैर कुछ स्वार्थ के उसे निभाऊंगा !!
मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू, !!
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू, !!
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है !!
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू !!
Bhai Bahan ki Shayari
मांगी थी दुआ हमने रब से !!
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे !!
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी ‘बहन’ और कहा !!
सम्भालो ये अनमोल है सबसे !!
आज दिन बहुत खास हैं !!
बहन के लिए कुछ मेरे पास है !!
उसके सुकून के खातिर ओ बहना !!
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं !!
खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा !!
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा !!
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को !!
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है !!
इसे भी पढ़ें : – दिवाली पर शायरी, कोट्स, विशेष इन हिंदी
◦•●◉✿✿◉●•◦
Follow me on Instagram – arvindkrishnarjun [Arvind Krishnarjun]
Note :- दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Bhai Bahan ki Shayari वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Bhai Bahan ki Shayari वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया Facebook, Instagram, Snapchat & WhatsApp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे ।