Happy Diwali Shayari in Hindi – नमस्कार दोस्तों ! shayariplant.com में आपका स्वागत है । जैसा कि हम सभी जानते है कि दिवाली हमारे देश का प्रमुख त्यौहार है। दिवाली का त्यौहार प्रतिवर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है | दिवाली जिसे हम प्रकाश भी कहते है |
दिवाली यानी रौनक, पकवान, मुस्कुराहट, खुशियां, साफ- सफाई, रंगोली और दीये का त्योहार है | एक पौराणिक कथा है कि जब भगवान श्रीराम वनवास से अयोध्या वापस आये थे तो अयोध्यावासियों ने उनके आने की खुशी में घी के दिये जलाकर उनका स्वागत किया था । यह बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। इस दिन मां लक्ष्मी के साथ गणेश जी की पूजा की जाती है। दिवाली से जुड़ी पॉँच त्यौहार होती है – धनतेरस, छोटी दिवाली, दिवाली, गोबर्धनपूजा एवं भैयादूज |
दीपों के त्योहार को और भी खास बनाने के लिए दिवाली पर कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए जो आपको बेहद पसंद आएगा | इसमें हम आपके साथ Happy diwali shayari in hindi, Happy diwali wishes in hindi, Diwali quotes in hindi, Diwali Wishes Shayari in Hindi साझा कर रहे हैं | हम आशा करते हैं कि आप सभी को Happy diwali shayari in hindi पसंद आएगी | अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को यहां से कॉपी करके जरूर शेयर करें |
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
◦•●◉✿✿◉●•◦
Happy diwali shayari in hindi
होठों पे हंसी आंखों में खुशी,
गम का कहीं नाम ना हो !
इस दिवाली लाए आपकी जिन्दगी मे,
इतनी खुशियाँ, जिसकी कभी शाम ना हो !
आई आई दिवाली आई ,
साथ मे ढ़ेरो खुशियाँ लाई !
मौज मनाओ धूम मचाओ ,
आप सबको दिवाली की बधाई !!
घर मे धन की वर्षा हो,
दीपो से चमकती शाम आए !
सफलता मिले हर काम मे तुम्हे ,
खुशियो का सदा पैगाम आए !!
हर दिन दिवाली हर दिन दशहरा है !
हर दिन जिंदगी में एक नया सवेरा है !!
प्यार भरे रिश्तो का बंधन कभी ना टूटे !
इस दिवाली सभी के दिलो में खुशियां झूले !!
◦•●◉✿✿◉●•◦
इसे भी पढ़ें –
Happy diwali wishes in hindi
लक्ष्मी जी के आँगन मे है ,
सबने दीपो की माला सजाई !
दिवाली के इस पावन अवसर पर ,
आपको बहुत-बहुत बधाई !!
आंखों में जलाए रखना, ये ख्वाहिशो के दिए !
ये दिवाली आए आपके, घर में खुशियां लिए !!
आपके घर में मां लक्ष्मी और कुबेर का वास हो !
धन दौलत की इस दीपावली में खूब बरसात हो !!
हर घर मे हो उजाला आए ना रात काली !
हर घर मे मने खुशिया हर घर मे हो दिवाली !!
शुभ दीपावली….!
जलता दिया एक नया संदेश देता है !
अपनो के लिए हैप्पी दीपावली कहता है !!
पूजा की थाली रसोई मे पकवान ,
आँगन मे दिया खुशिया हो तमाम !
हाथो मे फुलझारिया रोशन हो जहान ,
मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान !!
!!…..दीवाली मुबारक हो…..!!
◦•●◉✿✿◉●•◦
इसे भी पढ़ें : –
Diwali quotes in hindi
सुख के दीप जले घर आंगन में खुशहाली हो !
बड़ों का आशीर्वाद और अपनो का प्यार मिले ,
ऐसी मंगलमय आपकी दिवाली हो !!
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई….!
Happy Diwali Shayari in Hindi
सोने और चांदी की बरसात निराली हो ,
घर का कोई कोना दौलत से खाली हो !
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो ,
हँसते रहे आप ख़ुशहाली ही खुशहाली हो !!
दिए की रोशनी से सब अन्धेरा दूर हो जाए !
दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए !!
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाए…
हैप्पी दिवाली !
Happy Diwali Shayari in Hindi
दीप की रोशनी से रोशन हो जीवन आपका !
सजे दुल्हन जैसा घर आपका !!
घर परिवार मे खुशियों की बारिश हो !
दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाए !!
डरती है उजाले से, रात हो कितनी भी काली !
जलाकर प्रेम का दीपक मनाएं अपनी दिवाली !!
दीवाली के इस मंगल अवसर पर
आप सभी की मनोकामना पूरी हो
खुशियाँ आपके कदम चूमे इसी
कामना के साथ आप सभी
को दिवाली की ढेरो बधाई !
◦•●◉✿✿◉●•◦
इसे भी पढ़ें –
Diwali Wishes Shayari in Hindi
Happy Diwali Shayari in Hindi
दीप से दीप जले तो हो दीपावली ,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली !
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत ,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली !!
तमाम जहाँ जगमगाएगा,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया !
कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई,
इसलिए ये पैगाम सबसे पहले हमने भिजवाया !!
“दिवाली मुबारक”
Happy Diwali Shayari in Hindi
सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई !
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई !!
दीपावली आए तो रंगी रंगोली दीप जलाए !
धूम धड़ाका छोड़ा पटाखा ,
जली फुलझडि़यां सबको भाए !!
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं
दीपावली के शुभ अवसर पर ,
याद आपकी आई !
शब्द शब्द जोड़ कर ,
देते है तुम्हे दिवाली बधाई !!
दुनिया भर कि याद मैं हमें न भुला देना,
आये जब याद हमारी थोडा सा मुस्करा देना !
ज़रूर मिलेगें हम अगर ज़िंदा रहें,
याद मैं हमारी दीवाली का एक दिया जला देना !!
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…
◦•●◉✿✿◉●•◦
इसे भी पढ़ें : –
दिवाली पर शायरी
Happy Diwali Shayari in Hindi
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार ,
सोने चांदी से भर जाये आपका घर बार !
जीवन में आये खुशियाँ अपार ,
शुभकामना हमारी करे स्वीकार !!
मन के अहंकार रूपी घमंड को मिटाना है ,
बुराई से खुद को बचाना है !
और अच्छाई का साथ निभाना है ,
दिवाली की तरह पूरे जग को रोशन बनाना है !!
Happy Diwali Shayari in Hindi
दीप ऐसे ही जगमगाते रहे ,
सबके घर रौशनी झिलमिलाते रहे !
साथ हो सदा सब अपने सब ,
यूही खुशियो से मुस्कुराते रहे !!
पल पल सुनहरे फुल खिले ,
कभी न हो काटो का सामना !
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे ,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !!
आपस में प्रेम की गंगा बहे ,
आकाश की तरह व्यापार बढ़े !
खुशियों का घर संसार बने ,
यही दुआ है रब से आपके घर
खुशियों भरी दीपावली मने !!
दिवाली के शुभ अवसर पर ,
मुफ्त मिठाइयाँ बांटी जा रही है !
किसी और को मत बताना ,
ये खबर खास कंजूसों के लिए है !!
◦•●◉✿✿◉●•◦
इसे भी पढ़ें : –
Happy diwali wishes in hindi images
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना ,
जीवन में नई खुशियों को लाना !
दुःख दर्द अपने भूलकर, सबको गले लगाना !!
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं…
श्री राम जी आपके संसार में सुख की
बरसात करें और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन
रौशन हो, आपको दीपावली की
हार्दिक शुभकामनाए !
Happy Diwali Shayari in Hindi
आशीर्वाद मिले श्री गणेश जी से !
विद्या मिले मां सरस्वती से !!
सुख समृद्धि मिले मां लक्ष्मी से !
खुशियां मिले रब से !!
प्यार मिले सब से !
यही दुआ है दिल से !!
हैप्पी दीपावली !
दिवाली के बाद की सुबह उनके लिये,
बड़ी खुशियाँ लेकर आती है !
कुछ पटाखे तुम बिना जले ही
फेँक दिया करो यारो !!
Happy Diwali Shayari in Hindi
इस शुभ अवसर को खुशी,
प्यार और शांति से भरा दिल के साथ मनाते हैं
सौंदर्य और दिए की रौशनी अनंत ख़ुशी
आपके जीवन और दिल को भर दे
दीपावली मुबारक हो आपको।
पूजा की थाली, रसोई मे पकवान !
आँगन मे दिया, खुशिया हो तमाम !!
हाथों मे फुलझारिया, रोशन हो जहाँ,
मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान !!
◦•●◉✿✿◉●•◦
इसे भी पढ़ें –
Diwali greetings in hindi
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे !
भगवान आपको दे इतने पैसे,
की आप चिल्लर पाने को तरसे !!
हर ख़ुशी, ख़ुशी मांगे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे !
इतना उजाला हो आपके जीवन में कि
दिये भी रोशनी मांगे आपसे !!
Happy Diwali Shayari in Hindi
दीपावली की शुभ बेला में ,
अपने मन का अन्धकार मिटायें !
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं ,
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं !!
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाये !
हर शहर यूँ लगे मानो अयोधया हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये !!
Happy Diwali Shayari in Hindi
सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से खाली हो !
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप ख़ुशहाली ही खुशहाली हो !!
पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार !
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार !!
◦•●◉✿✿◉●•◦
इसे भी पढ़ें : –
Diwali Mubarak
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है !
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है !!
दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,
गिले सिकबे सारे दिल से निकलते रहें !
सारे संसार में सुख शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपों का त्यौहार खुशी की सौगात ले आये !!
Happy Diwali Shayari in Hindi
दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें !
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें !!
एक दुआ मांगते है हम अपने रब से,
चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से !
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराये दिल-ओ-जान से !!
Happy Diwali Shayari in Hindi
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना !
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना !!
आई आई दिवाली आई,
साथ में ढ़ेरों खुशियाँ लाई !
मौज मनाओ धूम मचाओ,
आप सबको दिवाली की बधाई !!
◦•●◉✿✿◉●•◦
इसे भी पढ़े –
Family diwali quotes in hindi
घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली !
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली…..!!
रोशनी के इस त्यौहार पर ,
आपकी हर एक ख्वाहिश मंजूर हो !
दुआ है रब से आपके घर मे सुख समृद्धि ,
और खुशियो की बहार हो !
Happy Diwali…
Happy Diwali Shayari in Hindi
पल पल सुनहरे फूल खिले ,
कभी न हो कांटो का सामना !
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे ,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !!
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना ,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना !
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना ,
ईद हो या दिवाली बस खुशियो से मनाना !!
हैप्पी दिवाली
Happy Diwali Shayari in Hindi
दीप जलते जगमगाते रहे ,
हम आपको आप हमे याद आते रहे !
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी ,
आप यूँ ही दीये की तरह मुस्कुराते रहे !!
आए अमावस्या की सुहानी रात ,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद !
जगमगाते दीपो के साथ ,
धरती पर चमकते सितारो की बारात !!
इसे भी पढ़े –
◦•●◉✿✿◉●•◦
Unique diwali quotes in hindi
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से ,
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से !
सब हसरते पूरी हो आपकी और आप ,
मुस्कुराए दिल-ओ-जान से !!
मिठास रिश्तों की बढ़ाया करो ,
तो कोई बात बने !
मिठाइयाँ तो हर साल ,
मीठी ही बनती है !!
Happy Diwali Shayari in Hindi
दिवाली का है ये पावन त्यौहार ,
जीवन में लाए खुशियों अपार !
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार ,
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार !!
हैप्पी दिवाली…..
मुस्कुराते हंसते दीप जलाना ,
जीवन में नई खुशियां लाना !
दुख दर्द अपने भूलकर सभी ,
अपने दोस्तों को तुम गले लगाना !!
आपका एवं आपके परिवार का हर दिन
हर पल शुभ हो और आप उत्तरोत्तर
प्रगति पथ पर अग्रसर रहे दीपावली
महापर्व पर ऐसी हार्दिक शुभकामनाये…
Happy Diwali…
प्यार भरे रिश्तो का बंधन कभी ना टूटे !
इस दिवाली सभी के दिलो में खुशियां झूले !!
◦•●◉✿✿◉●•◦
Follow me on Instagram – arvindkrishnarjun
Note :- दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Happy Diwali Shayari in Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Happy Diwali Shayari in Hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया Facebook, Instagram, Snapchat & WhatsApp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे ।
दिवाली कब मनाया जाता है ?
दिवाली का त्यौहार प्रतिवर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है | दिवाली को प्रकाश का पर्व भी कहा जाता है |
दिवाली क्यों मनाया जाता है ?
एक पौराणिक कथा है – जब भगवान राम जी लंका के राजा रावण का वध कर १४ वर्ष बाद अपनी पत्नी सीता और अनुज लक्ष्मण के साथ आयोध्या लौटे थे तो आयोध्यावासियों ने उनका स्वागत दीप जला के किया था | तब से दिवाली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक बन गया |
दिवाली से जुड़े त्योहार कौन कौन है ?
दिवाली से जुड़ी पॉँच त्यौहार होती है – धनतेरस, छोटी दिवाली, दिवाली, गोबर्धनपूजा एवं भैयादूज |