Barish Shayari 2 Line – बारिश का मौसम बहुत सुहाना होता है | बारिश आने के बाद चारों तरफ हरियाली छा जाती है , मानो धरती एक नई नवेली दुल्हन की तरह हो जाती है | इस हरियाली को देखकर पशु-पक्षी भी झूम उठते हैं | हमलोगो को तो बारिश से कही ज्यादा ही लगाव होता है | Specially बारिश के मौसम में बने पकौड़े खाने का आनंद ही अलग होता है | प्रेमी जोड़ो के लिए तो यह मौसम Romantic Moments Create करता है |
हम लेकर आये आपके लिए इंटरनेट की दुनिया से चुन चुनकर एक से बढ़कर एक Barish Shayari 2 Line जो आपको बेहद पसंद आएगा | यहाँ से आप आसानी से कॉपी कर किसी को भेज सकते है तथा PHOTOS भी डाउनलोड कर सकते है |
यदि आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो इसे फॉलो कर लीजिए | हम आपके मनोभावना को देखते हुए रोज कुछ नया आप सबके बीच प्रस्तुत करते रहते है यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
Contents
Barish Shayari 2 Line

मेरे शहर का मौसम कितना खुश गंवार हो गया !!
लगा जैसे आसमां को जमीन से प्यार हो गया !!
कच्चे मकान जितने थे बारिश में बह गए !!
वर्ना जो मेरा दुख था वो दुख उम्र भर का था !!
दफ़्तर से मिल नहीं रही छुट्टी वगर्ना मैं !!
बारिश की एक बूँद न बे-कार जाने दूँ !!
Barish Shayari 2 Line
उस जहाँ में गुनाह की सजा कुछ और है !!
बिन मौसम के बारिश का मजा कुछ और है !!
जिंदगी भर उनसे प्यार करते रहे !!
बेमौसम बारिश हुई पर तरसते रहे !!
बेमौसम बारिश में बंजर दिल भी !!
प्रेम के नगमे गुनगुनाने लगता है !!
Barish Shayari 2 Line
साथ बारिश में लिए फिरते हो उस को अंजुम !!
तुम ने इस शहर में क्या आग लगानी है कोई !!
दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था !!
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था !!
बरसात के आते ही तौबा न रही बाक़ी !!
बादल जो नज़र आए बदली मेरी नीयत भी !!
Barish Shayari 2 Line
हैरत से तकता है सहरा बारिश के नज़राने को !!
कितनी दूर से आई है ये रेत से हाथ मिलाने को !!
बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई !!
कुछ अपना जमाना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई !!
घर में छुपा है बारिश में भीग जा !!
जिंदगी कैसे जीते है अब सीख जा !!
Barish Shayari 2 Line
छुप जाएँ कहीं आ कि बहुत तेज़ है बारिश !!
ये मेरे तिरे जिस्म तो मिट्टी के बने हैं !!
एक हम हैं जो इश्क़ कि बारिश करते है !!
एक वह हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं !!
कहीं फिसल ना जाऊ तेरे खयालों में चलते चलते !!
अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है !!
इसे भी पढ़ें : – नवरात्रि की शुभकामनाएँ | Best Navratri Wishes in Hindi
Barish Shayari Love
बारिश के हर कतरे से !!
आवाज़ तुम्हारी आती है !!
सारे इत्रों की खुशबू आज मंद पड़ गई !!
मिट्टी में बारिश की बूंदे जो चंद पड़ गई !!
सुना है बारिश में दुआ क़बूल होती है !!
अगर हो इज्जाजत तो मांग लू तुम्हे !!
Barish Shayari 2 Line
कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर !!
ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर !!
पानी बरस रहा और सौंधी सौंधी माटी महक रही है !!
मेरी यादों में भीगी वो आहिस्ता आहिस्ता बहक रही है !!
इस ओर से भाव के बादल भेजने पड़ते है !!
उस ओर प्रेम कि वर्षा के लिए !!
Barish Shayari 2 Line
सुना है बाजार में गिर गए हैं दाम सारे इत्र के !!
बारिश की पहली बूंदों ने आज मिटटी को छुआ है !!
थोड़ी खता इन बारिश की बूंदो की भी है !!
यू ही नहीं इस मौसम में मेहबूब कुछ ज्यादा ही याद आता है !!
रईसों के वास्ते बारिश ख़ुशी की बात सहीं !!
मुफलिस की छत के लिये इम्तेहान होता है !!
एक रोने से तू मिल जाए तो खुदा की कसम !!
इस धरती पे सावन की बरसात लगा दूं !!
Barish Shayari 2 Line
तुम एक बार बाहर जाकर बारिश देखो तो सही !!
तुम्हारे आने की खुशी में कहीं हर बूंद आइना न बन गया हो !!
कभी बेपनाह सी पड़ी कभी गुम सी है !!
यह बारिश भी कुछ कुछ तुम सी है !!
गुल तेरा रंग चुरा लाए हैं गुलज़ारों में !!
जल रहा हूँ भरी बरसात की बौछारो में !!
बारिश की बूंदों में झलकती है उसकी तसवीर !!
आज फिर भीग बैठे उससे पाने की चाहत में !!
एक हम है जो इश्क़ की बारिश करते है !!
एक वो है जो भीगने को तेयार नहीं !!
इसे भी पढ़ें : – Best Good Morning Status Hindi | गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी
Romantic Barish Shayari
ये बारिश ये हसीन मौसम और ये हवाये लगता है !!
आज मोहब्बत ने किसी का साथ दिया है !!
प्यासे ना रहो दश्ट में बारिश के मुतांजिर !!
मारो जमीं पर पाव की पानी निकल पड़े !!
सुना है बारिश में दुआ कुबूल होती है !!
अगर इजाजत हो तो मांग लू तुम्हे !!
मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकल !!
वरना शौक तो आज भी हैं बारिशो में भीगने का !!
अब के सावन में ये शरारत मेरे साथ हुई !!
मेरा घर छोड़ के पूरे शहर में बरसात हुई !!
Barish Shayari 2 Line
ऐ बारिश, तुझसे शुक्रिया इन कलियों ने कहा है !!
एक तुझसे मिलने के लिए सूरज की गर्मी को सहा है !!
हम जागते रहे दुनिया सोती रही !!
इक बारिश ही थी जो मेरे साथ रोती रही !!
तेरी गलियें में कदम नही रखेंगे हम आज के बाद !!
क्योकि कीचड़ हो गया हैं बरसात के बाद !!
हमारे शहर आ जाओ सदा बरसात रहती हैं !!
कभी बादल बरसते हैं कभी आँखे बरसती हैं !!
बारिश हुई और भीग गये हम !!
रजनीकांत ने फूँक मारी सूख गये हम !!
Barish Shayari 2 Line
यदि आप बारिश में भीगने का मजा नही ले रहे हैं !!
तो बारिश की शायरी पढ़ने का मजा लीजिए !!
उस प्यार को हम सच्चा नहीं कहते है !!
जिसे बारिश में अपने महबूब की याद ना आये !!
आज मेरी पूरी हुई ख्वाहिश !!
दिल खुश करने वाली हुई बारिश !!
जब-जब बादल बरसता है !!
सनम से मिलने को दिल तरसता हैं !!
कहीं फिसल ही न जाऊं तेरी याद में चलते-चलते !!
रोक अपनी यादों को मेरे शहर में बारिश का समाँ हैं !!
इसे भी पढ़ें : – Best सुविचार | Suvichar in Hindi for Life
Barish Shayari in english
बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई !!
कुछ अपना ज़माना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई !!
खुद को इतना भी न बचाया कर !!
बारिश हुआ करे तो भीग जाया कर !!
पूछते हो ना मुझसे तुम हमेशा की मे कितना प्यार करता हू तुम्हे !!
तो गिन लो बरसती हुई इन बूँदो को तुम !!
हम भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूबकर !!
इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे ख्यालों जैसी !!
मुझे मार ही ना डाले इन बादलों की साज़िश !!
ये जब से बरस रहे हैं तुम याद आ रहे हो !!
Barish Shayari 2 Line
बालकनी से बाहर आकर कर देखो ए-हसीना !!
मौसम तुम से मेरे दिल की बात कहने आया है !!
पूछते थे ना कितना प्यार है तुम्हे हमसे !!
लो अब गिंक्लो बारिश की ये बूंदे !!
सहमी हुई है झोपड़ी बारिश के खौफ से !!
महलों की आरजू हैं की बरसात तेज हो !!
आखिर क्यों नम हो जाते है ऐसे मौसम !!
लगता है दिल बादलों का भी टूट चुका है !!
आज ये मंजिले ना तेरी है ना मेरी है !!
बारिश कहती है ये रास्ते सारे मेरे है !!
Barish Shayari 2 Line
खुद को इतना भी न बचाया कर !!
बारिश हुआ करे तो भीग जाया कर !!
हवा भी रूक जाती है कहने को कुछ तराने !!
बारिश की बूंदे भी उसे छूने को करती है बहाने !!
कहीं फिसल ना जाओ ज़रा संभल के रहना !!
मौसम बारिश का भी है और मुहब्बत का भी !!
होंठो पे हंसी तो हो मगर !!
आँखों में बरसात ना आये !!
दो बूंद क्या बरसी शहर में !!
किसी को जाम तो को नाम याद आ गए !!
इसे भी पढ़ें : – Best Sukoon Shayari in Hindi | सुकून शायरी हिन्दी में
Barish shayari in hindi
उसको भला कोई केसे गुलाब दे !!
आने से जिसके खुद मौसम ही गुलाबी हो जाएं !!
काश कोई ऐसी भी बारिश आये !!
जो संग यादों को तेरे बहा ले जाए !!
कभी बेपनाह बरसी कभी थमी सी है !!
ये बारिश भी कुछ हम सी है !!
मजबूरियॉ ओढ़ के निकलता हूं घर से आजकल !!
वरना शौक तो आज भी है बारिशों में भीगनें का !!
बरसात का मज़ा तेरे गेसू दिखा गए !!
अक्स आसमान पर जो पड़ा अब्र छा गए !!
Barish Shayari 2 Line
ऐ बारिश जरा खुलकर बरस ये क्या तमाशा है !!
इतनी रिम झिम तो मेरी आंखो से रोज होती है !!
दुआ बारिश की करते हो मगर छतरी नहीं रखते !!
भरोसा है नहीं तुमको खुदा पर क्या जरा सा भी !!
तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम आज के बाद !!
क्योंकि किचड़ हो गया है बरसात के बाद !!
सावन के मस्त मौसम की रंगीन फुहार बरसती है !!
तुम हो दूर मेरे परदेशी तुम्हे पाने को हसरत तरसती है !!
जब भी होगी पहली बारिश तुमको सामने पाएंगे !!
वो बूंदों से भरा चेहरा तुम्हारा हम कैसे देख पाएंगे !!
Barish Shayari 2 Line
कुछ तो चाहत होगी इन बारिशों के बूंदों की !!
वर्ना कौन गिरता है जमीन पर आसमान तक पहुँचने के बाद !!
ए बादल इतना बरस के नफ़रतें धुल जायें !!
इंसानियत तरस गयी है मुहब्बत के सैलाब को !!
गौर से सुनो अगर तो ये कितनी आवाजों में बहता है !!
दीवानी बरखा की कहानी बारिश का पानी कहता है !!
किस मुँह से इल्ज़ाम लगाएं बारिश की बौछारों पर !!
हमने ख़ुद तस्वीर बनाई थी मिट्टी की दीवारों पर !!
जनवरी की सर्दी हल्की-हल्की बारिस की बूदें !!
तुम्हारा वो गले से लग जाना याद आता हैं !!
इसे भी पढ़ें : – Best 2 Line Status in Hindi | दो लाइन स्टेटस
Sad Barish shayari
बारिश की तरह तुझ पे बरसती रहे खुशियां !!
हर बूँद तेरे दिल से हर एक गम को मिटा दे !!
मेरे बचपन कि बारिश भी !!
अब बड़ी हो गई !!
इस बरसात से रिश्ता कुछ पुराना सा है !!
फिर भिगो कर उसने अपना जो जताया है !!
जाने क्यों बारिश जब जब भी होती है !!
अन्दर तेरी याद चुप चुप कर रोती है !!
फिर से तेरी यादें मेरे दिल के दरवाजे पे खड़ी हैं !!
वही मौसम वही बारिश वही दिलकश ‘महीना है !!
Barish Shayari 2 Line
फासले जिंदगी से ख्वाहिशों ने इतने कर डाले है !!
बारिश की बूँदे और हमने खिड़की से हाथ निकाले है !!
बारिश से मोहब्बत मुझे इस कदर है !!
वो बरसता उधर है धड़कता दिल मेरा इधर है !!
तेरे शहर में आये बरसात हो गई !!
फिर एक अजनबी से मुलाक़ात हो गई !!
समझ में नहीं आया बारिश की वो बूँद खुश है या दुखी है !!
जो देखने में बड़ी खूबसूरत लगती है पर पत्तों पर रुकी है !!
हर बार ये बारिश उसके प्यार का पैगाम लाती है !!
मेरे बंजर दिल के सूखे घावों को हरा कर जाती है !!
Barish Shayari 2 Line
ये बूंद बूंद सी बारिश किसी की यादों की !!
मेरे सब्र का कच्चा मकान गिराएंगी !!
प्यासे रहो न दश्त में बारिश के मुंतज़िर !!
मारो ज़मीं पे पाँव कि पानी निकल पड़े !!
बारिश में वो बचपन के पल !!
कभी भूलेंगे नहीं हम !!
कुछ इस कदर में तेरे साथ हो जाऊं !!
तू हो जा बादल काले मैं बरसात हो जाऊ !!
सदाओं को अल्फाज़ मिलने न पाएँ !!
न बादल घिरेंगे न बरसात होगी !!
इसे भी पढ़ें : – Best Life Two Line Hindi Shayari | जिंदगी शायरी दो लाइन
Dosti Barish shayari
अगर मेरी चाहतों के मुताबिक जमाने कि हर बात होती !!
तो बस में होता तुम होती ओर सारी रात बरसात होती !!
रास्तों में सफर करने का मज़ा आ जाता है !!
जब बारिश का सुहाना मौसम हो जाता है !!
ये बारिश जरा थम के बरस !!
जब मेरा सनम आ जाए तो जम के बरस !!
पहले ना बरस कि वो आ न सके !!
जब वो आ जाए तो इतना बरस कि वो जा न सके !!
Barish Shayari 2 Line
एक तो ये रात !!
उफ़ ये बरसात !!
इक तो साथ नही तेरा !!
उफ़ ये दर्द बेहिसाब !!
कितनी अजीब सी हैं बात !!
मेरे ही बस में नही मेरे हालात !!
बारिश का ये मौसम कुछ याद दिलाता हैं !!
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता हैं !!
फ़िज़ा भी सर्द हैं यादें भी ताज़ा हैं !!
ये मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता हैं !!
जमीन जल चुकी हैं आसमान बाकी हैं !!
सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तिहान बाकी हैं !!
बादलों बरस जाना समय पर इस बार !!
किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी हैं !!
Barish Shayari 2 Line
सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में !!
ज्यादा भीगना मत !!
अगर धुल गयी सारी गलतफहमियाँ !!
तो बहुत याद आयेंगें हम !!
सड़कों पर जमा पानी देखकर !!
शहर की बारिश का पता चलता है !!
जब गाँव में बारिश होती है !!
तब बाग़-बगीचों और खेतों में !!
हरियाली ही हरियाली नजर आती है !!
आज बारिश में तुम्हारे संग नहाना हैं !!
सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं !!
बारिश के कतरे जो तेरे होंठों पे गिरे !!
उन कतरों को अपने होंटों से उठाना हैं !!
वो मेरे रु-बा-रु आया भी तो !!
बरसात के मौसम में मेरे आँसू !!
बह रहे थे और वो बरसात समझ बैठा !!
Barish Shayari 2 Line
ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो !!
भले छीन लो मुझसे मेरी ज़वानी !!
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन !!
वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी !!
उजड़ी हुई फसलें टूटे !!
हुए सपने और रोटा है किसान !!
ये बारिश तेरा यूँ !!
अचानक आना कोई ख़ुशी की बात नहीं !!
आज आयी बारिश तो !!
याद आया वो जमाना !!
वो तेरा छत पे रहना !!
ओर मेरा सड़कों पे नहाना !!
Barish Shayari 2 Line
खुद भी रोता है !!
मुझे भी रुला के जाता है !!
ये बारिश का मौसम !!
उसकी याद दिला के जाता है !!
कुछ नशा तेरी बात का है !!
कुछ नशा धीमी बरसात का है !!
हमे तुम यूँही पागल मत समझो !!
यह दिल पर असर पहली मुलाकात का है !!
गर मेरी चाहतों के मुताबिक !!
जमाने में हर बात होती !!
तो बस मैं होता वो होती !!
और सारी रात बरसात होती !!
इसे भी पढ़ें : – सफर सुहाना शायरी | Best Safar Quotes in Hindi
Gulzar barish shayari
रिमझिम तो है मगर सावन गायब है !!
बच्चे तो हैं मगर बचपन गायब है !!
क्या हो गयी है तासीर ज़माने की यारों !!
अपने तो हैं मगर अपनापन गायब है !!
भिगो कर मुझको पूरा !!
वो फिर ना लौटी है !!
शायद तुम्हारी तरह !!
शहर की बारिश भी मुझसे रूठी है !!
खुश हो जाते होंगे लोग !!
ओस की चंद बूंदों से जनाब !!
बारिश के मौसम को साथ ले !!
आना हमारी एक मुस्कान के लिए !!
Barish Shayari 2 Line
मेरे घर की मुफलिसी को देख कर !!
बदनसीबी सर पटकती रह गई !!
और एक दिन की मुख़्तसर बारिश के बाद !!
छत कई दिन तक टपकती रही रह गई !!
ये मौसम इश्क़ का है !!
बेपनाह बरसती इन बूंदो का है !!
लोग पूछते है दास्तान मेरे इश्क़ की !!
मैं कहती हूँ मुझे बारिश में भीगना पसंद है !!
परदेस में क्या महसूस करें !!
बारिश का मज़ा मिट्टी की !!
महक़ जब गाँव में अपने होती है !!
बरसात से खुशबू आती है !!
Barish Shayari 2 Line
किस को ख़बर थी !!
साँवले बादल बिन बरसे उड़ जाते हैं !!
सावन आया लेकिन अपनी क़िस्मत में बरसात नहीं !!
कल रोशनी की बरसात थी !!
आज फिर अँधेरी रात !!
बुझते हुए दीयों ने हम को भी बुझा दिया !!
जब भी बारिश आती है !!
बचपन की याद दिलाती है !!
एक कागज का टुकड़ा और नाव की दौड़ !!
Barish Shayari 2 Line
एक ख्वाहिश हैं मेरी !!
लम्बी सड़क हल्की सी बारिश !!
बहुत सारी बातें और बस मैं और तुम !!
काश मेरे ज़िन्दगी में आए इक ऐसी बरसात !!
मेरे हाथ में हो तेरा हाथ भीगते रहे हम सारी रात !!
होंट रहे ख़ामोश बस आँखों से हो तेरी मेरी बात !!
बारिश के मौसम में किसान खुश होता है !!
अगर उससे उसके खेतों की सिचाई होती है !!
भले ही घर की छत टपकती है !!
Barish Shayari 2 Line
बारिश और मोहब्बत दोनो ही य़ादगार !!
होते है फर्क सिर्फ़ इतना होता है बारिश !!
से ज़िस्मं भीगता है और मोहब्बत से आँखे !!
अभी तो खुश्क़ है मौसम बारिश हो !!
तो सोचेंगे हमें अपने अरमानों को !!
किस मिट्टी में बोना है !!
ज़रा ठहरो !!
बारिश थम जाए तो फिर चले जाना !!
किसी का तुझ को छू लेना मुझे अच्छा नहीं लगता !!
इसे भी पढ़ें : – Happy Diwali Shayari in Hindi | दिवाली पर शायरी
Barish Shayari
पूछते हो ना मुझसे तुम !!
हमेशा की मे कितना प्यार करता हू तुम्हे !!
तो गिन लो बरसती हुई इन बूँदो को तुम !!
रहमत बरस रही है !!
या गुनाह किसी के धो रहा है !!
ये बरस रहे है बादल या फिर खुदा रो रहा है !!
हम तो समझे थे के बरसात में !!
बरसेगी शराब आई बरसात !!
तो बरसात ने दिल तोड़ दिया !!
Barish Shayari 2 Line
जरूरी तो नहीं कि !!
नजदीकियों में ही प्यार हो !!
फ़ासलों में भी इश्क़ की बुलंदियां देखी है हमने !!
बारिश का भी अपना ही मिज़ाज़ है !!
किसी की मुस्कराहट की वजह तो !!
किसी के आँसुओं का पैगाम है !!
जमाने से लड़ ही रहा था !!
में आसमान के लिए की वो खुद की बरस !!
पड़ा अपनी ज़मीन से मिलने के लिए !!
कितने अजब रंग समेटे है !!
ये बेमौसम बारिश खुद में !!
अमीर पकोड़े खाने की सोच रहा है और किसान जहर !!
Barish Shayari 2 Line
कभी शिद्दत की गर्मी !!
कभी बारिश को फुहार !!
ये सितम्बर ओर मोहब्बत समझ से परे है हमारे !!
आज कल तुम मुझे बारिश के बूंदों की तरह लगते हो !!
तेरे आने की ख़ुशी तो होती है !!
लेकिन तेरे जाने का गम ज्यादा सताता हैं !!
ये हल्की बारिश !!
ये खामोश नज़ारे और ये हम फुर्सत में !!
ये शाम ! तेरा गमगीन होना मुनासिब है !!
इसे भी पढ़ें : – Best Happy Vijayadashami wishes in hindi
•❅──✧❅✦❅✧──❅•
Follow me on Instagram – arvindkrishnarjun [Arvind Krishnarjun]
Note :- दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Barish Shayari 2 Line वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Barish Shayari 2 Line वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया Facebook, Instagram, Snapchat & WhatsApp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे ।