155+ Best सुविचार | Suvichar in Hindi for Life DP

Suvichar in Hindi for Life DP – सुविचार का अर्थ होता हैं – उत्तम विचार या अच्छा फैसला या सुंदर न्याय | जो हमें प्रेरित करे , सद्बुद्धि प्रदान करे और नेक इंसान बनाये | सफलता की ओर अग्रसर करें और सकारात्मक शक्ति प्रदान करे |

हम लेकर आये आपके लिए इंटरनेट की दुनिया से चुन चुनकर एक से बढ़कर एक Suvichar in Hindi for Life DP जो आपको बेहद पसंद आएगा | यहाँ से आप आसानी से कॉपी कर किसी को भेज सकते है तथा PHOTOS भी डाउनलोड कर सकते है |

यदि आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो इसे फॉलो कर लीजिए | हम आपके मनोभावना को देखते हुए रोज कुछ नया आप सबके बीच प्रस्तुत करते रहते है यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

Suvichar in Hindi for Life DP

जिंदगी में सफल बनने के लिए
रास्तों के थपेड़ों से नहीं डरना चाहिए…
रास्तों की धूल को भी गुलाल समझ कर
सफर में से गुजरना चाहिए!!

सच्चाई की राह पर चलते हुए
भले ही अकेले रह जाए..
लेकिन इतना जरूर याद रखना की
सच्चाई की राह पर चलने वालों के साथ
भगवान हमेशा साथ होते हैं।

अगर एक रास्ता जिंदगी में बंद हो जाए
तो दूसरे कई रास्ते जिंदगी तुम्हारे लिए खोल देती है।

कठिनाइयों और कड़े परिश्रम के बाद
जो सफलता मिलती है, उसका आनंद
मन को प्रफुल्लित कर देता है।

Suvichar in Hindi for Life DP

जो लोग पसीने की स्याही से
अपने मुकद्दर को लिखते हैं
उनकी किस्मत के हर पन्ने पर
कामयाबी ही लिखी होती है!!

जिंदगी में धन कमाकर तो
घर में सिर्फ चीजें आती है
लेकिन परोपकार करके दुआएं कमाई जाए तो…
उन दुआओं में खुशी, स्वास्थ्य और सब का प्यार मिलता है।

जिंदगी में सब्र और सच्चाई के साथ चलते रहने से…
तुम्हें कभी किसी के पैरों में और
किसी की नजरों में नहीं गिरना पड़ेगा!!

Suvichar in Hindi for Life DP

जिंदगी में आपने कितनी कमाई की है
वह आप की दौलत से नहीं…
आप की अंतिम यात्रा में आई हुई
भीड़ से पता चलता है!!

जो चाहो वो मिल जाए, यह इत्तेफाक हो सकता है…
लेकिन जो मिले उसे चाहने का नाम ही संतोष है।

जो लोग झूठ और बाहरी दुनिया के
दिखावे में रहना चाहते हैं…
उनके लिए सच को हजम करना
बहुत कठिन होता है।

इसे भी पढ़ें : – Best Sukoon Shayari in Hindi | सुकून शायरी हिन्दी में

सुविचार इन हिंदी फॉर लाइफ

अगर मेहनत करने का हौसला है
और जीतने की जिद है…
तो तुम्हें कामयाब होने से
कोई नहीं रोक सकता!!

विश्वास रखें
जब जिन्दगी में आप किसी का बुरा नहीं करते…
तो विश्वास रखें कि आपका भी बुरा कभी नहीं होगा।

जिस तरह सोच समझकर बोलना एक कला है
तो मौन रहना भी किसी साधना से कम नहीं !!

मजबूर हालात अगर..
इंसान को तोड़ देते हैं…
तो वही मजबूरियां इंसान को
मजबूत भी बना सकती है।

Suvichar in Hindi for Life DP

जिंदगी में यह जरूरी नहीं कि
हर किसी के साथ रिश्ता हो
लेकिन यह जरूरी है कि
जिनके साथ रिश्ते हैं
वह रिश्ते संभले रहे…

हर दिन की नई सुबह
नए “Challenge” लेकर आती है
और हर शाम नए “experience”
देकर जाती है।

हर रिश्ते में सहनशक्ति
एक कच्चे धागे की तरह होती है…
धागा अगर ज्यादा खीच जाए
तो टूटने का डर रहता है!!

Suvichar in Hindi for Life DP

माना कि बुरा वक्त बताकर नहीं आता
लेकिन जब भी आता है…
कुछ ना कुछ सिखा कर जरूर जाता है!!

कर्म हमेशा संभलकर करने चाहिए
क्योंकि ना किसी की बददुआ खाली जाती है
और ना किसी की दुआ…

काम छोटा हो या बड़ा उसे करने में कभी शर्म नहीं करनी चाहिए…
लोगों का क्या है लोग तो बोलने में कुछ भी बोलेंगे…
क्योंकि लोग तो भगवान को भी नहीं छोड़ते…
तो इंसान को कैसे छोड़ देंगे!!

इसे भी पढ़ें : – Best 2 Line Status in Hindi | दो लाइन स्टेटस

Aaj ka suvichar in hindi

जिंदगी में अगर सही, गलत बताने वाला
कोई ना हो तो वह बच्चे इस तरह बिगड़ जाते हैं…
जैसे कि बाग में माली ना हो और वह बाग उजड़ जाते हैं!!

वक्त और हालात कभी भी बदल सकते हैं…
जब आपका वक्त सही हो तो किसी का अपमान ना करें…
क्योंकि आप के हालात में आपका वक्त शक्तिशाली है आप नहीं!!

अगर कड़ी मेहनत आपके हाथ में है…
तो सफलता एक दिन आपके कदमों में होगी!!

जिंदगी में रिश्ते निभाने के लिए…
दिल साफ होना चाहिए…
दिमाग तेज होना जरूरी नहीं!!

Suvichar in Hindi for Life DP

बात चाहे कितनी भी कड़वी हो…
लेकिन हमेशा सच कहो, साफ कहो और मुंह पर कहो…
जो तुम्हारा होगा वह बात को समझेगा और
जो तुम्हें छोड़ देगा तो वह तुम्हारा था ही नहीं!!

आंखों से हमें देखने की शक्ति मिलती है…
लेकिन लोगों को देखकर परखने के लिए…
एक लंबे तजुर्बे की जरूरत होती है!!

जिंदगी में जो लोग खुद का सम्मान करना जानते हैं…
वही लोग दूसरों का मान पा सकते हैं।

Suvichar in Hindi for Life DP

चोरी और झूठ यह दो बातें…
इंसान के चरित्र पर ऐसा दाग लगा देती है…
जो कभी मिट नहीं सकता!!

जैसे सूरज की किरण आते ही
अंधेरा अपने आप दूर हो जाता है
वैसे ही ज्ञान की रोशनी होते ही
जिंदगी के अज्ञानता के अंधेरे मिट जाते हैं।

गलती से गलती हो यह संभव है!
लेकिन बार-बार गलती हो तो यह नादानी है!!

इसे भी पढ़ें : – Best Life Two Line Hindi Shayari | जिंदगी शायरी दो लाइन

Suvichar in hindi for student

आज के वक्त में अपनी कमजोरियां
किसी को पता नहीं चलने देना…
क्योंकि लोग कमजोर दीवार को
लात मारकर तोड़ने में भी मजा लेते हैं!!

किसी भी कर्म में अगर हमारी नियत साफ है तो
भगवान किसी न किसी रूप में आकर
हमारी मदद कर ही जाते हैं।

जिंदगी में अगर कभी मुश्किलें आ जाए
तो उदास मत होना क्योंकि जिंदगी कभी भी
कहीं से भी एक नया मोड़ ले सकती है!!

कहते हैं दुआ कभी खाली नहीं जाती और
बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती…
इसीलिए आप जो बोओगे
वही आपको लौटकर मिलेगा!!

Suvichar in Hindi for Life DP

सच बोलने वालों की बातें
तीखी और कड़वी जरूर होती है…
लेकिन उन लोगों से कभी डरना नहीं चाहिए…
क्योंकि वह कभी धोखा नहीं देते!!

हम जिस नजर से दुनिया को देखते हैं
दुनिया वैसी ही नजर आती है…
इसलिए अच्छा है नजरिया सही रखो!!

अगर अपने लक्ष्य की राह पर आपने चलना शुरू कर दिया है…
तो आधे रास्ते से कभी वापस ना लौटे…
क्योंकि वापस लौटकर भी आपको
आधा रास्ता ही पार करना पड़ेगा।

Suvichar in Hindi for Life DP

इस दुनिया में जितना प्यार और इज्जत
एक गरीब के घर से मिलता है वह
अमीर की के घर से नहीं मिलता…
क्योंकि अमीरों के घर पर सब कुछ
पैसों से नापातोला जाता है।

जो आपके सुख में आकर साथ देते हैं देते हैं, वह “रिश्ते” होते हैं
और जो आपके दुख में आकर साथ देते हैं,वह “फरिश्ते” होते हैं।

जो लोग रिश्तो का गलत इस्तेमाल करते हैं…
उनके पास जिंदगी में अपना कहने के लिए कोई नहीं होता!!

इसे भी पढ़ें : – सफर सुहाना शायरी | Best Safar Quotes in Hindi

Zindagi life suvichar in hindi

हर “challenge” में एक
“chance” छिपा हुआ होता है।

अच्छे दिन लाने के लिए
बुरे वक्त से लड़ना ही पड़ता है।

जो व्यक्ति समझदार होता है वो खुद गलतियां नही करता है,
बल्कि दुसरो की गलतियों से ही सब कुछ सिख लिया करता है।

हर छोटा बदलाव बड़ी सफलता का हिस्सा होता है।

Suvichar in Hindi for Life DP

लोग जब पूछते है कि आप क्या काम करते है ।
तो असल में वो हिसाब लगाते है कि आपको कितनी इज़्ज़त देनी है ।

स्पष्ट बोलना पीठ पीछे बोलने से कई गुना बेहतर है।

लोग क्या कहेंगे,
अगर ये सोचकर आप कुछ नही कर रहे तो
आप जीवन की पहली परीक्षा में हार गये।

Suvichar in Hindi for Life DP

मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए
खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।

कामयाब लोग अपने फ़ैसले से दुनिया बदल देते है
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फ़ैसले बदल लेते है।

अगर आप सफलता का आनंद उठाना चाहते हैं,
तो अपने जीवन में कठिनाइयों का आगमन करवाइए।

इसे भी पढ़ें : – Best Dosti Shayari 2 line | दोस्ती शायरी टू लाइन

Suvichar in hindi status

जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
आनंद में वचन मत दीजिये
क्रोध में उत्तर मर दीजिये
दुःख में निर्णय मत लीजिये

लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?

Suvichar in Hindi for Life DP

जिस दिन आप बुरे विचारों के ऊपर अच्छे विचारों को रख देंगे,
जिन्दगी खुदबखुद और बेहतरीन हो जाएगी।

समय ना लगाओ तय करने में ..आपको करना क्या है।
वरना समय तय कर लेगा कि ..आपका क्या करना है।

आप कभी भी कामयाब नही बन सकते
अगर आप अपने अतीत को याद करके परेशान रहते हैं।

Suvichar in Hindi for Life DP

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है

अगर आप संतुष्ट नही हैं,
तो आप सक्सेसफुल भी नही हैं।

अगर आप को कोई काम करने में मजा नही आ रहा है,
इसका मतलब है कि वो कार्य आपके करने लायक नही है।

Suvichar in Hindi for Life DP

तुम पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता ख़ुद बनाता है।
पत्थर जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।

जिस इंसान ने कभी ग़लती नहीं की उसने..
कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नहीं की।

माना दुनिया बुरी है सब जगह धोखा है
किंतु हम तो अच्छे बने हमें किसने रोका है।

इसे भी पढ़ें : – Best Winter Shayari in Hindi | ठंड की शायरी

self motivation motivational suvichar in hindi

जब अकेले हो तो,
मन पर काबू रखना सीखो।
और जब सबके साथ हो तो,
जज्बात पर कंट्रोल करना सीखो।

रिश्तो को अगर भावनाओं से बांधा जाए
तो वह कभी टूटते नहीं…
और अगर स्वार्थ से जोड़ा जाए
तो वह कभी टिकते नहीं…

गुस्से में बोले हुए गलत शब्दों से
रिश्ते खराब होते हैं…
गुस्सा तो ठंडा हो जाता है,
लेकिन शब्द वापस नहीं लिए जाते…

हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में जानने के बजाए
ख़ुद की सफलता पर काम करना चाहिए।

Suvichar in Hindi for Life DP

सफलता ख़ुशी का कारण नही है,
बल्कि ख़ुशी सफलता का कारण है।

जब अपने खफा होने लग जाएँ तो
आप समझ लेना आप सही राह पर हैं।

क्रोध और आँधी दोनो एक समान है।
शांत होने के बाद ही पता चलता है कि कितना नुक़सान हुआ।

Suvichar in Hindi for Life DP

जब कुछ पाने के लिए आपके हाथ में कुछ नहीं होता…
तब गौर से देखिए, आपके हाथ में एक कोशिश होती है
और जो कोशिश करते हैं उनकी कभी हार नहीं होती!!

परिश्रम
एक ऐसी चाबी है…
जो आपके किस्मत के दरवाजों पर
लगे तालों को खोल देती है।

थोड़े से बेपरवाह बने रहने से ही जिंदगी का मजा लिया जा सकता है…
ज्यादा सोचते रहने से जिंदगी में उलझकर रह जाओगे!!

इसे भी पढ़ें : – Best Funny Status in Hindi | फनी स्टेटस इन हिंदी

सुविचार इन हिंदी

हमें हमारा लक्ष्य प्राप्त करते वक्त सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए,
अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।

ये जरूरी बात नहीं है कि जो
लोग आपके सामने आपके
बारे में अच्छा बोलते हों
वह आपके पीछे भी यही राय रखते हों ।

जिन्दगी में कठिनाइयाँ हमें सही रास्ता दिखा जाती हैं।

हमें हमेशा बड़े सपने देखने चाहिए,
क्योंकि अगर हम उनको देख सकते हैं,
तो हम निश्चय ही उनको पूरा भी कर सकते हैं।

Suvichar in Hindi for Life DP

हमेशा ऐसे व्यक्ति को संभाल के रखिये
जिसनें आपको ये तीन भेंट दी हो।
साथ समय और समर्पण

एक बेहतरीन इंसान अपनी ज़ुबान और कर्मों से ही पहचाना जाता है
वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है

हमेशा सच फैसला करवाता है
जबकि एक झूठ व्यक्तियों में फांसला करवाता है।

Suvichar in Hindi for Life DP

वर्तमान को सबसे बेहतरीन पल बनाओ
क्योंकि वो वापिस नही आता।

सफल होना है तो
बहाने बनाना छोड़ दीजिए।

कोई सराहना करे या निंदा
लाभ तुम्हारा ही है कारण
प्रशंसा प्रेरणा देती है और निंदा
सुधरने का अवसर |

इसे भी पढ़ें : – Best Ram Navami Shayari In Hindi | राम नवमी शायरी ईन हिंदी

दैनिक सुविचार इन हिंदी

जिन्दगी एक खेल सी प्रतीत होती है,
क्योंकि अगर आप इसमें भाग ले रहे हैं और
आपको कायदे कानून नही पता तो आप निश्चय ही हारेंगे।

हमेशा खुद से प्रश्न कीजिये,
आखिर मै सबसे अलग क्यों हूँ ?
सफलता आपके कदम चूमेगी।

आप कब सही थे ये कोई याद नहीं रखता।
आप कब ग़लत थे इसे कोई नहीं भूलता।

अगर कुछ करने की ठान लो…
तो नामुमकिन कुछ भी नहीं है।

किसी भी बात की चिंता इतनी करो जितने में काम बन जाए…
वरना “चिंता” को “चिता” बनते देर नहीं लगती!!

Suvichar in Hindi for Life DP

जो दूसरों की गलतियां देखकर सबक लेते हैं, वह समझदार होते हैं।
और जो ठोकर खाकर भी नहीं संभलते, वह मूर्ख होते हैं।

जो व्यक्ति यह समझता है कि
मुझे सब पता है। उसका “ज्ञान” वहीं पर
समाप्त हो जाता है क्योंकि “सीखना”
कभी भी खत्म नहीं होता।

कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है,
और..विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है ।

Suvichar in Hindi for Life DP

दुनिया वो किताब है जो कभी नहीं पढ़ी जा सकती
लेकिन ज़माना वो उस्ताद है
जो सब कुछ सिखा देता है।

समय और शब्द दोनो का उपयोग लापरवाही से ना करे,
क्योंकि ये दोनो ना दुबारा आते है न मौक़ा देते है।

इसे भी पढ़ें : –  मौसम शायरी | Best Mausam Shayari in Hindi

सुविचार इन हिंदी इमेजेज

तुम लोगों की सोच को अपने प्रति नहीं बदल सकते।
इसलिए चैन से अपनी ज़िंदगी जियो।

अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा

ज्ञान Past की व्याखा के लिए नहीं बल्कि
भविष्य का निर्माण करने के लिए होता है।

अगर आप अपनी ग़लतियों से सीख लेते है
तो ग़लतियाँ आपके लिए सीढ़ी है।

Suvichar in Hindi for Life DP

किसी भी इंसान की इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प
उसे भिखारी से राजा बना सकती है।

अक्सर मैंने उन लोगो को अकेला देखा है,
जो दुसरों की फ़िक्र करते हैं।

मेरी जिन्दगी के अनुभवों ने मुझे जीतना सिखा दिया।
कामयाबी कुछ नही बस एक नाकामयाब व्यक्ति के संघर्ष की कहानी है।

Suvichar in Hindi for Life DP

दुनिया में हर व्यक्ति अलग है।
इसलिए जो जैसा है,
उसे वैसा स्वीकार करना सीखें!!
प्रार्थना तभी सफल होती है
जब भरोसा पक्का होता है
और प्रयास तभी सफल होते हैं
जब मेहनत और लगन सच्ची होती है।

जिंदगी मौका तो सबको देती है…
लेकिन उस मौके पर चौका लगाना
हर किसी के बस का नहीं होता!!

वक्त के बहाव में बह जाते हैं
सबके नाम और निशान…
लेकिन जीते जी कोई “हम” में
तो कोई “अहम” में रह जाते हैं!!

इसे भी पढ़ें : –  बेरुखी शायरी | Best Berukhi Shayari in Hindi

शुभ प्रभात सुविचार इन हिंदी

हम इंसानों से तो पंछी अच्छे होते हैं,
वह अपने बच्चों को उड़ना सिखाते हैं..
कभी उनके लिए घोंसला नहीं बनाते!!

अगर जिंदगी में समस्याएं हैं..
तो यकीन मानो…
उन हर समस्याओं का समाधान भी है।

Suvichar in Hindi for Life DP

कभी किसी काम की कोशिश में कमी नहीं करनी चाहिए…
या तो मंजिल मिलेगी
या तजुर्बा…
दोनों ही चीजें बहुत important है।

सिर्फ सही फैसले लेने से
काबिलियत हासिल नहीं हो जाती
उन लिए हुए फैसलों पर चलकर
काबिलियत हासिल की जाती है।

जिस तरह ठहरे हुए पानी में ही
सिर्फ अपनी परछाई दिखाई देती है
उसी तरह शांत मन से ही
मुश्किलों के हल निकाले जाते हैं…

Suvichar in Hindi for Life DP

जिस तरह पैसे कमाना मुश्किल है
उसी तरह रिश्ते कमाना भी मुश्किल है
और दोनों को अगर कमा लिया है
तो उसे संभाले रखना…
और भी मुश्किल है!!

जिंदगी में सच के साथ हमेशा चलते रहिए,
तो वक्त आपके साथ अपने आप चलने लगेगा!!

अगर कोशिश करने पर भी सफलता नहीं मिलती तो…
अपने तरीके बदलो इरादे नहीं!!

इसे भी पढ़ें : – फुरसत शायरी | Best Fursat shayari in Hindi

•❅──✧❅✦❅✧──❅•

Follow me on Instagram – arvindkrishnarjun [Arvind Krishnarjun]

Note :- दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Suvichar in Hindi for Life DP वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Suvichar in Hindi for Life DP वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया Facebook, Instagram, Snapchat & WhatsApp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे ।

Rate this post

1 thought on “155+ Best सुविचार | Suvichar in Hindi for Life DP”

Leave a Comment