Best Paisa Shayari in Hindi : पैसा एक ऐसी वस्तु है जिससे इंसान को कभी भी संतुष्टि नहीं होती, चाहे उसके पास जितना भी आ जाए। पैसे के लिए इंसान अनगिनत कठिनाइयों का सामना करता है। आज के समय में, पैसा हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है और इसके बिना हमारी जिन्दगी अधूरी है। पैसा पाकर कुछ लोग तो इतना अहंकार होते जा रहे हैं कि उन्हें लगता है कि वे भी भगवान हैं।
दोस्तों, आज की दुनिया को देखते हुए हम आपके लिए कुछ चुनिंदा पैसों पर शायरी, कोट्स और स्टेटस लेन लाए है। Best Paisa Shayari in Hindi को पढ़ें और अगर यह आपको पसंद आये तो इसे WhatsApp, Facebook, Instagram, Text Message, Snapchat, भी पर जरूर शेयर करें।
Paisa Shayari in Hindi
सभी के तलवे चाटूँ मैं ऐसा थोड़ी हूँ ,
सभी को पसंद आऊं मैं पैसा थोड़ी हूँ।
कागज़ की क़ीमत जान से ज्यादा है
पैसों की क़ीमत आज कल भगवान से ज्यादा है
कागज के नोट की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता है,
ना जाने सब्र का धागा कहाँ पर टूट जाता है !
पैसा आने पर बटुआ फूल जाता है,
इंसान रिश्ता, दोस्ती, प्यार सब भूल जाता है !
कभी सोचा है प्यार कैसा दिखता है ,
प्यार वो अँधा होता है जिसे बस पैसा दिखता है !
लोगों को झुकते देखा है कैसे कैसो के आगे ,
सब कुछ छोटा सा लगता है पैसों के आगे !
दुनिया गिरती है आकर पैरों के आगे ,
सब कुछ फीका हो गया है पैसों के आगे !
ना ईमानदारी देखकर ना लहज़ा देखकर ,
आज कल मोहोब्बत भी होती है पैसा देखकर !
पैसा जब बोलता है ,तो
कोई कुछ नहीं बोल पाता ..
ये दुनिया एक दूकान है जहाँ ,
हर तरफ बस दौलत का सिक्का चलता है ..
मैंने सुना है की पैसा बोलता है ,
उसे बता देना की मैं बहरा हूँ …
ये जो पैसों के लिए किसी को भी छोड़ देते हैं
याद रखना दोस्त पैसा किसी का नहीं होता
पैसा शायरी
जूतों की क़ीमत है जान की किसे परवाह है ,
पैसा ही मंदिर अब पैसा ही दरगाह है !
पैसा वो बोली है ,
जो बहरों को भी समझ आती है…
दुनिया को देख कर कभी कभी समझ नहीं आता की
इंसानियत पैसे से बढ़कर है या पैसा इंसानियत से …
इंसान कहता हैं कि पैसा आये तो मैं कुछ कर के दिखाऊ,
और पैसा कहता हैं कि तू कुछ कर तो मैं आऊं !
दोस्ती पैसे की तरह होती है ,
बनाना आसान होता है निभाना मुश्किल ..
बुद्धि से पैसा कमाया जा सकता है ,
परन्तु पैसे से बुद्धि नहीं कमाई जा सकती …
पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता है ,
पर इंसान पैसे को ऊपर नहीं ले जा सकता ..
जिसकी जेब में पैसा होता है ,
लोग उसी को सलाम करते हैं ..
जो लोग धन दौलत का अहंकार करते है ,
उन्हें चंद पैसे के लिए हाथ फ़ैलाते देखा है ..
कफन में तो कोई जेब भी नहीं होती है ,
और लोग मरे जा रहे हैं पैसे के लिए ..
पैसे के तीन प्रयोग होते हैं ,
दान भोग और नाश ..
पैसा उतना ही जरूरी हैं ,
जितना कार में पेट्रोल न कम न ज्यादा ..
Rishte Paisa Shayari
पैसा वो भाषा बोलता है ,
जो पूरी दुनियां समझती है ..
पैसे का अधिक होना डर को लाता है ,
और कम होना दुःख को ….
अमीर का मतलब है ,
धन ख़र्च करने की काबिलियत ..
सांसारिक जीवन में आप ,
धन के बिना ख़ुश नहीं रह सकते …
बिस्तर में ना पसरे रहें ,जब तक कि
आप बिस्तर में पसारने लायक पैसा ना बना दें ..
एक बुद्धिमान व्यक्ति के दिमाग़ में ,
पैसा होना चाहिए लेकिन दिल में नहीं ..
अगर पैसे की बचत गलत है तो
मैं सही नहीं बनना चाहता …!
ये जो दुनिया है इसका एक ही रुल है ,
पैसे वालों को नमस्कार गरीबों का तिरस्कार ..
अगर पैसे से वक़्त ख़रीदा जा सकता तो,
मैं उस वक़्त में और पैसे कमाता …
जब तक आप अनुभव द्वारा इसका मूल्य नहीं समझते
तब तक पैसा व्यर्थ है ……….!
कुंडली में शनि और दिमाग में मनी ,
इंसान को सुखी नही रहने देते हैं ..
पैसा कभी अपना नहीं होता पर जब ये साथ होता है ,
तो बहुत कुछ अपना हो जाता है ..
Paisa Shayari Attitude
पैसा आपको ख़ुश नहीं करता ,
लेकिन यह गुस्से को शांत कर देता है …
पैसा वो भाषा बोलता है ,
जो पूरी दुनियां समझती है ..
मेहनत से कमाया हुआ धन कभी भी
आप पर लांछन नहीं लगने देता हैं ..
अगर पैसे की बचत गलत है ,
तो मैं सही नहीं बनना चाहता ..
जिस मनुष्य के पास केवल पैसा हैं ,
उस मनुष्य से ज्यादा गरीब इस दुनिया में कोई नही हैं
यदि आप पैसे से किसी समस्या का समाधान कर सकते हैं
तो असल में वह समस्या ही नहीं है …..!
सांसारिक जीवन में आप धन के बिना
खुश नहीं रह सकते………!
पहचान से मिला काम थोड़े बहुत समय के लिए रहता है ,
लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती है !
पैसों से दूर भागना उतना ही मूर्खता है ,
जितनी की पैसों के पीछे भागना …!
धन कामना कोई बड़ी बात नहीं बल्कि,
धन कमा कर कभी घमंड ना करना बहुत बड़ी बात हैं !
पैसा वही भासा बोलता है ,
जो पूरी दुनिया समझती है !
पैसे से जो आदमी को सम्मान मिलता है ,
वह उसका नहीं उसके पैसे का सम्मान है !
Money Quotes in Hindi
धनवान बनने के लिए एक-एक कण इकठ्ठा करना होता है ,
और गुणवान बनने के लिए एक-एक पल …..!
तो आप सोंचते हैं कि जड़ पैसा है ,
क्या आपने कभी पूछा कि पैसे की जड़ क्या है ..
मायने ये रखता है कि आप अपने पैसों का क्या करते हैं ,
ये मायने नहीं रखता कि वो आया कहाँ से है ..
आदमी नकली पैसे बनाता है ,
लेकिन कई मामलों में पैसा नकली आदमियों को बनाता है !
कई लोग सोंचते हैं कि वो कमाने में अच्छे नहीं हैं ,
लेकिन उनको ये नहीं मालूम कि उसे प्रयोग कैसे करते हैं !
आपका वेतन आपको अमीर नहीं बनाता ,
आपकी ख़र्च करने की आदत बनाती है !
एक ऐसा बिज़नेस जो सिर्फ पैसे बना सकता है और कुछ नहीं
वो एक बहुत ही घटिया बिज़नेस है ….!
पैसा उन्हीं लोगों का बनता है ,
जो लंबे समय के लिए निवेश करते है !
वक्त रहते संभल जाना क्यूंकि ,
वक्त निकल गया तो सँभलने का वक्त नहीं मिलेगा..
अगर आप सोते समय पैसे नहीं कमा सकते हो ,
तो आपको मरते दम तक काम करना पड़ेगा !
मैं पैसा हूँ मैं बोलता नहीं ,
मगर सबकी बोलती बंद कर सकता हूँ !
हर सुख भोगने का मौका मिलता हैं ,
जब बक्ति के पास संतुष्टि जनक धन होता हैं !
Money Shayari in Hindi
अगर जिंदगी में सफल होना है ,
तो पैसो को हमेहा जेब में रखना दिमाग में नहीं !
माना की पैसे से खुशियाँ नहीं खरीदी जाती पर ,
पैसे के बिना खुश होना भी थोड़ा मुश्किल होता हैं !
मैं पैसा हूँ मैं बोलता नही मगर ,
सबकी बोलती बंद कर सकता हूँ !
पैसा उतना ही जरूरी हैं ,
जितना कार में पेट्रोल न कम न ज्यादा !
जब जेब में पैसे हो तो दुनिया आपकी औकात देखती है ,
और जब जेब में पैसे ना हो तो दुनिया अपनी औकात दिखाती है !
पैसे में बहुत गर्मी होती है ,और
यह सबसे पहले रिश्ते जलाकर राख कर देते है !
इंसान पैसों को ऊपर नही ले जा सकता है ,
लेकिन पैसा इंसान को बहुत ऊपर ले जा सकता है !
दोस्तों किसी ने सच ही कहा है ,
कि बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रूपईया !
पैसा सब कुछ नहीं है लेकिन
सब कुछ के लिए पैसे की जरुरत पड़ती है !
पैसा उतना ही जरुरी है ,
जितना car में पेट्रोल ना कम ना ज्यादा !
Dream11 से पैसे कैसे कमाए ,
फेसबुक से पैसा कैसे कमाए !
पैसे की कीमत को मैंने इतना ही जाना है ,
चाहे जितना आमिर हो जाओ दाल रोटी ही खानी है !
Paisa Status in Hindi
सभी सपने साकार हो जायेंगे ,
जब आप अपनी मेहनत से पैसा कमाने के योग्य हो जायेंगे !
दोस्ती पैसे की तरह है ,
बनाना आसान है और संभाले रखना मुश्किल !
पैसे से ही जिंदगी के पाइये चल रहे है ,
आज हर जगह रिस्तेदारी नहीं रुपए चल रहे है !
इंसान कहता है की पैसा आये तो मैं कुछ करके दिखाऊं ,
और पैसा कहता है की तू कुछ करके दिखा तो मैं आऊं !
कई लोग ये सोचते है की वो पैसे कमाने में अच्छे नहीं है ,
जब की उन्हें उसका इस्तेमाल करना नहीं आता !
खुद को सोने के सिक्के के जैसा बनाएं जो ,
कभी नाली में गिर भी जाए तो उसकी कीमत कम ना हो !
पैसे बचाने पर ध्यान मत दीजिए वल्कि
ज्यादा कमाने पर ध्यान दीजिए !
युँ ही नहीं बिज़नेस में कोई पैसे कमाता है ,
शुरुआत में वह अपना हर सुख गंबाता है !
खुद को सोने के सिक्के के जैसे बनाएं ,
जो कभी नालि में गिर भी जाए तो उसकी कीमत कम ना हो .
मैं पैसा हूँ मैं कुछ भी नहीं हूँ ,
मगर मैं निर्धारित करता हूँ ,
की लोग आपको कितनी इज्जत देते है !
तब तक कमाओं ,
जब तक महंगी चीज सस्ती न लगे ,
चाहे वो सम्मान हो या सामान ..!
मायने यह रखता है की
आप अपने पैसों का क्या करते है ,
न की वो कहां से आया है !
पैसा और रिश्ता शायरी Hindi
जो हाथ से काम करता है ,
उसका पेट भरता है ,
और जो बुद्धि से काम करता है उसकी तिजोरी .
यदि आप गरीबी में जन्मे हो तो यह आपकी गलती नहीं है .
लेकिन यदि आप गरीबी में ही मरते है ,
तो ये बेशक आपकी गलती है …..!
अगर भगवान ने मुझे इतना धन कमाने की अनुमति दी है,
क्योंकि वो जानते हैं कि मैं ये सब दान कर दूँगा …!
गरीब वो नहीं जिसके पास पैसा नहीं है ,
बल्कि पैसे वाला होते हुए भी जिसकी इच्छाएँ ,
कम नहीं हुई हैं वह सबसे गरीब है ..!
हमने सीखा नहीं कभी अपने ज़मीर को बेचना ,
वरना इस दुनियां में दौलत कमाना ,
कोई इतना मुश्किल भी नही ..!
मैं पैसा हूँ मैं कुछ भी नहीं हूँ ,
मगर मैं निर्धारित करता हूँ कि
लोग आपको कितनी इज्जत देते है !
बस किसी ने बड़ी तो किसी ने छोटी खानी है ,
फिर इंसान चाहे कितना ही अमीर
क्यों ना हो जाए रोटी ही खानी है !
भाई भाई का ना रहा बेटा बाप का ना रहा ,
जब से इंसान पैसे के लिए गया ,
वो अपने आप का ना रहा ..!
कुछ ऐसे लोग होते हैं ,
जिनके पास कुछ पैसे होते हैं ,
और फिर ऐसे लोग होते हैं ,
जो बहुत धनवान होते हैं !
उसी के गीत गाये जाते है ,
उसी का भजन होता है ,
जिसकी जेब भारी होती है ,
उसी की बात का वजन होता है !
जब व्यक्ति के जेब में पैसा होता है ,
तो वह भूल जाता हैं कि वह कौन है ,
लेकिन जब उसके पास पैसा नही होता ,
तो दुनिया भूल जाती हैं कि वह कौन हैं !
मैं पैसा हूँ,
इतिहास में कई ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे
जिनके पास मैं बेशुमार था ..
मगर फिर भी वो मरे और
उनके लिए रोने वाला कोई नहीं था ..
Money Shayari
आपके पास पैसा है ,
तो लोग पूछते है कैसा हैं ..
छोड़ो इन मतलबी लोगो को ,
इनका स्वभाव ही ऐसा हैं ..
जरूरतें कम कर लो जितना भी
पैसा कमाओगे अधिक होगा ,
जरूरतें अधिक कर लो जितना भी
पैसा कमाओगे कम होगा !
पैसा वो बोली है जो बहरों को भी समझ आती है ..
मैंने सुना है की पैसा बोलता है ,
उसे बता देना की मैं बहरा हूँ !
कागज़ की क़ीमत जान से ज्यादा है ,
पैसों की क़ीमत आज कल भगवान से ज्यादा है ..
धन को एकत्रित करना सहज है ,
लेकिन संस्कार को एकत्रित करना कठिन है ..
धन को तो लुटा जा सकता है ,
लेकिन संस्कार समर्पण से ही आते है ..
क्या दौर आया है ,
एक ओर कुछ अमीर की..
सोच है की कितना सोना खरीदना है ,
वहीं कुछ गरीब सोच रहे है ,
की कहाँ पर सोना है …
बैंक एक ऐसी जगह है ,
जो तुम्हे पैसा उधार में दे देगी ,
अगर आप ये साबित कर दे की
आपको पैसे की जरूरत नहीं है ..
जिस व्यक्ति की ये राय हो की
पैसा सब कुछ कर सकता है ,
उस पर ये संदेह किया जा सकता है की
वो पैसे के लिए कुछ भी कर सकता है ..
पैसे ने मुझे कभी ख़ुशी नहीं दी
और कभी देगा भी नहीं ,
ख़ुशी देने का इसका स्वभाव ही नहीं है ,
जितना ज्यादा पाओगे उतना ज्यादा चाहोगे ..
आपके पास पैसा है ,
तो लोग पूछते है कैसा हैं ..
छोड़ो इन मतलबी लोगो को
इनका स्वभाव ही ऐसा हैं ..
जरूरतें कम कर लो जितना भी
पैसा कमाओगे अधिक होगा
जरूरतें अधिक कर लो जितना भी
पैसा कमाओगे कम होगा !
पैसा वो बोली है जो बहरों को भी समझ आती है .
संपत्ति का सृजन गलत नहीं है ,
लेकिन सिर्फ अपनी भलाई के लिए
पैसे से प्यार करना गलत है ..
थोड़ा सा चिंतन और थोड़ी सी दया
अक्सर बहुत सारे पैसे से
ज्यादा कीमती होता है ..
Money Shayari in English
एक बुज़ुर्ग ने बहुत ही सुंदर बात कही है ,
आज की पीढ़ी इकठ्ठा करने के लिए जी रही है ,
और हमारी पीढ़ी इकठ्ठा रहने के लिए जीती रही .
मैं पैसा हूँ मैं कुछ भी नहीं हूँ ,
मगर मैं निर्धारित करता हूँ कि
लोग आपको कितनी इज्जत देते है ..
बस किसी ने बड़ी तो किसी ने छोटी खानी है ,
फिर इंसान चाहे कितना ही अमीर
क्यों ना हो जाए रोटी ही खानी है ..
भाई भाई का ना रहा बेटा बाप का ना रहा
जब से इंसान पैसे के लिए गया
वो अपने आप का ना रहा …,
जब जेब में रुपये हो तो
दुनिया आपकी औकात देखती है ,
और जब जेब में रुपये न हो तो
दुनिया अपनी औकात दिखाती है …
कोई धन में बड़ा होता हैं ,
कोई पद में और कोई आय में ,,
लेकिन हकीकत में वही बड़ा माना जाता हैं
जो ज्ञान में बड़ा हो …!
रूपया कितना भी गिर जाएँ,
इतना कभी नही गिरता ,
जितना रूपये के लिए इंसान गिर जाता हैं ..!
कुछ लोग पैसा खर्च करके खुश होते हैं ,
और कुछ लोग पैसा बचा कर खुश होते है ,
दोनों तरह के लोग खुश रहते हैं ..!
जब इंसान के पास पैसा होता है ,
तो वो भूल जाता है वो कौन है ,
पर जब उसके पास पैसा नहीं होता तो
दुनियां भूल जाती है वो कौन है ..
बैंक एक ऐसी जगह है ,
जो आपको तब पैसे उधार में दे देगी .
जब आप ये साबित कर दें कि
आपको पैसे की आवश्यकता नहीं है ..
अगर पैसा दूसरों की भलाई करने में मदद करे ,
तो इसका कुछ मूल्य है !
अन्यथा ये सिर्फ बुराई का एक ढ़ेर है और
इससे जितनी जल्दी छुटकारा मिल जाए उतना बेहतर है !
धन को इकठ्ठा करना सरल है ,
लेकिन संस्कार को इकठ्ठा करना कठिन है ,
धन को तो लूटा जा सकता है ,
लेकिन संस्कार समर्पण से ही आते हैं !
Relationship Paisa Quotes in Hindi
मैंने सुना है की पैसा बोलता है ,
उसे बता देना की मैं बहरा हूँ !
कागज़ की क़ीमत जान से ज्यादा है ,
पैसों की क़ीमत आज कल भगवान से ज्यादा है !
सिक्के हमेशा आवाज़ करते है ,
मगर नोट हमेशा खामोश रहते है !
इसीलिए जब आपकी कीमत बढ़े तो शांत रहिये ..
आपकी हैसयत का शोर मचाने का जिम्मा ,
आपसे कम कीमत वालों के लिए हैं ….!
कई लोग सोंचते हैं कि वो कमाने में अच्छे नहीं हैं ,
लेकिन उनको ये नहीं मालूम कि उसे प्रयोग कैसे करते हैं !
धनवान बनने के लिए एक-एक कण इकठ्ठा करना होता है ,
और गुणवान बनने के लिए एक-एक पल …!
एक ऐसा बिज़नेस जो सिर्फ पैसे बना सकता है ,
और कुछ नहीं , वो एक बहुत ही घटिया बिज़नेस है…!
पिता की दौलत पर तो कोई भी बेटा घमंड कर सकता है ,
मज़ा तो तब है जब दौलत बेटे की हो और घमंड पिता करे !
सिर्फ एक ही चीज़ है जो ,
लोग पैसा खोने से भी ज़्यादा नापसंद करते है !
और वो है उस इंसान को खोना ,
जिसके लिए उन्होंने पैसे को खोया हो !!
अपने एक रुपया बचाया यानि ,
इस तरह से अपने एक रुपया और कमा लिया..
जिस व्यक्ति की ये राय हो कि धन सब कुछ कर सकता है .
उस पर ये संदेह किया जा सकता है …!
कि वो धन के लिए कुछ भी कर सकता है ..!
धन ने मुझे कभी ख़ुशी नहीं दी और कभी देगा भी नहीं ,
ख़ुशी देने का इसका स्वभाव ही नहीं है ..!
जितना अधिक पाओगे उतना अधिक चाहोगे ..!!
पैसा तो कोई भी कमा लेता है ,
लेकिन ख़ुशनसीब होते हैं ,
वो लोग जो परिवार को कमा लेते हैं !
स्वास्थ्य सबसे क़ीमती धन है ,
इसलिए रोज़ अपने स्वास्थ्य को
बेहतर बनाने कि ओर अधिक ध्यान दो !
Paisa Quotes in Marathi
ये एक तरह का आध्यात्मिक दंभ है ,
जो लोगों को ये सोचने पर मजबूर करता है ,
कि वो पैसे के बिना ख़ुश रह सकते हैं !
अगर भगवान ने मुझे ,
इतना धन कमाने की अनुमति दी है तो
वो जानते हैं कि मैं ये सब दान कर दूँगा ..!
वो करिये जिसे करने का आपका दिल करता है ,
और जो आप सचमुच में करना चाहते है ,
फिर देखिये पैसे अपने आप आएगा ..!
अगर पैसा दूसरों की भलाई करने में ,
काम आए तो इसका कुछ मूल्य है ,
वरना ये बुराई का एक ढेर है ..!
इंसान नकली पैसे बनाते हैं ,
लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता है ,
कि पैसा नकली इंसान बना देता है !
जिस व्यक्ति की ये राय हो कि धन सब कुछ कर सकता है ,
उस पर ये संदेह किया जा सकता है ,
कि वो धन के लिए कुछ भी कर सकता है !
एक बुज़ुर्ग ने बहुत ही सुंदर बात कही है ,
आज की पीढ़ी इकठ्ठा करने के लिए जी रही है ,
और हमारी पीढ़ी इकठ्ठा रहने के लिए जीती रही !
इसे भी पढ़ें : –
◦•●◉✿✿◉●•◦
Final Words of Best Paisa Shayari in Hindi : दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा। हम ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट लाते रहते है। नया अपडेट पाने के लिए हमें फॉलो करते है साथ अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और चाहनेवालों के साथ WhatsApp, Facebook, Instagram, Snapchat, ShareChat, Telegram पर जरूर शेयर करे। यहां तक आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद……♥
Follow me on Instagram – Arvind Krishnarjun