Mahashivratri Quotes in Hindi – महाशिवरात्रि का अर्थ है ‘भगवान शिव की रात्रि’। महाशिवरात्रि हिन्दू धर्म में महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है जो महादेव शिव की पूजा और भक्ति का उत्सव है। यह पर्व हिन्दी पंचांग के मास फाल्गुण के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जिसे ‘महाशिवरात्रि’ कहा जाता है। इस दिन भगवान शिव ने सागर मंथन के समय विष पीकर हम सबकी रक्षा की थी।
महाशिवरात्रि के शुभ उपलक्ष पर हम लेकर आए हैं आपके लिए एक से बढ़कर एक बढ़िया Mahashivratri Quotes in Hindi, Mahakal Shayari, Mahadev Shayari in Hindi, Bholenath Shayari in Hindi. जिसे आप दोस्तों रिश्तेदारों को भेज कर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Mahashivratri Quotes in Hindi
मेरे कदमों से कदम मिला के चलोगी क्या,
थामकर हाथ मेरा, मै तेरा हूँ बोलोगी क्या !
मै शिव का भक्त हूँ, इस महाशिवरात्रि ,
मेरे साथ शिव मंदिर चलोगी क्या क्या !!
कैसे कह दूँ कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई..
मैं जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई..
शिव की महिमा अपरं पार;
शिव करते सबका उद्धार;
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे;
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार।
शव हूँ मैं भी शिव बिना,
शव में शिव का वास..
शिव है मेरे आराध्य,
और मैं शिव का दास..
हर हर महादेव !!
मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच की,
तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा!
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं,
उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ!!
निराश नहीं करते बस एक बार सच्चे मन से,
भोले शंकर से फ़रियाद करो !!
जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी !!
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी !
उस महाकाल से क्या छिपावे,
जिसके हाथ है सब की डोरी!!
जय श्री महाकाल..
ना मैं शायर हूँ,
ना ही मेरा शायरी से कोई वास्ता है..
बस शौक बन गया है ,
महादेव तेरी यादो को बयान करना..
महाशिवरात्रि की शुभकामनायें..!
शिव की शक्ति,शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले!!
शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको
ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले!!
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे!
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया!
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!
भोले के लीला में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो.
इसे भी पढ़ें : –
Mahadev Shayari in Hindi
सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है,
उस शिव जी के चरण में,
बने उश शिवजी के चरणों की धुल,
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल.
यह कैसी घटा छाई है
हवा में नई सुर्खी आई है
फैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ
जय श्री त्रिकालनाथ महाकाल
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
हम वो भोले के भक्त है,
जो श्मशान मे खेला करते है ,
जो हमसे खेले उन्हें हम खिलाया करते है!
जय श्री महाकाल..!!
कहते है सांस लेने से जान आती है,
सांस ना लो तो जान जाती है,
कैसे कह दुं कि मै सांसों के सहारे जिन्दा हुं,
मेरी सांस तो ॐ नम:शिवाय: बोलने के बाद आती है..
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो!!
शिवरात्रि पर शुभकामनाएं।
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं..
अकाल मत्यु वो मरे,
जो काम करें चंडाल का!
काल उसका क्या बिगाड़े,
जो भक्त हो महाकाल का!!
हर हर महादेव…!!
पी के भांग जमा लो रंग,
जिन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग..
एक पुष्प, एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की धार,
कर दे सबका उद्धार!
महाशिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।
महाकाल का नारा लगा के
दुनिया में हम छा गये,
दुश्मन भी छुपकर बोले वो
देखो महाकाल के भक्त आ गये!
इसे भी पढ़ें : –
Mahakal Shayari
अंतर यामी सब का स्वामी भक्तों का रखवाला,
३ लोक में बाँठ रहा है वो दिन रात उजाला
आयो महिमा गए भोलेनाथ की,
भक्ति में खो जाए भोलेनाथ की
जय शिवरात्रि..
कैसे कह दूँ कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई मैं जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई !
आज है महाशिवरात्रि, करिए भोले भंडारी का जाप,
उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप,
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं..!!
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर,
आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले !
शिव की बनी रहे आप पर छाए पलट दे,
जो आपकी किस्मत की काया मिले!
आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया !!
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का परसाद मिले आपको,
आप करे अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार मिले आपको..!!
मेरे शिव शंकर भोले नाथ,
बाबा अपने सभी भक्तों की हर मनोकामना पूरी करना
और उन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना,
जय शिव शम्भू भोले नाथ..!!
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख,
महाशिवरात्रि की बधाई…!
भक्ति में है शक्ति बंधू शक्ति में संसार हैं,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का आज त्यौहार हैं!!
अदभुत भोले तेरी माया,
अमरनाथ में डेरा जमाया!
नीलकंठ में तेरा साया,
तू ही मेरे दिल में समाया!!
शिव की महिमा अपरम्पार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे!
शिव की महिमा अपरम्पार,
शिव करते सबका उद्धार।
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
आपको और आपके परिवार को
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
इसे भी पढ़ें : –
महादेव शायरी हिंदी
शिव की शक्ति शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले!
महादेव की कृपा से आपको जिंदगी के,
हर कदम पर सफलता मिले!!
सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में!
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल!!
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उन शिव जी के चरण में!
बने उश शिवजी के चरणों की धुल,
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल!!
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं,
इसलिए महाकाल के नशे मे चूर रहता हू मैं!
कैसे कह दूं कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब-जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई!
विष पीने का आदि मेरा भोला है,
नागों की माला और बाघों का चोला है!
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है,
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है!!
हर हर महादेव.. जय महाकाल.. .
जिनके रोम-रोम में शिव हैं,
वही विष पिया करते हैं!
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं!!
ॐ नमः शिवाय..
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ…
शिव की शक्ति से,
शिव की भक्ति से!
खुशियों की बहार मिले,
महादेव की कृपा से!!
कर से कर को जोड़कर
शिव को करूँ प्रणाम !!
हर पल शिव का ध्यान धर
सफ़ल हुए सब काम!!
शुभ शिवरात्रि – ॐ नमः शिवाय
पी के भांग ज़मा लो रंग;
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग;
लेकर नाम शिव भोले का;
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग।
आपके सभी परिजनों को शुभ महाशिवरात्रि।
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी
उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको.
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय…
इसे भी पढ़ें : –
Bholenath Shayari in Hindi
सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है….
हर हर महादेव
शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता हैं,
जो भी जाता हैं भोले के द्वार,
कुछ न कुछ उसको जरूर मिलता हैं,
हर हर महादेव
हम वो भोले के भक्त है जो श्मशान मे खेला करते है ,
जो हमसे खेले उन्हें हम खिलाया करते है..
हे ! देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही.
हैप्पी शिवरात्रि
जख्म भी भर जायेगे,
चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ
मेरे महादेव नजर आयेगे…
हर हर महादेव
ॐ त्रियम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनं !
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मोक्षिय मामृतात्
ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत,
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!
कर्ता करे न कर सकै,शिव करै सो होय।
तीन लोक नौ खंड में,महाकाल से बड़ा न कोय ।।
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखाता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से की है पूजा
भगवान् शंकर ने सवारा उसका काम है !
महाशिवरात्रि की सुभकामनाएँ
भोले की लीला में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो !
ॐ नमः शिवाय
विष पीने का आदि मेरा भोला है,
नागों की माला और बाघों का चोला है…
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है,
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है.
हर हर महादेव…
इसे भी पढ़ें : –
Mahakal Shayari in Hindi
हम महादेव के दीवाने है!
तान के सीना चलते है!
ये महादेव का जंगल है!
यहाँ शेर श्रीराम के पलते है!
हर हर महादेव जय श्रीराम…
शिव का ध्यान करों दिन रात,
शिव जाने हमारे दिल की हर बात,
शिव सब मनोकामना पूरी हैं करते,
सेवको के सदा दुःख दूर हैं करते.
शिवरात्री की ढेर सारी शुभकामनाएँ!!
शव हूँ मैं भी शिव बिना,
शव में शिव का वास…
शिव है मेरे आराध्य,
और मैं शिव का दास…
शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है!
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम,
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है!!
हैप्पी महाशिवरात्रि
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ,
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ!
जय श्री त्रिकालनाथ महाकाल.
महाकाल का नारा लगा के,
दुनिया में हम छा गये!
दुश्मन भी छुपकर बोले वो,
देखो महाकाल के भक्त आ गये!!
शिव सत्य है,शिव अनंत है,
शिव अनादि है,शिव भगवंत है!
शिव ओंकार है,शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें!!
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे.
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूं!
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस महाकाल का पुजारी हूं!
हर हर महादेव…
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो!
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो!!
तेरे दरबार में आकर, ख़ुशी से फूल जाता हूँ,
गम चाहे कैसा भी हो, मै आकर भूल जाता हूँ!
बताने बात जो आऊ, वही मै भूल जाता हूँ,
ख़ुशी इतनी मिलती है कि, मांगना भूल जाता हूँ!!
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,
हम भगवान शिव के चरणों की वासी हैं,
जहाँ तेरी भी कोई औकात नहीं!!
इसे भी पढ़ें : –
Mahadev Shayari in Hindi 2 line
उसने ही जगत बनाया हैं,
कण-कण में वहीं समाया हैं!
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा,
सर पे जब भगवान् शिव का साया हैं!!
हैप्पी शिवरात्री
लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती!
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ,
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती!!
जब तुझसे न सुलझें,
तेरे उलझे हुए धंधे,
भगवान के इन्साफ पर
सब छोड़ दे बन्दे,
ख़ुद ही तेरी मुश्किल को
वो आसान करेंगें,
जो तू नहीं कर पाया
वो भगवान शिव करेंगें!!
ना किसी आभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं!
भगवान शिव के भक्त हैं हम,
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं!!
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ!
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ!!
हर हर महादेव
माया को चाहने वाला
बिखर जाता है,
और मेरे महाकाल को चाहने वाला
निखर जाता है…!
जय श्री महाँकाल
जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में..!
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सब का पालनहार है!
सजा दे या माफी महादेव,
तू ही हमारी सरकार है!!
हर हर महादेव
तेरी माया तूँ ही जाने,
हम तो बस तेरे दीवाने!!
जय महाकाल
जख्म भी भर जायेगे,
चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ
मेरे महादेव नजर आयेगे!!
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं!
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं!!
ठंड उनको लगेगी,
जिनके कर्मों में दाग है!
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया ,
हमारे तो मुँह में भी आग है…!!
हर हर महादेव ..!!
◦•●◉✿✿◉●•◦
इसे भी पढ़ें : – होली की शुभकामनाएँ , शायरी, विशेज और कोट्स हिंदी में
Final Words of Best Mahashivratri Quotes in Hindi – : दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा। हम ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट लाते रहते है। नया अपडेट पाने के लिए हमें फॉलो करते है साथ अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और चाहनेवालों के साथ WhatsApp, Facebook, Instagram, Snapchat, ShareChat, Telegram पर जरूर शेयर करे। यहां तक आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद……♥
Any Queries – shayariplant@gmail.com
Follow me on Instagram – Arvind Krishnarjun