2 Line Love Shayari in Hindi – प्यार एक भावना और रिश्ते का नाम है जो आपको किसी व्यक्ति या चीज से गहरी मोहब्बत और स्नेह की भावना दिलाता है। यह आपको खुशी, संतोष और सहयोग की भावना प्रदान करता है और आपको दूसरे व्यक्ति की खुशियों और दुखों में साझा करने की इच्छा दिलाता है। अगर आप किसी को प्यार का इजहार कम शब्दों में करना चाहते है तो आप सही पोस्ट पर आये है |
हम लेकर आये है आपके लिए एक से बढ़कर एक 2 Line Love Shayari in Hindi जो आपको बेहद पसंद आएगा | यहाँ से आप आसानी से कॉपी कर किसी को भेज सकते है तथा PHOTOS भी डाउनलोड कर सकते है |
यदि आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो इसे फॉलो कर लीजिए | हम आपके मनोभावना को देखते हुए रोज कुछ नया आप सबके बीच प्रस्तुत करते रहते है यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
◦•●◉✿✿◉●•◦
2 Line Love Shayari in Hindi
मोहब्बत बेमिसाल तब होती है ,
जब चाहने वाला बेशुमार इज़्ज़त करे !
चले खूबसूरत गुनाह करले साथ ,
दो पल का सही इश्क बेपनाह कर ले !
छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी !
वो मोहब्बत ही क्या जो
दिल की बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए !
हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश है ,
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनो !
वो दिन कब आएगा जब तुम कहोगे ,
उठो जी चाय पी लो सुबह हो गई !
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है !
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है !!
जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ जाये ,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम !
अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज़ सिमटते गए !
दर्द से बेहाल कलम और ज़ज़्बात पिघलते गए !!
कितनी वाकिफ़ थी वो मेरी मोहब्बत से ,
वो रो देती थी और मैं हार जाता था !
कोई अजनबी ख़ास हो रहा है !
लगता है मोहब्बतें एहसास हो रहा है !!
सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है ,
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं !
सच्चा प्यार है वो जो दिल से करते हैं !
वो दूसरों के लिए ही बेख़ुदी से तरसते हैं !!
तेरे प्यार में खो जाऊं मैं ये मेरी तमन्ना है !
तू मेरी जिन्दगी की वजह है ये मेरा इमाना है !!
तेरी आँखों में छुपा है मेरा सब कुछ ,
तू ही है मेरी दुनिया का सबसे प्यारा सच !
इसे भी पढ़ें : – Best GF Ke Liye Shayari | गर्लफ्रेंड के लिए शायरी
Two line love shayari in hindi
वक़्त के साथ बढ़ता है सच्चा प्यार ,
हमारा दिल तुझसे हर दिन बेहद प्यार करता है !
मुस्कुराहट तुम्हारी होती है ,
और सुकून मुझे मिलता है !
दूरियों से ही एहसास होता है कि
नज्दिकिया कितनी खास होती हैं !
वहाँ मोहब्बत में पन्हा मिले भी तो कैसे
जहाँ मोहब्बत बेपनाह हो !
कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी !
न चुरा तु मेरी नजरों को अपनी निगाहो से !
दिल सम्भलना मुश्किल है तेरी इन अदाओं से !!
तेरे प्यार में खो जाने का मज़ा ही कुछ और है
दुनिया सारी तो सिर्फ एक बसरा है इस दर्द का !
तेरे प्यार में खो जाने का मन करता है ,
वो इश्क़ ही क्या जिसमें मर जाने का मन न करे !
सच्चा प्यार वो होता है जो दर्द में भी मुस्कान देता है ,
वो जख्म नहीं देता जिसका इलाज दर्दमंद हो !
तुम्हारी आँखों में बसा है सच्चा प्यार !
इस दुनिया के गमों से हमें है बेकार !!
सच्चे प्यार में खो जाना ही जिन्दगी है ,
वो प्यार ही क्या जिसमें सच्चाई न हो !
तुझसे मिलकर लगा सच्चा प्यार हो गया ,
तेरी हंसी के बिना अब कुछ भी अधूरा सा लगता है !
जिसे हम सच्चा प्यार कहते हैं वो है एक जज्बात
दिल से निभाना हो तो यही सही मकसद !
तुम्हारी आँखों की मगर ये बात नहीं
तुम्हारी आँखों में मेरा दीदार तो है !
तुझसे बिछड़कर ज़िन्दगी बेमौसम सी लगती है ,
तेरी यादों का इन्तजार दिन-रात करता हूँ !
इसे भी पढ़ें : – Best Dosti Shayari 2 line | दोस्ती शायरी टू लाइन
2 line love shayari in hindi english
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है !
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !!
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो !
न चाँद की चाहत न तारों की फरमाइश !
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश !!
वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है !
अब हम उनसे कैसे कह उनसे इश्क हुआ है !!
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए !
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए !!
यूं तो किसी चीज के मोहताज नहीं हम
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !
कसूर आँखों का नहीं इस दिल का है
इश्क़ में जीने का अलग ही मजा है !
हज़ार बार देखकर भी जी नहीं भरता
हर बार लगता है बस एक बार और देख लूँ !
मैं जहाँ भी देखूँ तू ही तू नजर आयें !
काश मुझे तुमसे ऐसी मोहब्बत हो जायें !!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा !
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !!
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर
न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है !
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं !
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही !
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही !!
कद बढ़ा नहीं करते ऐड़ियां उठाने से !
ऊंचाईया तो मिलती हैं सर झुकाने से !!
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है !
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है !!
इसे भी पढ़ें : – सफर सुहाना शायरी | Best Safar Quotes in Hindi
2 line romantic shayari in hindi
बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म
जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम !
वो साथ थे तो एक लफ़्ज़ ना निकला लबों से
दूर क्या हुए कलम ने क़हर मचा दिया !
प्यार वो नहीं जो हासिल करने के लिए कुछ भी करवा दे !
प्यार वो है जो उसकी खुशी के लिए अपने अरमान छोड़ दे !!
हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है !
तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे !
सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं !
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है !
मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगे
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं लगे !
समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है !
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो !
मरे तो लाखों होंगे तुझपर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ !
न चाँद की चाहत न तारों की फरमाइश !
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश !!
वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है !
अब हम उनसे कैसे कह उनसे इश्क हुआ है !!
ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है !
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है !!
गुस्से की दुकान हो आप !
पर मेरी जान हो आप !!
इसे भी पढ़ें : – Best Life Two Line Hindi Shayari | जिंदगी शायरी दो लाइन
Two line love shayari
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम !
मेरे सुकून का दुसरा नाम हो तुम !!
मोहब्बत बेमिसाल तब होती है
जब चाहने वाला बेशुमार इज़्ज़त करे !
खुद को किसी की अमानत समझ
के भी वफादार रहना भी इश्क़ है !
दूर कर दूं मैं तुम्हारी थकावटे सारी एक
बार तुम मेरी बाहों में आओ तो सही !
तुम मेरे दिल पर हाथ रख कर तो देखो
मैं तुम्हारे हाथ पर दिल ना रख दूं तो कहना !
उसकी हंसी में कुछ ऐसा जादू है !
जो हर वक़्त करता मुझको बेकाबू है !!
फिक्र तो होगी ना तुम्हारी !
इकलौती मोहब्बत हो तुम मेरी !!
थोड़ा-थोड़ा करके बहुत
ज्यादा प्यार हो गया तुमसे !
धड़कन बढ़ ही जाती हैं मेरी
जब तुम करीब आते हो !
आती मेरे कंधे तक नहीं और
धमकी मुंह तोड़ने की देती है मैडम !
सारी दुनिया से मुलाकात एक तरफ !
तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ !!
सौ बात की एक बात मुझे
चाहिए बस तेरा साथ !
काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ !
हजारों की महफ़िल है लाखो मेले है !
जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है !!
वो दिन कब आएगा जब तुम कहोगे
उठो जी चाय पी लो सुबह हो गई !
इसे भी पढ़ें : – Best 2 Line Status in Hindi | दो लाइन स्टेटस
Best two line shayari
जब तक असमान में सितारे रहेंगे !
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे !!
दिन भर की थकान दूर हो जाती है !
जब तुमसे अच्छे से बात हो जाती है !!
तेरे दिल में ठिकाना चाहती हूँ !
मैं कुछ लम्हे बिताना चाहती हूँ !!
कैसे कह दूँ इश्क नहीं है तुमसे
मेरे लिए इश्क का मतलब ही तुम हो !
काश ऐसा मुमकिन होता
में आपको सोचूं और आप सामने आ जाओ !
ये जो मेरे अलावा तुम पर मरते है
वो मर क्यों नहीं जाते !
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है !
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है !!
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर
क्या खबर थी की रग-रग में समां जाओगे तुम !
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही !
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नहीं !!
यूँ तो किसी चीज के मोहताज नही हम
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !
दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी
निगरानी में सारा शहर लग गया !
उसकी आंखे इतनी गहरी थी की
तैरना तो आता था मगर डूब जाना अच्छा लगा !
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा !
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !!
शायद इश्क अब उतर रहा है सर से
मुझे अलफाज नहीं मिलते शायरी के लिए !
सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है
बातें तो सब करते हैं देखा किसी ने नहीं !
इसे भी पढ़ें : – Sukoon Shayari in Hindi | सुकून शायरी हिन्दी में
Two line shayari in hindi
बड़ी बड़ी दुनिया छोटे छोटे रास्ते !
बस हम जी रहे हैं सिर्फ तेरे वास्ते !!
मरे तो लाखों होंगे तुझपर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ !
किसी ने पूछा इश्क हुआ था क्या
हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी है !
आपके सिवा अब इस आंखों को
कोई और जचता नहीं !
भूल जाता हूँ मैं मंजिल का पता
जब घर से तुझे याद करके निकलता हूँ !
सुबह सुबह हर पहर ये काम रह गया !
इस ज़ुबान पे तेरा नाम रह गया !!
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ !
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ !!
बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है !
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है !!
तुमसे मिले है जबसे जी चाहता है
की अब बिछड़ जाये सबसे !
दुनिया को हर वक्त खुशी चाहिए !
लेकिन मुझे हर खुशी में सिर्फ एक तू चाहिए !!
छुपा लो मुझे अपने साँसों के दरमियाँ
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी !
आज दिल कर रहा था बच्चों की तरह रूठ ही जाऊँ
पर फिर सोचा उम्र का तकाजा है मनायेगा कौन !
आँखों से आँखे मिला मदहोश हो गये !
हम हमारे न रह कर उसी के हो गये !!
आज दिल कर रहा था बच्चों की तरह रूठ ही जाऊँ
पर फिर सोचा उम्र का तकाजा है मनायेगा कौन !!
थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी जरुरत हो !
इसे भी पढ़ें : – बारिश शायरी | Best Barish Shayari 2 Line
Two line shayari in hindi on life
दो लाइन वाली लव शायरी
हमें आदत नहीं थी हर किसी पे
फ़िदा होने की तुम में बात ही कुछ
ऐसी थी खुद को संभाल ना पाए …!!
इजाजत हो तो कह दूँ इस
धड़कते हुए दिल का अफसाना !
कहां हैं आप हुजूर जिस पर ये दिल दीवाना !!
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
अधूरा लगता है वो दिन जिस
दिन तुमसे बात नहीं होती !
दो लाइन शायरी लव
मेरा दिल चोरी हो गया है
मुझे शक है तुम पर !
जागना भी कबूल है
तेरी यादो में रात भर
तेरे एहसासों में जो मज़ा है
वो नींद में कहा…
ये हमारी मोहब्बत है
या कुछ और ये तो पता नही
लेकिन जो तुमसे है
वो किसी और से नही !!
सच्चा प्यार वो होता है ,
जिसमें दोनों का दिल एक हो !
बिना कुछ कहे ही समझ जाए ,
वो आवाज़ वो बातें वो दिन-रात हो !!
जब से तुझसे मिला हूँ ,
तब से तुझसे ही प्यार है !
ये दिल तेरे लिए बेकरार है !!
सच्चा प्यार वक्त के साथ नहीं बदलता
वो हमेशा सच्चा ही रहता है
बिना किसी शर्त के…!!
दिल की दहलीज़ पर तेरा इंतजार है ,
एक सच्चा प्यार है…!
यही हमारा पैगाम है ….!!
सच्चा प्यार वो होता है
जिसमें कोई शर्त नहीं होती
सिर्फ दिल से दिल का रिश्ता होता है
वो बिना कहे समझ जाता है !
तेरी आँखों में बसा है सच्चा प्यार
यह प्यार तेरी मुस्कान में छुपा है
यही हमारी कहानी है !
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना !
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो ,
बस हल्का सा इशारा करना !!
ये हमारी मोहब्बत है
या कुछ और ये तो पता नही !
लेकिन जो तुमसे है
वो किसी और से नही !!
जब किसी की रूह में उतर जाता है
मोहब्बत का समंदर !
तब लोग जिन्दा तो होते हैं
लेकिन किसी और के अंदर !!
इसे भी पढ़ें : – Love Couple Shayari in Hindi | लव कपल शायरी हिंदी में
Short love shayari in hindi
बचाओ लाख दिल को
लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है !
निगाहे तो आखिर निगाहे हैं
ये शरारत हो ही जाती है !!
बहुत अच्छा लगता है तुझे सताना !
और फिर प्यार से तुझे मनाना !!
अपना ख्याल रखा करो
बेशक साँस तुम्हारी है पर
जान तोह हमारी है !
जान बस्ती है आप में
मोहब्बत तो बहोत छोटी बात है !
कल तक सिर्फ एक अजनबी थे
तुम आज दिल की एक एक
धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी !
भीड़ में या तन्हाई में में साथ
रहूं सदा तेरी परछाई में !!
आप आँखों से दूर दिल के करीब थे !
हम आपके और आप हमारे नसीब थे !!
जब मोहब्बत बेहिसाब है तो हिसाब क्या दूँ !
और जो खुद गुलाब है उसे गुलाब क्या दूँ !!
काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ !
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए !!
मुझे नहीं है किसी महंगे तोहफे का इंतजार
बस मेरे जन्मदिन पर पहली बधाई तुम देना !
मैंने हर बार नयी आंख से देखा तुझको ,
मुझको हर बार नया इश्क हुआ है तुझसे !
कभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को !
दुनिया की हर खुसी मिले मेरी जान को !!
क्या हसीन इत्तेफाक है उनकी गली में
हम एक काम से गए थे पर हर काम से गए !
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है !
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !!
कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी !
इसे भी पढ़ें : – Best Dream Quotes In Hindi | ड्रीम कोट्स हिंदी में
Love short shayari
तलब ये के तुम मिल जाओ
हसरत ये के उम्र भर के लिए !
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे !
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे !!
लफ़्ज़ों के इत्तेफ़ाक़ में यूँ बदलाव करके देख !
तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख !!
वो रूठ के बोले की तुम्हे सब शिकायते मुझसे है !
मैंने मनाया और कहा की मुझे सब उम्मीदे तुमसे है !!
हम तो बरगद के पेड कि तरह है !
जहा दिल लग जाये वहां सदियों खड़े रहते है !!
इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के !
अब तक रुका हुआ हूँ वही रात रोक के !!
जरूरत नहीं फिक्र हो तुम !
कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम !!
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है !
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !!
तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना
मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है !
इंसान दो जगह हमेशा हार जाता है
एक अपने प्यार से दूसरे अपने परिवार से !!
होंठो पर हंसी आंखों में नमी है !
हर सांस कहती है बस तेरी कमी है !!
कितना सुकून मिलता है जब कोई
आपसे कहता है में हमेशा तुम्हारा हूँ !
तुम क्या जानो हाल हमारा !
एक तो शहर बंद उपर से खयाल तुम्हारा !!
हर दिन तेरा दीदार हो !
फिर चाहे दुःख हज़ार हो !!
ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है
देखता सबको है पर ढूंढ़ता सिर्फ तुमको है !!
इसे भी पढ़ें : – Best Beach Quotes in Hindi | बेस्ट बीच कोट्स हिंदी में
2 line love poetry in hindi
जरा सा हक़ जाताना तुम भी सिख लो !
अगर इश्क़ है तो बताना सिख लो !!
सोने से पहले मेरी आखिरी सोच हो तुम !
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम !!
तुझे देखकर ही मेरे दिल को चैन आता है !
मेरे इस दिल को तेरा सूरत ही भाता है !!
अब मुझे भला दुनिया से क्या मतलब
मेरी दुनिया तो अब तुझ में समा गई है !
याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है !
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी !
मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला !
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला !!
मिल नहीं पाता तो क्या हुआ
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं !
मुझे बस तू चाहिये ,
ये मत पूछ क्यों चाहिए !
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं !
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं !!
तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है !
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है !!
ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है
बस अब आप आइये आपकी
ही जरूरत है !!
इसे भी पढ़ें : – Best Shadi Mubarak Shayari | शादी मुबारक शायरी
◦•●◉✿✿◉●•◦
Follow me on Instagram – arvindkrishnarjun
Note :- दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा 2 Line Love Shayari in Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको 2 Line Love Shayari in Hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया Facebook, Instagram, Snapchat & WhatsApp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे ।