Bhai Bahan ki Shayari – भाई-बहन का प्यार अनमोल होता है। यह विशेष और गहरा रिश्ता होता है जो जीवन की सबसे महत्वपूर्ण और सुखद रिश्तों में से एक होता है। भाई-बहन के बीच की यह प्यार और समर्पण की भावना होती है जो किसी भी संघर्ष और परेशानी के समय साथ खड़ी होती है। इस रिश्ते में आपसी समर्थन, समझदारी, और प्यार होता है जो आपके जीवन को खुशियों से भर देता है।
हम लेकर आये है आपके लिए एक से बढ़कर एक Best Bhai Bahan ki Shayari,Bhai Behan ka Rishta Quotes, Bhai Behan Status, जो आपको बेहद पसंद आएगा | यहाँ से आप आसानी से कॉपी कर किसी को भेज सकते है तथा PHOTOS भी डाउनलोड कर सकते है |
यदि आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो इसे फॉलो कर लीजिए | हम आपके मनोभावना को देखते हुए रोज कुछ नया आप सबके बीच प्रस्तुत करते रहते है यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
◦•●◉✿✿◉●•◦
Bhai Bahan ki Shayari
जान कहने वाली कोई GF हो या न हो पर !!
Oye Hero कहने वाली एक बहन ज़रूर होनी चाहिए !!
भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं !!
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं !!
भाई अपनी बहन को तंग भी सब से ज्यादा करते है !!
और अपनी बहनों से प्यार भी बहुत करते है !!
ना कभी गिला ना कभी शिकवा करता हूँ !!
तु सलामात रहे छोटे बस खुदा से यही दुआ करता हूँ !!
लड़ते झगड़ते रिश्ते में ही प्यार होता है !!
बस भाई ही भाई का संसार होता है !!
अमीर लड़कियाँ अपने साथ अपने बॉडीगार्ड रखती है !!
हमारे लिए तो हमारा भाई ही हमारा बॉडीगार्ड है !!
याद आता है अक्सर बचपन का वो गुजरा जमाना !!
मेरी बहन का मीठी आवाज में मुझे भैया बुलाना !!
भाई बहन का प्यार सच्चे प्यार की मिसाल है !!
जिनके रिश्ते में कभी कोई स्वार्थ नहीं होता !!
फूलों का तारों का सबका कहना है !!
एक हजारों में मेरी प्यारी बहना है !!
भाई माँ का लाड़ला होता है !!
तो बहन पापा की परी होती है !!
भाई बहन की शान होती हैं !!
और बहन भाई की जान होती हैं !!
भाई बहन का प्यार सच्चे प्यार की मिसाल है !!
जिनके रिश्ते में कभी कोई स्वार्थ नहीं होता !!
भाई बहन की यारी सबसे प्यारी !!
सब पर भारी है ये जोड़ी हमारी !!
किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा !!
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा !!
जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना !!
जब मेरे पास है !! मेरी बहाना !!
इसे भी पढ़ें : – Best 2 Line Status in Hindi | दो लाइन स्टेटस